ETV Bharat / state

गोरखपुर जा रहे हैं तो खबर पढ़ लें, मेले के लिए लागू है रूट डायवर्जन - नेपाल रूट

गोरखपुर में बुढ़वा मंगल पर्व पर गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले मेले को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने कई रुट को डायवर्ट कर दिया है.

गोरखनाथ मेले के लिए रूट डायवर्जन लागू.
गोरखनाथ मेले के लिए रूट डायवर्जन लागू.
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 10:10 AM IST

गोरखपुर : आज रात से गोरखपुर की कुछ सड़कों पर वाहनों का आना-जाना प्रतिबंधित होगा. बुढ़वा मंगल पर्व को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है और नया रुट चार्ट भी जारी किया है. इस अवसर पर विश्व प्रसिद्ध गोरखनाथ मन्दिर में लगने वाले मेले को सकुशल सम्पन्न कराना प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती होती है. जिसे देखते हुए महानगर क्षेत्र में सोमवार की रात 10 बजे 27 जनवरी को रात 11 बजे तक दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया और रिक्शा का संचालन प्रतिबन्धित किया गया है.

गोरखनाथ मेले के लिए रूट डायवर्जन लागू.
गोरखनाथ मेले के लिए रूट डायवर्जन लागू.

प्रतिबन्धित रुट -:

1- दुर्गाबाड़ी तिराहा से गोरखनाथ ओवरब्रिज के नीचे रेलवे क्रसिंग से उत्तर गोरखनाथ मन्दिर.
2- तरंग ओवरब्रिज से उत्तर पश्चिम हुमायूंपुर चौराहा होकर गोरखनाथ मंदिर.
3- रामलीला मैदान से सिन्धी गली होते हुए गोरखनाथ मंदिर.
4- जे.पी. अस्पताल से ओवरब्रिज होकर गोरखनाथ मंदिर.
5- रसूलपुर तिराहा से गोरखनाथ मंदिर.

सोनौली की तरफ से गोरखनाथ आने वाले लोग इस रूट का रखें ध्यान
1- दशहरी बाग तिराहा से गोरखनाथ मंदिर.
2- कौड़ियहवा मोड़ से गोरखनाथ मंदिर और गोरखनाथ थाना की तरफ.
3- जाहिदाबाद तिराहा से गोरखनाथ मंदिर.
4- वाराणसी/लखनऊ की तरफ से फरेन्दा महराजगंज की तरफ जाने वाले भारी वाहन (श्रद्धालुओं के वाहनों को छोड़कर) कालेसर फोरलेन होकर चिउटहा होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जाएंगे और फरेन्दा, महराजगंज से लखनऊ/वाराणसी की तरफ जाने वाले वाहन चिउटहा से कालेसर सहजनवां फोरलेन होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जाएंगे.
5- फरेंदा से गोरखपुर आने वाले चार पहिया और भारी वाहन (ट्रक, बस, मिनी बस, ट्रैक्टर-ट्राली) श्रद्वालुओं के वाहनों को छोड़कर बरगदवा चौकी से गोरखनाथ मंदिर की तरफ नहीं आएंगे.
6- धर्मशााला चौराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार ऑटो, मैजिक, लोडर प्रतिबन्धित रहेंगे. ये वाहन धर्मशाला से असुरन चैराहा खजान्ची होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेंगे.
7- गोरखपुर महानगर क्षेत्र से पीपीगंज, फरेन्दा की तरफ जाने वाली और पीपीगंज फरेन्दा की तरफ से आने वाले वाहनों के आवागमन पर प्रतिबन्ध रहेगा.

नेपाल रूट के लिए इन रास्तों का करें प्रयोग
-: गोरखपुर महानगर क्षेत्र/देवरिया, कुशीनगर/नौसढ़ से पीपीगंज, सोनौली की तरफ जाने वाले भारी/राजकीय मोटर गाड़ियां, बसें (श्रद्वालुओं के वाहनों को छोड़कर) मोहद्दीपुर, चारफाटक ओवरब्रिज होते हुए जेल बाइपास, पादरी बाजार चैराहा, फातिमा अस्पताल, खचान्जी चैराहा, स्पोर्ट कॉलेज, घोषीपुरवा, भगवानपुर, नकहा होते हुए बरगदवा चौकी/पेट्रोल पम्प के सामने बरगदवा तिराहा मुख्य सड़क पर पहुंचकर पीपीगंज सोनौली की तरफ जायेगी.

-: इसी प्रकार सोनौली, फरेन्दा, पीपीगंज की तरफ से आने वाले भारी/राजकीय मोटर गाड़ियां, बसें (श्रद्वालुओं के वाहनों को छोड़कर) बरगदवा चैकी तिराहा से भगवानपुर घोषीपुरवा, स्पोर्ट कालेज, खचान्ची चैराहा,फातिमा अस्पताल, पादरी बाजार चौराहा, जेल बाइपास, चार फाटक ओवरब्रिज होते हुए महानगर में प्रवेशकर अपने गन्तव्य स्थान को जायेंगे.

