गोरखपुर: जनपद में लगातार चैन स्नेचिंग की घटनाओं से परेशान पुलिस ने चोरों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया, जहां पुलिस और क्राइम ब्रांच की कार्रवाई में 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से पुलिस को लूटी हुई 4 सोने की चैन, तमंचा, 2 जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल और 10 हजार रुपये बरामद हुए हैं.
गिरफ्तार अभियुक्तों के ऊपर गोरखपुर जनपद के शाहपुर, गोरखनाथ, कैम्पियरगज, चिलुआताल और गुलरिहा थाने में चैन स्नैचिंग के 5 मुकदमे दर्ज थे.
साथ ही इस घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर की भी मदद ली जा रही थी और मुखबिर की सूचना पर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को कैम्पियरगज और पीपीगंज थाना क्षेत्र के कुछ लड़कों की जानकारी मिली थी, जो चैन स्नेचिंग की घटनाओं में शामिल थे.
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो मोटरसाइकिल पर सवार 3 अभियुक्तों को घेरकर हिरासत में लिया. इस दौरान तलाशी की दौरान लूटी हुई सोने की चैन सहित अन्य सामग्री बरामद करते हुए इन घटनाओं का सफल अनावरण किया.