गोरखपुरः चौरी चौरा थाना क्षेत्र के फुटहवा में मंगलवार को जमीनी विवाद के चलते बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आरोपी बेटे और बहू को हिरासत में लिया है. अभी पुलिस को मामले में तहरीर नहीं मिली है. एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है.
दरअसल, मृतक मिठाईलाल जायसवाल देवरिया-गोरखपुर रोड पर फुटहवा चौराहा स्थित मकान के सामने सुर्ती की दुकान चलाते थे. उनकी पत्नी की बहुत पहले ही मौत हो गई थी. उनके दो बेटे राजू और मोहन हैं. मिठाईलाल अपने बेटे राजू, राजू की पत्नी शीला और मोहन, मोहन के बेटे भोला, गोलू के साथ रहते थे. मिठाईलाल का चौराहे पर ही करोड़ों का मकान है, जो निर्माणाधीन है. उसी मकान में हिस्से को लेकर राजू का पिता से विवाद था.
घरवालों के अनुसार मामला चार बार थाने पहुंचा चुका था. हर बार पुलिस सुलह करा देती थी. अभी करीब 15 दिन पहले भी थाने पर मामला पहुंचने पर सुलह हुई थी. मंगलवार को मोहन तरकुलहा में ठेला लगाने गया था. इधर राजू का अपने पिता से विवाद हो गया. इसके बाद राजू और उसकी पत्नी शीला ने मिठाईलाल को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान बीच बचाव करने गए मोहन के बेटे भोला और गोलू भी घायल हो गए.
पढ़ेंः कसेरकला पीएचसी के सामने से मासूम का अपहरण, मचा हड़कंप
सीओ चौरीचौरा अखिलानंद उपाध्याय ने बताया कि मकान के बंटवारे के विवाद में पंचायत से असंतुष्ट बेटे ने अपने पिता की लाठियों से पीटकर हत्या कर दी है. तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
मंगलवार को तीन हत्याओं से दहला गोरखपुर
मंगलवार की सुबह से ही गोरखपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन हत्याएं हुईं. जिससे पूरा इलाका दहल गया है. तीनों घटनाओं में जमीन और हिस्से को लेकर अपनों पर ही हत्या का आरोप है. जहां एक ओर मंगलवार की सुबह खोराबार के रजही इलाके में जमीन के विवाद को लेकर बहू और नातियों ने मिलकर 65 वर्षीय रजवंती देवी की गला दबाकर हत्या कर दी. वहीं, कैंट थाने के भालोटिया मार्केट से अपह्त 24 वर्षीय शिवकुमार उर्फ शिवा निषाद का शव चिलुआताल के मानीराम में रेलवे ट्रैक पर मिला. घरवालों ने जमीन के विवाद में युवक के चाचा और उनके घरवालों पर अपहरण कर हत्या का आरोप लगाया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप