गोरखपुर: यूपी के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में खेल भावना जगाने और उन्हें फिट रखने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फिट इंडिया अभियान कल यानि 29 अगस्त से शुरू हो रहा है. यह अभियान प्राथमिक स्कूल से लेकर उच्च शिक्षण संस्थानों में हर जगह चलाया जाएगा. जिसमें प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी दिखाया जाएगा. जिसके लिए कुछ विद्यालयों को मॉडल विद्यालय भी बनाया जाएगा. इस दौरान स्कूलों में खेलकूद के कार्यक्रम भी होंगे.
इसे भी पढ़ें- महिलाओं के हमदर्द बने सीएम योगी, पूरे प्रदेश में बनेगा बेबी फीडिंग रूम
तैयारियों में जुटे छात्र और शिक्षक-
- बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रधानमंत्री के इस अभियान को अपने स्कूलों में फिटनेस डे के रूप में मनाने की तैयारी शुरू कर दी है.
- जिसके तहत स्कूल के बच्चे और अध्यापक फिट इंडिया के लिए शपथ लेंगे और स्कूल परिसर में खेल के कार्यक्रम भी आयोजित होंगे.
- हालांकि प्राथमिक स्कूल के बच्चों को खेलने के लिए खेल मैदान की काफी समस्या है और वह छोटे से ग्राउंड में बड़ी मुश्किल से ही खेलते हैं.
- जिसके निदान के लिए भी ग्राम पंचायतों से सहयोग लेकर इसको विकसित और विस्तारित करने का लक्ष्य तय किया गया.
- इस कार्यक्रम के तहत हर स्तर के शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थियों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करने का निर्देश दिया गया है.
- राजकीय इंटर कॉलेजों में भी कार्यक्रम के प्रसारण के बाद फिटनेस की शपथ ली जाएगी.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके पहले भी स्वस्थ भारत की कल्पना के साथ 'खेलो इंडिया खेलो' का अभियान चलाया था.
- एक बार फिर पीएम फिट इंडिया के अभियान के साथ भारत के भविष्य को स्वस्थ बनाने के लिए स्कूलों से इसकी शुरुआत कर रहे हैं.