गोरखपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. यह कार्यकर्ताओं के बल पर ही चलती है. यहां कार्यकर्ताओं का महत्व है न कि परिवार और वंशवाद को आगे बढ़ाने वाले लोगों का. वह बुधवार को गोरखपुर अपने निर्धारित समय से करीब 4 घंटे विलंब से पहुंचे. प्रतिकूल मौसम की वजह से उनका विमान एयरपोर्ट पर समय से लैंड नहीं कर सका, लेकिन देर से ही सही पहुंचने के बाद जब वह पार्टी कार्यालय पर पहुंचे तो महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत तिलक लगाकर और फूल बरसा कर किया.
कार्यकर्ताओं के बलबूते दुनिया की बड़ी पार्टी बनी बीजेपी
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के बल पर चलती है. यही वजह है कि समय-समय पर यहां कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने और कार्यकर्ता तैयार करने का अभियान चलाया जाता है. वह जिस कार्यक्रम में आए हैं, उसमें पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को मंडल प्रभारी बनाया गया है. उनके ऊपर जिम्मेदारी बूथ और सेक्टर के कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना है. उन्होंने कहा कि इनकी सक्रियता से ही पार्टी मजबूती के साथ खड़ी होती है. यही वजह है कि आज दुनिया में नंबर एक की पार्टी भी बीजेपी बन चुकी है. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जहां कार्यकर्ता पार्टी का मुखिया, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक की कुर्सी पर बैठता है. यहां परिवारवाद और वंशवाद की कोई जगह नहीं है.
राष्ट्रहित और समाजहित के लिए सत्ता में आना भी जरूरी
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि बीजेपी सदैव समाजहित में काम करती है. वह सत्ता के लिए कभी काम नहीं करती, लेकिन जो चुनावी प्रक्रिया से गुजरता है और सत्ता के करीब भी पहुंचता है. उन्होंने कहा कि देश और समाज की सेवा के लिए सत्ता में आना भी जरूरी होता है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं की बदौलत आज देश प्रदेश की सत्ता पर काबिज है, तो उसके द्वारा राष्ट्रहित में तमाम बड़े कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं के बीच खुद के दौरे को कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने और उनका कुशल मार्गदर्शन देने वाला बताया. उन्होंने यह भी कहा कि कार्यकर्ताओं को सक्रिय बनाए रखना आने वाले पंचायत और विधानसभा चुनाव की मजबूती के लिए भी बेहद जरूरी है.