-: इसी प्रकार बरगदवा के बाद आवास-विकास कॉलोनी इन्डस्ट्रीयल एरिया की तरफ से आने वाली मोटर साइकिल आदि छोटी गाड़ियां ग्रीन सिटी के पास सुभाष चन्द्र बोष नगर कॉलोनी होते हुये सुरजकुंड ओवरब्रिज होकर अपने गन्तव्य की ओर जाएंगे.

-: गोरखपुर महानगर क्षेत्र की ओर से महराजगंज पिपराईच, रोड की तरफ आने-जाने वाली गाड़ियां सीएस चौराहा, मोहद्दीपुर, चारफाटक ओवरब्रिज होते हुए जेल बाइपास, पादरी बाजार चौराहा, फातिमा अस्पताल, खजांची चौराहा होते हुए महराजगंज की ओर जाएगी.

गोरखनाथ मन्दिर मेले में पार्किंग स्थल

1- लखनऊ और वाराणसी मार्ग से आने वाले बड़े वाहन अति महत्वपूर्ण बस और ट्रैक्टर-ट्राली आदि, जो गोरखनाथ मंदिर जाएंगे, का पार्किंग स्थल भगवती इंटर कॉलेज मैदान को बनाया गया है.
2- देवरिया, कुशीनगर, वाराणसी मार्ग और यातायात कार्यालय की तरफ से जाने वाले दो पहिया, चार पहिया वाहनों के लिए आरपीएफ ग्राउंड को पार्किंग स्थल बनाया गया है.
3- सोनौली और महराजगंज से आने वाले बस, ट्रैक्टर-ट्राली के लिए पार्किंग स्थल स्प्रिंगर मोड़ रोड के दोनों तरफ बनाया गया है.
4- कुशीनगर और देवरिया की तरफ से आने वाले ट्रैक्टर-ट्राली और बस मोहद्दीपुर, पादरी, खजांची से बरगदवां से आकर स्प्रिंगर मोड़ रोड के दोनों तरफ पार्क होंगे.
5- नगर क्षेत्र से गोरखनाथ मंदिर जाने वाले दो पहिया वाहनों का पार्किंग स्थल रामलीला मैदान अधियारीबाग बनाया गया है.
6- बरगदवा की तरफ से गोरखनाथ मंदिर आने वाले चार पहिया और दो पहिया वाहनों का पार्किंग स्थल कुष्ठ आश्रम को बनाया गया है.
7- बरगदवा की तरफ से गोरखनाथ मंदिर की तरफ आने वाले दो पहिया और चार पहिया वाहनों का पार्किंग स्थल औद्योगिक संस्थान मोड़ रोड के दोनों तरफ बनाया गया है.
8- अधिकारी और कर्मचारीगण के दो पहिया-चार पहिया वाहनों की पार्किंग मेवालाल गुरूकुल विद्यालय में की जाएगी.

गोरखपुर : आज रात से गोरखपुर की कुछ सड़कों पर वाहनों का आना-जाना प्रतिबंधित होगा. बुढ़वा मंगल पर्व को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है और नया रुट चार्ट भी जारी किया है. इस अवसर पर विश्व प्रसिद्ध गोरखनाथ मन्दिर में लगने वाले मेले को सकुशल सम्पन्न कराना प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती होती है. जिसे देखते हुए महानगर क्षेत्र में सोमवार की रात 10 बजे 27 जनवरी को रात 11 बजे तक दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया और रिक्शा का संचालन प्रतिबन्धित किया गया है.

गोरखनाथ मेले के लिए रूट डायवर्जन लागू.
गोरखनाथ मेले के लिए रूट डायवर्जन लागू.

प्रतिबन्धित रुट -:

1- दुर्गाबाड़ी तिराहा से गोरखनाथ ओवरब्रिज के नीचे रेलवे क्रसिंग से उत्तर गोरखनाथ मन्दिर.
2- तरंग ओवरब्रिज से उत्तर पश्चिम हुमायूंपुर चौराहा होकर गोरखनाथ मंदिर.
3- रामलीला मैदान से सिन्धी गली होते हुए गोरखनाथ मंदिर.
4- जे.पी. अस्पताल से ओवरब्रिज होकर गोरखनाथ मंदिर.
5- रसूलपुर तिराहा से गोरखनाथ मंदिर.

सोनौली की तरफ से गोरखनाथ आने वाले लोग इस रूट का रखें ध्यान
1- दशहरी बाग तिराहा से गोरखनाथ मंदिर.
2- कौड़ियहवा मोड़ से गोरखनाथ मंदिर और गोरखनाथ थाना की तरफ.
3- जाहिदाबाद तिराहा से गोरखनाथ मंदिर.
4- वाराणसी/लखनऊ की तरफ से फरेन्दा महराजगंज की तरफ जाने वाले भारी वाहन (श्रद्धालुओं के वाहनों को छोड़कर) कालेसर फोरलेन होकर चिउटहा होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जाएंगे और फरेन्दा, महराजगंज से लखनऊ/वाराणसी की तरफ जाने वाले वाहन चिउटहा से कालेसर सहजनवां फोरलेन होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जाएंगे.
5- फरेंदा से गोरखपुर आने वाले चार पहिया और भारी वाहन (ट्रक, बस, मिनी बस, ट्रैक्टर-ट्राली) श्रद्वालुओं के वाहनों को छोड़कर बरगदवा चौकी से गोरखनाथ मंदिर की तरफ नहीं आएंगे.
6- धर्मशााला चौराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार ऑटो, मैजिक, लोडर प्रतिबन्धित रहेंगे. ये वाहन धर्मशाला से असुरन चैराहा खजान्ची होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेंगे.
7- गोरखपुर महानगर क्षेत्र से पीपीगंज, फरेन्दा की तरफ जाने वाली और पीपीगंज फरेन्दा की तरफ से आने वाले वाहनों के आवागमन पर प्रतिबन्ध रहेगा.

