गोरखपुर: डीएम के आदेश पर रविवार को तहसीलदार की मौजूदगी में पुलिस ने 3.5 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है. वहीं, 3 लुटेरों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई है.
पुलिस के मुताबिक भोला यादव पीपीगंज थाने का 20 हजार का इनामी बदमाश है. उसके खिलाफ गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज है. वह गैंग का लीडर है जबकि नीरज यादव व गोपाल पर भी गैंगेस्टर के मुकदमे दर्ज हैं. इन तीनों की सहजनवा थाना क्षेत्र के भीटहा स्थित मकान व खेती की जमीन को पुलिस ने जब्त कर लिया है. इसकी अनुमानित कीमत करीब 3.5 करोड़ रुपए है.
पुलिस के मुताबिक पीपीगंज थाने के गैंगेस्टर भोला यादव पर 44 अपराधिक केस दर्ज है. भोला, नीरज व गोपाल वर्तमान में फरार है. गीडा पुलिस ने इन तीनों बदमाशों के खिलाफ रविवार को गैंगेस्टर का केस दर्ज किया है.