गोरखपुर: जिले में डीआईजी रेंज के मार्गदर्शन में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बड़हलगंज प्रभारी निरीक्षक ने 19 मई 2019 को थाना बड़ा गांव थाना क्षेत्र अंतर्गत दो ट्रकों सहित करोड़ों रुपये की सुपारी लूटने वाले आरोपी राजू खान को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के पास से 20 बोरी सुपारी बरामद हुई है.
19 मई 2019 को बड़हलगंज थाना क्षेत्र में सुपारी से भरे ट्रक को लूटने की घटना सामने आई थी. मामले में बलिया निवासी राजू खान के खिलाफ बड़हलगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इस संबंध में आला अधिकारियों ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की थी.
इसे भी पढ़ें- हिंसाग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेने के बाद गृहमंत्री अमित शाह से मिले डोभाल
टीम लगातार राजू खान की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी. आरोपी पर आला अधिकारियों ने 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया था. पुलिस की लगातार सक्रियता और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शातिर अपराधी राजू खान को घोसी रोडवेज बस से 20 बोरी सुपारी के साथ गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस दो ट्रकों को लूटने के मामले में फरार चल रहे बदमाश की तलाश कर रही थी. इसी क्रम में बुधवार को घोसी डिपो की बस से लगभग तीन लाख रुपये मूल्य की सुपारी के साथ बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.
-विपुल कुमार श्रीवास्तव, एसपी साउथ