गोरखपुरः जिले के झंगहा इलाके में 18 दिन से लापता दो किशोरों शव मंगलवार को एक गड्ढे में बरामद हुआ है. पुलिस ने दोनों के शव को गड्ढे से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों का हाथ बंधा था और सिर में चोट के निशान थे. घटनास्थल का गोरखपुर के डीआईजी रविंद्र और एसएसपी डॉ. विपिन टाडा ने निरीक्षण किया है.
इसे भी पढ़ें-पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंकागांव चर्चा है कि मामला आशनाई से जुड़ा है. दोनों युवक एक लड़की से प्यार करते थे और उसी से मिलने गए थे. दोनो का शव गांव के बाहर 500 मीटर दूर मिला है. गणेश 11वीं का तो आकाश 10वीं में पढ़ता था. मौत के बाद दोनों के परिजन दुश्मनी से इनकार कर रहे हैं. शव मिलने से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि 7 जनवरी से दोनों किशोर लापता थे. मंगलवार को दोनों का शव गाड़ा हुआ मिला है. दोनों की हत्या की गई है, जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.