गोरखपुरः जिले के पिपराइच इलाके के नैयापार में करमहां टोले के पास बीती रात आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई और उनकी मां बिजली की चपेट में आने से झुलस कर घायल हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. वहीं झुलसी मां का इलाज मेडिकल काॅलेज में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार जनपद पिपराइच थाना क्षेत्र के चिलविलवां साहु टोला निवासी स्व. छोटू प्रजापति के दो पुत्र रामदयाल (38) और रामसकल (34) अपने मां बासमती देवी (60) के साथ बगल के गांव नैयापार के करमहां टोले पर एक बाबा की झोपड़ी पर झाड़ फूंक कराने के लिए गए थे. वहां पहुंचने के बाद आंधी और बारिश के साथ बिजली कड़कने लगी. इस दौरान जैसे ही दोनों भाई झोपड़ी के बाहर आए कड़कड़ाती बिजली उन पर गिर गई. वहीं थोड़ी दूर पर बैठी उनकी मां बिजली गिरने से झुलस गई.
बिजली गिरने से मौके पर ही दोनों भाइयों की मौत हो गई और बाबा वहां से भाग गया. किसी तरह से उनकी मां एक परिचित पुरोहित चंद्रभान के पास जाकर सारी बात बताई. उसके बाद वह कई लोगों के साथ मौके पर पहुंचा, तो दोनों भाइयों की मौत हो चुकी थी. इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम और मृतकों के गांव वालों को दी गई. देर रात पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक रामदयाल को दो लड़की और एक लड़का है. वहीं रामसकल को तीन लड़की और एक लड़का है. दोनों मृतक राजगिरी मिस्त्री का काम करते थे.