ETV Bharat / state

एनकाउंटर में मारे गए विनोद उपाध्याय के परिजनों से मिले कांग्रेस के यूपी प्रभारी, बोले-योगी सरकार बनी हत्यारी

गोरखपुर में यूपी एसटीएफ एनकाउंटर में मारे गए ( Vinod Upadhyay killed in encounter) विनोद उपाध्याय के परिजनों से मिलने कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए योगी सरकार को हत्यारी सरकार बताया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 16, 2024, 6:40 PM IST

कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय ने दी जानकारी


गोरखपुर: सुलतानपुर में 5 जनवरी को यूपी एसटीएफ के साथ एनकाउंटर में मारे गए माफिया विनोद उपाध्याय के परिवार से मिलने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय और प्रदेश अध्यक्ष मंगलवार को उसके घर पहुंचे. उन्होंने विनोद की पत्नी और बच्चों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना और अपनी संवेदनाएं व्यक्ति की. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ने कहा कि विनोद की हत्या हुई है.

सरकार का न्यायालय पर भरोसा नहींः कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ेगी. सरकार का न्यायालय पर भरोसा नहीं है. अपराधियों के मामले में कानूनी कार्रवाई के बजाय हत्या की जा रही है. निर्दोष के घर पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. विपक्ष के नेताओं के घर सीबीआई और ईडी के छापे मारे जा रहे हैं. जाति धर्म और वर्ग देखकर सरकार बुलडोजर चलाने का काम कर रही है.

इसे भी पढ़े-कांग्रेस ने विनोद उपाध्याय के एनकाउंटर को बताया हत्या और बीएचयू प्रकरण को शर्मनाक

बेटी बोली, बुलडोजर का सताता रहता है डरः इस बीच विनोद उपाध्याय की 5 साल की मासूम बेटी ने अपने पिता की मौत पर कांग्रेस नेताओं से बहुत ही मार्मिक अंदाज में बात की. जिसे देखकर आसपास मौजूद सभी लोग भावुक हो गए. 5 साल की मासूम ने कहा कि उसके पिता की हत्या कर दी गई. उसका पूरा परिवार डरा और सहमा है. उन्हें हर वक्त डर लगा रहता है कि कब बुलडोजर उनके मकान को गिराने पहुंच जाए. प्रदेश प्रभारी ने कहा कि योगी सरकार हत्यारी सरकार हो गई है. एनकाउंटर में भी भेदभाव और जाति आधारित कार्रवाई की जा रही है.

दरअसल, विनोद उपाध्याय शातिर किस्म का अपराधी था. जमीनों पर कब्जा करना, फिरौती की रकम लेना, हत्या के प्रयास और हत्या जैसे कई मामलों में उस पर कुल 34 मुकदमे दर्ज थे. वह प्रदेश के टॉप 61 अपराधियों में शामिल था. बीते दिनों गोरखपुर जिला प्रशासन ने उसके मकान पर बुलडोजर भी चलाया था. विनोद का भाई संजय उपाध्याय भी इन दिनों जेल में बंद है. विनोद बहुत कम उम्र से ही अपराध और जरायम की दुनिया में कूद पड़ा था. पिछले दो दशकों में उसने जरायम से अकूत संपत्ति इकट्ठा की. जरायम से बनाई गई प्रॉपर्टी को पुलिस ने कुर्क कर जब्ती की कार्रवाई भी की थी. वह काफी दिनों से फरार चल रहा था. पुलिस और एसटीएफ को उसकी सरगर्मी से तलाश थी. 5 जनवरी को सुल्तानपुर में एसटीएफ ने जब उसे घेरा तो उसने एसटीएफ पर फायर झोंक दिया. एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई में उसे दो गोलियां लगी और वह मौके पर ही ढेर हो गया.

यह भी पढ़े-श्रीप्रकाश शुक्ला जैसा आतंक फैलाना चाहता था गैंगस्टर विनोद, पढ़ें कैसे बना शातिर अपराधी

कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय ने दी जानकारी


गोरखपुर: सुलतानपुर में 5 जनवरी को यूपी एसटीएफ के साथ एनकाउंटर में मारे गए माफिया विनोद उपाध्याय के परिवार से मिलने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय और प्रदेश अध्यक्ष मंगलवार को उसके घर पहुंचे. उन्होंने विनोद की पत्नी और बच्चों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना और अपनी संवेदनाएं व्यक्ति की. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ने कहा कि विनोद की हत्या हुई है.

सरकार का न्यायालय पर भरोसा नहींः कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ेगी. सरकार का न्यायालय पर भरोसा नहीं है. अपराधियों के मामले में कानूनी कार्रवाई के बजाय हत्या की जा रही है. निर्दोष के घर पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. विपक्ष के नेताओं के घर सीबीआई और ईडी के छापे मारे जा रहे हैं. जाति धर्म और वर्ग देखकर सरकार बुलडोजर चलाने का काम कर रही है.

इसे भी पढ़े-कांग्रेस ने विनोद उपाध्याय के एनकाउंटर को बताया हत्या और बीएचयू प्रकरण को शर्मनाक

बेटी बोली, बुलडोजर का सताता रहता है डरः इस बीच विनोद उपाध्याय की 5 साल की मासूम बेटी ने अपने पिता की मौत पर कांग्रेस नेताओं से बहुत ही मार्मिक अंदाज में बात की. जिसे देखकर आसपास मौजूद सभी लोग भावुक हो गए. 5 साल की मासूम ने कहा कि उसके पिता की हत्या कर दी गई. उसका पूरा परिवार डरा और सहमा है. उन्हें हर वक्त डर लगा रहता है कि कब बुलडोजर उनके मकान को गिराने पहुंच जाए. प्रदेश प्रभारी ने कहा कि योगी सरकार हत्यारी सरकार हो गई है. एनकाउंटर में भी भेदभाव और जाति आधारित कार्रवाई की जा रही है.

दरअसल, विनोद उपाध्याय शातिर किस्म का अपराधी था. जमीनों पर कब्जा करना, फिरौती की रकम लेना, हत्या के प्रयास और हत्या जैसे कई मामलों में उस पर कुल 34 मुकदमे दर्ज थे. वह प्रदेश के टॉप 61 अपराधियों में शामिल था. बीते दिनों गोरखपुर जिला प्रशासन ने उसके मकान पर बुलडोजर भी चलाया था. विनोद का भाई संजय उपाध्याय भी इन दिनों जेल में बंद है. विनोद बहुत कम उम्र से ही अपराध और जरायम की दुनिया में कूद पड़ा था. पिछले दो दशकों में उसने जरायम से अकूत संपत्ति इकट्ठा की. जरायम से बनाई गई प्रॉपर्टी को पुलिस ने कुर्क कर जब्ती की कार्रवाई भी की थी. वह काफी दिनों से फरार चल रहा था. पुलिस और एसटीएफ को उसकी सरगर्मी से तलाश थी. 5 जनवरी को सुल्तानपुर में एसटीएफ ने जब उसे घेरा तो उसने एसटीएफ पर फायर झोंक दिया. एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई में उसे दो गोलियां लगी और वह मौके पर ही ढेर हो गया.

यह भी पढ़े-श्रीप्रकाश शुक्ला जैसा आतंक फैलाना चाहता था गैंगस्टर विनोद, पढ़ें कैसे बना शातिर अपराधी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.