ETV Bharat / state

गोरखपुर में बनेगी प्रदेश की पहली मॉडल पुलिस लाइन, सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से लिया जायजा - Gorakhpur CM Yogi

गोरखपुर में आधुनिक पुलिस लाइन (Model Police Line in Gorakhpur) बनाने के लिए 75 एकड़ में 600 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा. जिसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों द्वारा तैयार किए गए प्रजेंटेशन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देखा.

का प्रजेंटेशन सीएम योगी आदित्यनाथ
का प्रजेंटेशन सीएम योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 10:02 PM IST

गोरखपुर: महानगर में आधुनिक पुलिस लाइन बनाने का रास्ता साफ हो गया है. इस मॉडल का प्रजेंटेशन सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देखा. सीएम ने अधिकारियों से कहा कि गोरखपुर पुलिस लाइन को आधुनिक बनाने के लिए कार्य योजना तैयार करें. जिससे प्रदेश का पहला आधुनिक पुलिस लाइन शहर में बनाया जा सके.

गोरखपुर पुलिस लाइन में पुलिस विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के बैठने और सभा कक्ष की अटैच व्यवस्था रहेगी. इसके बगल में ही परेड ग्राउंड बनेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आधुनिक परेड ग्राउंड लगभग 75 एकड़ में 600 करोड़ की लागत से बनेगा. आधुनिक सुविधा से युक्त नई पुलिस लाइन में सीबीसीआइडी, साइबर सेल, एलआइयू, एंटी करप्शन के कार्यालय होंगे. जीडीए या किसी अन्य कार्रदाई संस्था द्वारा नए पुलिस लाइन का निर्माण कराया जाएगा. यह प्रदेश की पहली मॉडल पुलिस लाइन होगी. शहर के पाश इलाके में स्थित गोरखपुर पुलिस लाइन का अधिकांश भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं. जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से बरसात में पानी भरा रहता है. जिसकी वजह से सरकारी आवास में रहने वाले पुलिसकर्मियों को परेशानी झेलनी पड़ती है.


बता दें कि पुराने मानक पर बने होने की वजह से आवास की संख्या भी कम है. इससे निजात पाने के लिए एडीजी जोन अखिल कुमार के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने पुलिस कर्मचारियों के लिए आधुनिक पुलिस लाइन बनाने के लिए कार्य योजना एसपी लाइन डॉक्टर महेंद्र पाल सिंह से बनवाना शुरू कर दिया था. यहां सभी मूलभूत सुविधाएं आधुनिक पुलिस लाइन में मौजूद रहेंगी. गोरखपुर पुलिस का कोई गेस्ट हाउस नहीं है. यहां बाहर से आने वाले अधिकारियों को पीएसी गेस्ट हाउस या होटल में ठहराया जाता है. मॉडल पुलिस लाइन में गेस्ट हाउस के साथ ही ट्रांजिट हास्टल, पुलिस लाइन में रहने वाले परिवार के बच्चों के लिए खेल मैदान, पार्किग होगा. बगल में ही परेड ग्राउंड मौजूद रहेगा.

सोमवार को मुख्यमंत्री की आयुक्त सभागार में हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में आयुक्त रवि कुमार एनजी, एडीजी जोन अखिल कुमार, आईजी रेंज गोरखपुर परीक्षेत्र जे रविंदर गौड, जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर, अपर आयुक्त अजय कांत सैनी मौजूद रहे.


यह भी पढ़ें- यूपी के जिला अस्पताल, सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेड बढ़ाने की प्रक्रिया तेज

गोरखपुर: महानगर में आधुनिक पुलिस लाइन बनाने का रास्ता साफ हो गया है. इस मॉडल का प्रजेंटेशन सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देखा. सीएम ने अधिकारियों से कहा कि गोरखपुर पुलिस लाइन को आधुनिक बनाने के लिए कार्य योजना तैयार करें. जिससे प्रदेश का पहला आधुनिक पुलिस लाइन शहर में बनाया जा सके.

गोरखपुर पुलिस लाइन में पुलिस विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के बैठने और सभा कक्ष की अटैच व्यवस्था रहेगी. इसके बगल में ही परेड ग्राउंड बनेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आधुनिक परेड ग्राउंड लगभग 75 एकड़ में 600 करोड़ की लागत से बनेगा. आधुनिक सुविधा से युक्त नई पुलिस लाइन में सीबीसीआइडी, साइबर सेल, एलआइयू, एंटी करप्शन के कार्यालय होंगे. जीडीए या किसी अन्य कार्रदाई संस्था द्वारा नए पुलिस लाइन का निर्माण कराया जाएगा. यह प्रदेश की पहली मॉडल पुलिस लाइन होगी. शहर के पाश इलाके में स्थित गोरखपुर पुलिस लाइन का अधिकांश भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं. जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से बरसात में पानी भरा रहता है. जिसकी वजह से सरकारी आवास में रहने वाले पुलिसकर्मियों को परेशानी झेलनी पड़ती है.


बता दें कि पुराने मानक पर बने होने की वजह से आवास की संख्या भी कम है. इससे निजात पाने के लिए एडीजी जोन अखिल कुमार के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने पुलिस कर्मचारियों के लिए आधुनिक पुलिस लाइन बनाने के लिए कार्य योजना एसपी लाइन डॉक्टर महेंद्र पाल सिंह से बनवाना शुरू कर दिया था. यहां सभी मूलभूत सुविधाएं आधुनिक पुलिस लाइन में मौजूद रहेंगी. गोरखपुर पुलिस का कोई गेस्ट हाउस नहीं है. यहां बाहर से आने वाले अधिकारियों को पीएसी गेस्ट हाउस या होटल में ठहराया जाता है. मॉडल पुलिस लाइन में गेस्ट हाउस के साथ ही ट्रांजिट हास्टल, पुलिस लाइन में रहने वाले परिवार के बच्चों के लिए खेल मैदान, पार्किग होगा. बगल में ही परेड ग्राउंड मौजूद रहेगा.

सोमवार को मुख्यमंत्री की आयुक्त सभागार में हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में आयुक्त रवि कुमार एनजी, एडीजी जोन अखिल कुमार, आईजी रेंज गोरखपुर परीक्षेत्र जे रविंदर गौड, जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर, अपर आयुक्त अजय कांत सैनी मौजूद रहे.


यह भी पढ़ें- यूपी के जिला अस्पताल, सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेड बढ़ाने की प्रक्रिया तेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.