ETV Bharat / state

गोरखपुर में एसडीजी विश्व का पहला चौपाल सम्पन्न, 2030 में भारत को 193 देशों में पहला नंबर दिलाने का लक्ष्य

यूपी के गोरखपुर के एक स्कूल में विश्व के पहले एसडीजी चौपाल का आयोजन किया गया. कॉमनवेल्थ नेशन की सेक्रेटरी जनरल बैरोनेस पैट्रिशिया स्कॉटलैंड ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

etv bharat
एसडीजी चौपाल सम्पन्न.
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 2:08 PM IST

गोरखपुर: जिले के कुसम्ही जंगल के एक स्कूल में विश्व के पहले एसडीजी चौपाल का आयोजन किया गया. कॉमनवेल्थ नेशन की सेक्रेटरी जनरल बैरोनेस पैट्रिशिया स्कॉटलैंड ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. पिपराइच गोरखपुर विश्व का पहला एसडीजी (सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल) चौपाल कुसम्ही जंगल के कंटेनर स्कूल में राष्ट्रीय संचालक अमरीश चन्द्रा एवं ओओएसी संस्था की सहभागिता से सम्पन्न हुआ.

एसडीजी चौपाल सम्पन्न.

जिला स्तर से ग्राम पंचायत स्तर तक सर्वांगीण विकास के लिए यूनाइटेड नेशंस (यूएन) द्वारा एक सर्वमान्य विकास माॅडल एसडीजी (सतत विकास लक्ष्य) तैयार किया गया है. इसे एसडीजी-2030 के नाम से जाना जाता है.

इसकी जमीनी क्रियान्वयन देशभर में सन् 2030 तक किया जाना है. भारत वर्ष को सन् 2030 में दुनिया के 193 देशों में एसडीजी की सफलता में पहला नंबर प्राप्त करने के लिए नीति आयोग (यूएन) एजेंसीज, डब्ल्यूएचओ, नागरिक फाउन्डेशन एवं दैनिक भास्कर उत्तर प्रदेश समेत अनेक संस्थाओं के संयुक्त प्रयासों से ‘एसडीजी चैपाल’ नामक कार्यक्रम विगत 20 दिसंबर 2019 को नीति आयोग द्वारा देश को समर्पित किया गया है.

स्कॉटलैंड की महिमा ने किया चौपाल का उद्घाटन
कार्यक्रम का उद्घाटन काॅमनवेल्थ सचिवालय की महासचिव पैट्रिसिया स्काॅटलैंड के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में काॅमनवेल्थ कार्यालय के प्रोफेसर प्रजापति त्रिवेदी, दैनिक भाष्कर के चेयरमैन, संपादक दीपक द्विवेदी एसडीजी चौपाल राष्ट्रीय संयोजक एवं फाउन्डर डाईरेक्टर प्रोजेक्ट ओओएसी अमरीश चन्द्रा सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.

अपने उद्बोधन में काॅमनवेल्थ सचिवालय की महासचिव पैट्रिसिया स्काॅटलैंड ने ओओएसी संस्था रूद्रापुर कुसम्ही जंगल कंटेनर स्कूल गोरखपुर का निरीक्षण किया. इसकी सराहना करते हुए दैनिक भाष्कर के एसडीजी कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए आभार व्यक्त किया.

उन्होंने कहा काॅमनवेल्थ के समस्त देशों को एक साथ मिलकर कार्यक्रम के सतत विकास के लक्ष्य को प्राप्त करना होगा. उन्होंने उपस्थित ग्रामीण एवं महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा उक्त कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु आप सभी को आगे आना होगा एवं महिलाओं के सशक्तिकरण के फल स्वरूप ही ऊपर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है.

