ETV Bharat / state

गाजीपुर में बेखौफ हुए चोर, दो एटीएम में किया चोरी का प्रयास - गाजीपुर समाचार

गाजीपुर में चोरों ने एटीएम मशीन में तोड़-फोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया. वारदात सीसी टीवी कैमरा में कैद न हो इसके लिए उन्होंने सीसी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया.

thieves tried to steal money f
एटीएम मशीन में तोड़-फोड़
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 12:29 PM IST

गाजीपुर: जिले में चोरों ने एटीएम से चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की. मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के महुआबाग में स्थित एक्सीस और सकलेनाबाद में स्थित बैंक के एटीएम का है. जहां एटीएम मशीन में तोड़-फोड़ कर चोरों ने चोरी का प्रयास किया. वारदात सीसी टीवी कैमरा में कैद न हो इसके लिए उन्होंने सीसी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों एटीएम को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं पड़ताल के लिए फोरेसिंक टीम भी बुलाई गई है. बैंक के अधिकारियों की मानें तो कैश का मिलान होने के बाद ही यह पुष्टि हो सकेगी कि चोर कैश ले गए या है नहीं. खास बात यह है कि ग्राहकों की सुविधा के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर 12 से एटीएम खोले गए हैं, लेकिन अब यह भी सुरक्षित नहीं है.

जानकारी के मुताबिक मकान मालिक रवि सुबह जब टहलने निकले तो देखा कि एटीएम का शटर आधा बंद था और एटीएम क्षतिग्रस्त था. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना बैंक मैनेजर को दी. मैनेजर ने पुलिस को घटना से अवगत कराया. वही बैंक के एटीएम के क्षतिग्रस्त होने की सूचना स्थानियों ने पुलिस को दी. मामले में एसपी ने बताया कि पुलिस पूछताछ कर रही है. फोरेसिंक जांच के लिए एटीएम को अपने कब्जे में ले लिया गया है. मौके पर सीसी टीवी कैमरा भी क्षतिग्रस्त मिला है. फोरेसिंक जांच के बाद ही एटीएम खोला जाएगा. सीसी टीवी कैमरे का बैकअप खंगाला जा रहा है. जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा.

गाजीपुर: जिले में चोरों ने एटीएम से चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की. मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के महुआबाग में स्थित एक्सीस और सकलेनाबाद में स्थित बैंक के एटीएम का है. जहां एटीएम मशीन में तोड़-फोड़ कर चोरों ने चोरी का प्रयास किया. वारदात सीसी टीवी कैमरा में कैद न हो इसके लिए उन्होंने सीसी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों एटीएम को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं पड़ताल के लिए फोरेसिंक टीम भी बुलाई गई है. बैंक के अधिकारियों की मानें तो कैश का मिलान होने के बाद ही यह पुष्टि हो सकेगी कि चोर कैश ले गए या है नहीं. खास बात यह है कि ग्राहकों की सुविधा के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर 12 से एटीएम खोले गए हैं, लेकिन अब यह भी सुरक्षित नहीं है.

जानकारी के मुताबिक मकान मालिक रवि सुबह जब टहलने निकले तो देखा कि एटीएम का शटर आधा बंद था और एटीएम क्षतिग्रस्त था. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना बैंक मैनेजर को दी. मैनेजर ने पुलिस को घटना से अवगत कराया. वही बैंक के एटीएम के क्षतिग्रस्त होने की सूचना स्थानियों ने पुलिस को दी. मामले में एसपी ने बताया कि पुलिस पूछताछ कर रही है. फोरेसिंक जांच के लिए एटीएम को अपने कब्जे में ले लिया गया है. मौके पर सीसी टीवी कैमरा भी क्षतिग्रस्त मिला है. फोरेसिंक जांच के बाद ही एटीएम खोला जाएगा. सीसी टीवी कैमरे का बैकअप खंगाला जा रहा है. जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.