गोरखपुर: जिले में बीते दिनों दो होमगार्ड के जवान गोरखनाथ मंदिर से देर रात ड्यूटी कर बाइक से बगैर हेलमेट के लौट रहे थे. उसी दौरान होमगार्डों को कार सवार नशे में धुत पांच युवकों ने गाली-गलौच की, जिसका वीडियो बनाकर युवकों ने वायरल कर दिया. पुलिस ने वीडियो वायरल करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बाकी तीन युवकों की तलाश कर रही है.
ड्यूटी कर घर लौट रहे थे दोनों होमगार्ड
इस संबंध में सीओ क्राइम प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि होमगार्ड के दो जवान गोरखपुर के गोरखनाथ इलाके के गोरखनाथ मंदिर से सात-आठ सितंबर की रात 12:00 बजे के आसपास ड्यूटी करके लौट रहे थे. उन्होंने हेलमेट नहीं लगाया हुआ था, होमगार्ड के 2 जवानों को धर्मशाला से रेलवे स्टेशन रोड के बीच में पेट्रोल पंप के पास काले रंग की लग्जरी कार सवार नशे में धुत पांच युवकों ने अपशब्द कहते हुए रोक लिया और खुद को पत्रकार बताते हुए हेलमेट नहीं पहनने पर अपशब्द कहे. वहीं एक राजनीतिक पार्टी के जिंदाबाद रहने का नारा लगाने के लिए भी कहते हुए वीडियो बनाने लगे. इस घटना में होमगार्डों ने उनका विरोध करने की कोशिश की, लेकिन युवकों द्वारा उन्हें डराने धमकाने की कोशिश की गई.
युवकों ने वीडियो बनाकर किया था वायरल
वहीं कार सवार युवकों द्वारा बनाए गए वीडियो को वायरल कर दिया गया. उसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों के संज्ञान में यह मामला आया. दोनों होमगार्डों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 441, 353, 504, 506, 469, 7 सीएलए और 66 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया. गोरखपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के जरिए युवकों की तलाश में जुट गई. 12 दिन बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के माध्यम से कार सवार दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
वहीं सीओ क्राइम प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि सरकार पुलिस और पत्रकारों की छवि धूमिल करने के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया और उनकी तलाश में जुट गई. पुलिस को सूचना मिली कि घटना में शामिल दो बदमाश राम नगर चौराहे के पास मौजूद हैं. पुलिस ने घेराबंदी कर काले रंग की डस्टर कार सवार दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में पकड़े गए दोनों युवकों ने अपना अपराध स्वीकार किया है, आरोपियों की पहचान गोरखनाथ थाना क्षेत्र के मिर्जापुर पचपेड़वा के रहने वाले रवि सोनकर और तनय श्रीवास्तव के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी पूर्व में भी पास्को एक्ट का आरोपी रहा है. मुख्य आरोपी श्याम साहनी उर्फ छोटू, आशीष साहनी उर्फ गौतम और अफजल उर्फ कक्कू के साथ शराब पीकर नशे की हालत में वो लोग स्टेशन की तरफ जा रहे थे तभी उन्हें दो होमगार्ड के जवान बिना हेलमेट लगाए हुए जाते दिखाई दिए, जिस पर उन्होंने होमगार्डों को अपशब्द कहते हुए उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था. इस वीडियो में श्याम साहनी और आशीष साहनी होमगार्डों को गाली देते हुए अपने आपको प्रेस वाला बताते हुए, एक राजनीतिक पार्टी का नारा लगवाने लगे.