सीएम से मिलीं कॉमनवेल्थ की सेक्रेटरी
कॉमनवेल्थ की सेक्रेटरी जनरल बैरोनेस पैट्रिशिया सोमवार की देर शाम को गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. उन्होंने प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली की सराहना की. मुख्यमंत्री ने उन्हें मंदिर का प्रसाद और कुंभ की पुस्तिका भेंट की.

कामनवेल्थ नेशन की सेक्रटरी बैरोनेस पैट्रिशिया ने कहा कि किसी भी विकास का कोई भी कार्य समावेशी विकास के रूपरेखा पर करना चाहिए. मानव के विकास का जमीनी हकीकत समावेशी विकास है. जो मनुष्य के चौमुखी विकास में हिस्सेदारी निभाता है. कामनवेल्थ नेशन गरीबी और वंचितों के चौमुखा विकास के लिए कार्य कर रहा है. यह सब कॉमनवेल्थ के प्रयास में शामिल है.

इसे भी पढ़ें:- गोरखपुर: मकर संक्रांति पर 'बाबा गोरखनाथ' में पहली खिचड़ी चढ़ाएंगे CM योगी

इसके साथ ही जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटना व स्वच्छता हमारा मिशन का हिस्सा है. समावेशी विकास के साथ-साथ ब्लू चार्टर के लिए भी कार्य कर रहे हैं, जिसमें सामूहिक स्वच्छता जलवायु परिवर्तन आदि सम्मिलित है, जो पूरी तरह से पेरिस एजेंडा पर आधारित है. उन्होंने कहा कि समावेशी विकास पर कार्य करने वाले हम लोग अंतिम पीढ़ी हैं. समावेशी विकास के उद्देश्य से ही दुनिया का पहला विकास आधारित चौपाल गोरखपुर की धरती पर आयोजित किया गया है.

गोरखपुर: जिले के कुसम्ही जंगल के एक स्कूल में विश्व के पहले एसडीजी चौपाल का आयोजन किया गया. कॉमनवेल्थ नेशन की सेक्रेटरी जनरल बैरोनेस पैट्रिशिया स्कॉटलैंड ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. पिपराइच गोरखपुर विश्व का पहला एसडीजी (सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल) चौपाल कुसम्ही जंगल के कंटेनर स्कूल में राष्ट्रीय संचालक अमरीश चन्द्रा एवं ओओएसी संस्था की सहभागिता से सम्पन्न हुआ.

एसडीजी चौपाल सम्पन्न.

जिला स्तर से ग्राम पंचायत स्तर तक सर्वांगीण विकास के लिए यूनाइटेड नेशंस (यूएन) द्वारा एक सर्वमान्य विकास माॅडल एसडीजी (सतत विकास लक्ष्य) तैयार किया गया है. इसे एसडीजी-2030 के नाम से जाना जाता है.

इसकी जमीनी क्रियान्वयन देशभर में सन् 2030 तक किया जाना है. भारत वर्ष को सन् 2030 में दुनिया के 193 देशों में एसडीजी की सफलता में पहला नंबर प्राप्त करने के लिए नीति आयोग (यूएन) एजेंसीज, डब्ल्यूएचओ, नागरिक फाउन्डेशन एवं दैनिक भास्कर उत्तर प्रदेश समेत अनेक संस्थाओं के संयुक्त प्रयासों से ‘एसडीजी चैपाल’ नामक कार्यक्रम विगत 20 दिसंबर 2019 को नीति आयोग द्वारा देश को समर्पित किया गया है.

स्कॉटलैंड की महिमा ने किया चौपाल का उद्घाटन
कार्यक्रम का उद्घाटन काॅमनवेल्थ सचिवालय की महासचिव पैट्रिसिया स्काॅटलैंड के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में काॅमनवेल्थ कार्यालय के प्रोफेसर प्रजापति त्रिवेदी, दैनिक भाष्कर के चेयरमैन, संपादक दीपक द्विवेदी एसडीजी चौपाल राष्ट्रीय संयोजक एवं फाउन्डर डाईरेक्टर प्रोजेक्ट ओओएसी अमरीश चन्द्रा सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.

