ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव के ड्यूटी स्थल पर होमगार्ड जवान की हुई अचानक मौत, गोंडा से आया था ड्यूटी पर

बजरंगी लाल ड्यूटी के लिए मतदान केंद्र के सभी कर्मचारियों के साथ ड्यूटी करने पहुंचे. इस दौरान उनके पैर में कुछ सूजन की शिकायत थी. रास्ते में वह दवा नहीं ले सके और आते ही सो गए. शाम को शौच के लिए निकले ही थे कि लड़खड़ा कर गिर गए. उनको पकड़कर बैठाया गया और एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा गया.

होमगार्ड जवान की हुई अचानक मौत
होमगार्ड जवान की हुई अचानक मौत
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 10:47 PM IST

गोरखपुर : जिले के गोला ब्लाॅक और बड़हलगंज थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अहिरौली पर बने बूथ संख्या 180 और 181 पर चुनाव ड्यूटी पर आए एक होमगार्ड की तबियत बुधवार शाम अचानक बिगड़ गई.

आनन-फानन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. बूथ संख्या 181 के पीठासीन अधिकारी अनिल कुमार का कहना था कि गोंडा के कोतवाली देहात में तैनात 55 वर्षीय होमगार्ड बजरंगीलाल गुप्ता पुत्र ओरीलाल गुप्ता उसी थाना क्षेत्र के दर्जी कुंआ गांव के रहने वाले थे.

यह भी पढ़ें : शकरकंदी से बने 17 तरह के व्यंजन देख मुंह में भर आया पानी

परिवारवालों को सूचना दे दी गई

बजरंगी लाल ड्यूटी के लिए मतदान केंद्र के सभी कर्मचारियों के साथ ड्यूटी करने पहुंचे. इस दौरान उनके पैर में कुछ सूजन की शिकायत थी. रास्ते में वह दवा नहीं ले सके और आते ही सो गए. शाम को शौच के लिए निकले ही थे कि लड़खड़ा कर गिर गए. उनको पकड़कर बैठाया गया और एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा गया.

चिकित्सकों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि परिवारवालों को सूचना दे दी गई है. वह लोग अस्पताल आ रहे हैं. मृतक का शव उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा. उधर, एसडीएम गोला ने कहा है कि मृतक के परिजनों को जो भी अहेतुक सहायता अनुमन्य होगी, वह दी जाएगी. पीड़ा की घड़ी में सभी लोग परिवार के साथ खड़े हैं.

गोरखपुर : जिले के गोला ब्लाॅक और बड़हलगंज थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अहिरौली पर बने बूथ संख्या 180 और 181 पर चुनाव ड्यूटी पर आए एक होमगार्ड की तबियत बुधवार शाम अचानक बिगड़ गई.

आनन-फानन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. बूथ संख्या 181 के पीठासीन अधिकारी अनिल कुमार का कहना था कि गोंडा के कोतवाली देहात में तैनात 55 वर्षीय होमगार्ड बजरंगीलाल गुप्ता पुत्र ओरीलाल गुप्ता उसी थाना क्षेत्र के दर्जी कुंआ गांव के रहने वाले थे.

यह भी पढ़ें : शकरकंदी से बने 17 तरह के व्यंजन देख मुंह में भर आया पानी

परिवारवालों को सूचना दे दी गई

बजरंगी लाल ड्यूटी के लिए मतदान केंद्र के सभी कर्मचारियों के साथ ड्यूटी करने पहुंचे. इस दौरान उनके पैर में कुछ सूजन की शिकायत थी. रास्ते में वह दवा नहीं ले सके और आते ही सो गए. शाम को शौच के लिए निकले ही थे कि लड़खड़ा कर गिर गए. उनको पकड़कर बैठाया गया और एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भेजा गया.

चिकित्सकों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि परिवारवालों को सूचना दे दी गई है. वह लोग अस्पताल आ रहे हैं. मृतक का शव उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा. उधर, एसडीएम गोला ने कहा है कि मृतक के परिजनों को जो भी अहेतुक सहायता अनुमन्य होगी, वह दी जाएगी. पीड़ा की घड़ी में सभी लोग परिवार के साथ खड़े हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.