गोरखपुर: जिले के गोरखनाथ थाना क्षेत्र में एक युवती ने दो सिपाहियों पर अगवा कर गैंगरेप का आरोप लगाया है. युवती अपनी बहन के घर से रात में मां के घर आने के लिए निकली थी. वहीं रास्ते में दो सिपाहियों ने उसे अगवा उसके साथ गैंगरेप किया. पीड़ित युवती बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर अपना गुजारा करती है.
बताया जा रहा है कि शाम को युवती अपनी मां के साथ गोरखनाथ हॉस्पिटल में दिखाने गई थी. वहां से गोरखनाथ थाना क्षेत्र के नयागांव स्थित अपनी बड़ी बहन के घर चली गई. रात में नौ बजे के करीब मां-बेटी पैदल ही घर के लिए लौट रही थीं. बेटी आगे चल रही थी और उसकी मां पीछे आ रही थी. गोरखनाथ इलाके में एक बाइक पर सवार दो पुलिस वालों ने उसे रोका और धमकाते हुए जबरदस्ती अपने साथ ले गए, जहां दोनों पुलिसकर्मी ने उस युवती के साथ गैंगरेप किया.
पीड़िता की मां का कहना है कि वह अपनी बेटी को साथ लेकर अपनी बड़ी बेटी के घर गई थी. वहां से रात के समय वापस लौट रही थी, सवारी न मिलने पर उसकी बेटी ने कहा कि आगे जाकर टेम्पो पकड़ते हैं. इसके बाद उसे दो पुलिस वाले बाइक पर बीच में बैठकर लेकर चले गए. बहुत खोजने पर भी मेरी बेटी नहीं मिली. इसके बाद जब वह घर वापस आई तो अपने साथ हुई घटना के बारे में उसने बताया.
एक युवती द्वारा दो पुलिस वालों पर गैंगरेप का आरोप लगाया गया है, जिसकी जांच की जा रही है. इस सम्बंध में गोरखनाथ थाने पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच की जा रही है
-डॉ. कौस्तुभ, एसपी सिटी