अपने उद्बोधन में काॅमनवेल्थ सचिवालय की महासचिव पैट्रिसिया स्काॅटलैंड ने ओओएसी संस्था रूद्रापुर कुसम्ही जंगल कंटेनर स्कूल गोरखपुर का निरीक्षण किया. इसकी सराहना करते हुए दैनिक भाष्कर के एसडीजी कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए आभार व्यक्त किया.

उन्होंने कहा काॅमनवेल्थ के समस्त देशों को एक साथ मिलकर कार्यक्रम के सतत विकास के लक्ष्य को प्राप्त करना होगा. उन्होंने उपस्थित ग्रामीण एवं महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा उक्त कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु आप सभी को आगे आना होगा एवं महिलाओं के सशक्तिकरण के फल स्वरूप ही ऊपर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है.

सीएम से मिलीं कॉमनवेल्थ की सेक्रेटरी
कॉमनवेल्थ की सेक्रेटरी जनरल बैरोनेस पैट्रिशिया सोमवार की देर शाम को गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. उन्होंने प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली की सराहना की. मुख्यमंत्री ने उन्हें मंदिर का प्रसाद और कुंभ की पुस्तिका भेंट की.

कामनवेल्थ नेशन की सेक्रटरी बैरोनेस पैट्रिशिया ने कहा कि किसी भी विकास का कोई भी कार्य समावेशी विकास के रूपरेखा पर करना चाहिए. मानव के विकास का जमीनी हकीकत समावेशी विकास है. जो मनुष्य के चौमुखी विकास में हिस्सेदारी निभाता है. कामनवेल्थ नेशन गरीबी और वंचितों के चौमुखा विकास के लिए कार्य कर रहा है. यह सब कॉमनवेल्थ के प्रयास में शामिल है.

इसे भी पढ़ें:- गोरखपुर: मकर संक्रांति पर 'बाबा गोरखनाथ' में पहली खिचड़ी चढ़ाएंगे CM योगी

इसके साथ ही जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटना व स्वच्छता हमारा मिशन का हिस्सा है. समावेशी विकास के साथ-साथ ब्लू चार्टर के लिए भी कार्य कर रहे हैं, जिसमें सामूहिक स्वच्छता जलवायु परिवर्तन आदि सम्मिलित है, जो पूरी तरह से पेरिस एजेंडा पर आधारित है. उन्होंने कहा कि समावेशी विकास पर कार्य करने वाले हम लोग अंतिम पीढ़ी हैं. समावेशी विकास के उद्देश्य से ही दुनिया का पहला विकास आधारित चौपाल गोरखपुर की धरती पर आयोजित किया गया है.

Intro:गोरखपुर के कुसम्ही जंगल के एक स्कूल में विश्वा का पहला एसडीजी चौपाल का आयोजन किया जिसका उद्घाटन कामनवेल्थ नेशन की सेक्रेटरी जनरल बैरोनेस पैट्रिशिया स्कॉटलैंड ने किया. यह चौपाल 2030 में दुनिया के विकास में भारत को पहला नंबर दिलायेगा इसके लिए शुरु किया गया.


पिपराइच गोरखपुर: विश्व का पहला एसडीजी (सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल) चैपाल कुसम्ही जंगल के कंटेनर स्कूल में राष्ट्रीय संचालक अमरीश चन्द्रा एवं ओओएसी संस्था की सहभागिता से सम्पन्न हुआ. बताया जाता है कि जिला स्तर से ग्राम पंचायत स्तर तक सर्वांगीण विकास के लिए यूनाइटेड नेशंस (यूएन) द्वारा एक सर्वमान्य विकास माॅडल एसडीजी (सतत विकास लक्ष्य) तैयार किया गया है. इसे एसडीजी- 2030 के नाम से जाना जाता हैै. इसकी जमीनी क्रियान्वयन देशभर में सन् 2030 तक किया जाना है. भारत वर्ष को सन् 2030 में दुनिया के 193 देशों में एसडीजी की सफलता में पहला नंबर प्राप्त करने के लिए नीति आयोग (यूएन) एजेंसीज, डब्ल्यूएचओ, नागरिक फाउन्डेशन एवं दैनिक भास्कर उत्तर प्रदेश समेत अनेक संस्थाओं के संयुक्त प्रयासों से ‘एसडीजी चैपाल’ नामक कार्यक्रम विगत 20 दिसंबर, 2019 को नीति आयोग द्वारा देश को समर्पित किया गया है.

