गोरखपुर: जिले के गुलरिहा थाना क्षेत्र के मंगलपुर स्थित ईंट-भट्ठे पर शुक्रवार की सुबह दीवार ढहने से दो बच्चे दफन हो गए. बच्चों के गायब होने पर जब सुबह 11 बजे उनके मां- बाप ने खोजबीन शुरू की तब घटना का पता चला. ईंट-भट्ठों पर रांची- झारखंड के सैकड़ों मजदूर अपने परिवार समेत काम करते हैं.
ईंट भट्ठे की दीवार ढहने से बच्चों की मौत
मंगलपुर के साईं ईंट भट्टे पर झारखंड के बरगांव के विरसा उरांव का परिवार काम करता है. परिवार के 3 वर्षीय हरीश और 2 वर्षीय सुजीत दोनों बच्चे खेल रहे थे. तभी अचानक भट्ठे की दीवार ढह गई. हादसे में दोनों बच्चों की दबने से मौत हो गई. लोगों का कहना है कि ईंट भट्ठा सरहरी स्टेट के राय अनूप प्रसाद का है.
घटना की सूचना पर सरहरी चौकी प्रभारी धनंजय राय, राजस्व कर्मचारी मौके पर गए. वहीं एसपी नॉर्थ अरविंद पांडेय ने बताया कि मामले में दो बच्चों की मौत की सूचना मिली है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:- गोरखपुरः प्रेम प्रसंग के चक्कर में भाई ने ही की थी भाई की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा