गोरखपुर: प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 21 और 22 अगस्त को गोरखपुर दौरे पर होंगी. इस दौरान वह संतकबीर नगर की निर्वाण स्थली 'मगहर' जाकर कबीर की समाधि पर माथा टेकेंगी. वहीं 22 अगस्त को वह मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी. आनंदीबेन पटेल का राज्यपाल के रूप में यह पूर्वांचल का पहला दौरा होगा.
दीक्षांत समारोह के दौरान राज्यपाल करीब 1000 विद्यार्थियों को दीक्षोपदेश और उपाधि देंगी. परीक्षा में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक से भी वह सम्मानित करेंगी. यही नहीं आनंदीबेन पटेल अपने इस कार्यक्रम के दौरान कुछ ऐसे विद्यार्थियों को भी सम्मानित करने का कार्यक्रम बनाया है, जो विभिन्न क्षेत्रों में उपयोगिता हासिल किए हो.
आयोजन को भव्य बनाने की चल रही तैयारी
दीक्षांत समारोह के आयोजन को भव्य बनाने की तैयारी चल रही है और यह विश्वविद्यालय का चौथा दीक्षांत समारोह है. इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर केजी उपाध्याय को समारोह की तैयारियों की देखरेख के लिए समन्वयक बनाया गया है. इसके सफल संचालन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने अलग-अलग आचार्यों की देखरेख में कई समितियां गठित कर दी है, जिससे कार्यक्रम की सफलता में कहीं कोई कमी न रह जाए.
मगहर में कबीर की समाधि स्थल पर टेकेंगी माथा
वहीं दीक्षांत समारोह से एक दिन पहले ही राज्यपाल के शहर में होने से रही सही कमियां भी दूर कर लेने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन एड़ी चोटी लगा देगा, क्योंकि महामहिम को इस दिन संतकबीर नगर जिले के मगहर में कबीर की समाधि स्थल पर जाकर माथा टेकना है. वह गोरखनाथ मंदिर भी जा सकती हैं लेकिन अभी इसका कार्यक्रम तय नहीं है.
राज्यपाल महोदया का पूरा कार्यक्रम सफल होगा, क्योंकि उन्होंने ही समय की बाध्यता को खत्म किया है. ये कार्यक्रम अच्छा होगा, जिससे प्रदेश में अच्छा संदेश जाय.
-श्री निवास सिंह, कुलपति, एमएमयूटी, गोरखपुर