Body:
$स्कॉटलैंड की महिमा ने किया चौपाल का उद्घाटन$

कार्यक्रम का उद्घाटन काॅमनवेल्थ सचिवालय की महासचिव पैट्रिसिया स्काॅटलैंड के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में काॅमनवेल्थ कार्यालय के प्रोफेसर प्रजापति त्रिवेदी, दैनिक भाष्कर के चेयरमैन/संपादक दीपक द्विवेदी एसडीजी चैपाल राष्ट्रीय संयोजक एवं फाउन्डर डाईरेक्टर प्रोजेक्ट ओओएसी अमरीश चन्द्रा सहित शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.

अपने उद्बोधन में काॅमनवेल्थ सचिवालय की महासचिव पैट्रिसिया स्काॅटलैंड ने ओओएसी संस्था रूद्रापुर कुसम्ही जंगल कंटेनर स्कूल गोरखपुर का निरीक्षण किया एवं इसकी सराहना करते हुए दैनिक भाष्कर के एसडीजी कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा काॅमनवेल्थ के समस्त देशों को एक साथ मिलकर कार्यक्रम के सतत विकास के लक्ष्य को प्राप्त करना होगा. उन्होंने उपस्थित ग्रामीण एवं महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा उक्त कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु आप सभी को आगे आना होगा एवं महिलाओं के सशक्तिकरण के फल स्वरूप ही उपर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है. सेन्ट पाॅल्स स्कूल के क्वायर ने वंदन गीत प्रस्तुत की.कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ।

$सीएम सी मिली कामनवेल्थ की सेक्रेटरी$

कामनवेल्थ की सेक्रेटरी जनरल बैरोनेस पैट्रिशिया सोमवार की देर शाम को गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली को सराहा मुख्यमंत्री ने उन्हें मंदिर का प्रसाद और कुंभ की पुस्तिका भेंट की।Conclusion:किसी भी विकास का कोई भी कार्य समावेशी विकास के रूपरेखा पर करना चाहिए. मानव के विकास का जमीनी हकीकत समावेशी विकास है. जो मनुष्य के चौमुखी विकास में हिस्सेदारी निभाता है. कामनवेल्थ नेशन गरीबी और वंचितों के चौमुखा विकास के लिए कार्य कर रहा है. यह सब कामनवेल्थ के प्रयास में शामिल है इसके साथ ही जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटना व स्वच्छता हमारा मिशन का हिस्सा है. समावेशी विकास के साथ-साथ ब्लू चार्टर के लिए भी कार्य कर रहे हैं जिसमें सामूहिक स्वच्छता जलवायु परिवर्तन आदि सम्मिलित है जो पूरी तरह से पेरिस एजेंडा पर आधारित है उन्होंने कहा कि समावेशी विकास पर कार्य करने वाले हम लोग अंतिम पीढ़ी हैं. समावेशी विकास के उद्देश्य से ही दुनिया का पहला विकास आधारित चौपाल गोरखपुर की धरती पर आयोजित किया गया है.

बाइट- बैरोनेस पैट्रिशिया (कामनवेल्थ नेशन की सेक्रटरी)

रफिउल्लाह अन्सारी 8318103822
Etv भारत पिपराइच गोरखपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.