नेपाल रूट के लिए इन रास्तों का करें प्रयोग
-: गोरखपुर महानगर क्षेत्र/देवरिया, कुशीनगर/नौसढ़ से पीपीगंज, सोनौली की तरफ जाने वाले भारी/राजकीय मोटर गाड़ियां, बसें (श्रद्वालुओं के वाहनों को छोड़कर) मोहद्दीपुर, चारफाटक ओवरब्रिज होते हुए जेल बाइपास, पादरी बाजार चैराहा, फातिमा अस्पताल, खचान्जी चैराहा, स्पोर्ट कॉलेज, घोषीपुरवा, भगवानपुर, नकहा होते हुए बरगदवा चौकी/पेट्रोल पम्प के सामने बरगदवा तिराहा मुख्य सड़क पर पहुंचकर पीपीगंज सोनौली की तरफ जायेगी.

-: इसी प्रकार सोनौली, फरेन्दा, पीपीगंज की तरफ से आने वाले भारी/राजकीय मोटर गाड़ियां, बसें (श्रद्वालुओं के वाहनों को छोड़कर) बरगदवा चैकी तिराहा से भगवानपुर घोषीपुरवा, स्पोर्ट कालेज, खचान्ची चैराहा,फातिमा अस्पताल, पादरी बाजार चौराहा, जेल बाइपास, चार फाटक ओवरब्रिज होते हुए महानगर में प्रवेशकर अपने गन्तव्य स्थान को जायेंगे.

-: इसी प्रकार बरगदवा के बाद आवास-विकास कॉलोनी इन्डस्ट्रीयल एरिया की तरफ से आने वाली मोटर साइकिल आदि छोटी गाड़ियां ग्रीन सिटी के पास सुभाष चन्द्र बोष नगर कॉलोनी होते हुये सुरजकुंड ओवरब्रिज होकर अपने गन्तव्य की ओर जाएंगे.

-: गोरखपुर महानगर क्षेत्र की ओर से महराजगंज पिपराईच, रोड की तरफ आने-जाने वाली गाड़ियां सीएस चौराहा, मोहद्दीपुर, चारफाटक ओवरब्रिज होते हुए जेल बाइपास, पादरी बाजार चौराहा, फातिमा अस्पताल, खजांची चौराहा होते हुए महराजगंज की ओर जाएगी.

गोरखनाथ मन्दिर मेले में पार्किंग स्थल

1- लखनऊ और वाराणसी मार्ग से आने वाले बड़े वाहन अति महत्वपूर्ण बस और ट्रैक्टर-ट्राली आदि, जो गोरखनाथ मंदिर जाएंगे, का पार्किंग स्थल भगवती इंटर कॉलेज मैदान को बनाया गया है.
2- देवरिया, कुशीनगर, वाराणसी मार्ग और यातायात कार्यालय की तरफ से जाने वाले दो पहिया, चार पहिया वाहनों के लिए आरपीएफ ग्राउंड को पार्किंग स्थल बनाया गया है.
3- सोनौली और महराजगंज से आने वाले बस, ट्रैक्टर-ट्राली के लिए पार्किंग स्थल स्प्रिंगर मोड़ रोड के दोनों तरफ बनाया गया है.
4- कुशीनगर और देवरिया की तरफ से आने वाले ट्रैक्टर-ट्राली और बस मोहद्दीपुर, पादरी, खजांची से बरगदवां से आकर स्प्रिंगर मोड़ रोड के दोनों तरफ पार्क होंगे.
5- नगर क्षेत्र से गोरखनाथ मंदिर जाने वाले दो पहिया वाहनों का पार्किंग स्थल रामलीला मैदान अधियारीबाग बनाया गया है.
6- बरगदवा की तरफ से गोरखनाथ मंदिर आने वाले चार पहिया और दो पहिया वाहनों का पार्किंग स्थल कुष्ठ आश्रम को बनाया गया है.
7- बरगदवा की तरफ से गोरखनाथ मंदिर की तरफ आने वाले दो पहिया और चार पहिया वाहनों का पार्किंग स्थल औद्योगिक संस्थान मोड़ रोड के दोनों तरफ बनाया गया है.
8- अधिकारी और कर्मचारीगण के दो पहिया-चार पहिया वाहनों की पार्किंग मेवालाल गुरूकुल विद्यालय में की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.