गोरखपुर: जिले में एक बार फिर पुलिस की बर्रबरता की तस्वीर सामने आई है. मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र के आजाद चौकी का है. जहां जमीन के विवाद में थाने पहुंची महिला के साथ पुलिस पर मारपीट का आरोप लगा है.
पीड़ित के अनुसार रामगढ़ थाना क्षेत्र के आजाद चौकी क्षेत्र में जमीन को लेकर हजारीलाल और हरिहरन में विवाद चल रहा था. विवाद की सूचना मिलने पर चौकी पुलिस हजारीलाल के समर्थन में यहां पहुंची. पीड़ित पक्ष के साथ मारपीट करते हुए जबरन चौकी ले जाने की कोशिश करने लगी. जब परिवार के लोगों ने इसका विरोध किया तो परिवार के युवकों को पीटने लगी तभी अपने बेटे को पिटता देख महिला बीच-बचाव करने पहुंच गई. लेकिन पुलिस की बर्बरता यहीं नहीं रूकी उन्होंने महिला के साथ भी जमकर मारपीट की. पुलिस की यह करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
पीड़ित महिला ने एसएसपी को इस घटना की जानकारी दी लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस घटना की शिकायत गोरखपुर एसएसपी से करने के बाद भी पुलिस ने आरोपी पुलिस के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया. उन्होंने इसे दबिश के दौरान इस तरह की बात होना रूटीन बताया है.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: कोरोना संकट से सरकार चिंतित, सीएम योगी ने बुलाई बैठक