गोरखपुरः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बीच अस्पताल की बदहाली की तस्वीरें भी खूब सामने आ रही है. जिले के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 वार्ड में भरे पानी ने प्रदेश सरकार की खूब किरकिरी की. इसके बाद बरेली के कोविड-19 वार्ड की छत से गिरते पानी के वीडियो ने भी बदहाली की सच्चाई को लोगों के सामने ला दिया. वहीं अब जिले के रेलवे अस्पताल के कोविड-19 वार्ड का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें छत से बारिश का पानी बेड पर टपकता दिख रहा है.
गोरखपुर के रेलवे अस्पताल के कोविड-19 वार्ड का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को वार्ड में भर्ती किसी मरीज ने बनाया है. मरीज खुद ही बता रहा है कि यह गोरखपुर के रेलवे अस्पताल के कोविड-19 वार्ड का वीडियो है. बदहाली की ये तस्वीरें देखकर आप खुद ही समझ सकते हैं कि जिस तरह मरीज के बेडों पर पानी टपक रहा है, उस हाल में उनका इलाज किस तरह से हो रहा है.
ये भी पढ़ें: गोरखपुर में बनेगा देश का पहला 'किंग वल्चर' संरक्षण-प्रजनन केंद्र
इस सम्बन्ध में पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि लीकेज की शिकायत चार दिन पहले मिली थी. ये वीडियो आपके माध्यम से प्राप्त हुआ है. 16 और 17 जुलाई को इसे दुरुस्त कराया गया है. इसके बाद से कोई लीकेज की शिकायत नहीं मिली है.
-
यूपी के सीएम के गृह क्षेत्र के मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड की हालत देखकर आपको पता लग जाएगा कि यूपी सरकार के झूठे प्रचार से जमीनी हकीकत कितनी जुदा है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड में नाले का पानी भरा है। मरीज परेशान हैं और पानी निकालने की कोई व्यवस्था नहीं है।..1/2 pic.twitter.com/51Cwg2SRLM
">यूपी के सीएम के गृह क्षेत्र के मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड की हालत देखकर आपको पता लग जाएगा कि यूपी सरकार के झूठे प्रचार से जमीनी हकीकत कितनी जुदा है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 15, 2020
मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड में नाले का पानी भरा है। मरीज परेशान हैं और पानी निकालने की कोई व्यवस्था नहीं है।..1/2 pic.twitter.com/51Cwg2SRLMयूपी के सीएम के गृह क्षेत्र के मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड की हालत देखकर आपको पता लग जाएगा कि यूपी सरकार के झूठे प्रचार से जमीनी हकीकत कितनी जुदा है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 15, 2020
मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड में नाले का पानी भरा है। मरीज परेशान हैं और पानी निकालने की कोई व्यवस्था नहीं है।..1/2 pic.twitter.com/51Cwg2SRLM
बता दें कि इससे पहले भी गोरखपुर जिले में कोरोना वार्ड का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कोविड-19 वार्ड में गंदे नाले का पानी भरा हुआ दिखाई दिया था. कांग्रेस पार्टी की महासचिव व पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी ने इस वीडियो को ट्वीट कर सरकारी दावों की हकीकत पर सवालिया निशान खड़ा किया था.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ' यूपी के सीएम के गृह क्षेत्र के मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड की हालत देखकर आपको पता लग जाएगा कि यूपी सरकार के झूठे प्रचार से जमीनी हकीकत कितनी जुदा है. मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड में नाले का पानी भरा है. मरीज परेशान हैं और पानी निकालने की कोई व्यवस्था नहीं है. आज गोरखपुर से ही कोरोना संक्रमित मरीज के शव ले जाने के लिए 16 घंटे तक एम्बुलेंस न भेजे जाने की भी खबर भी आई थी.'