गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के घर को बम से उड़ाने की धमकी के बाद गोरक्षनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सुनील गुप्ता ने शनिवार को गोरक्षनाथ मंदिर परिसर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निजी आवास की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और मौजूद सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों को सख्त हिदायत देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि मंदिर परिसर में आने वाले हर व्यक्ति की सख्त जांच हो. हर व्यक्ति को मेटल डिटेक्टर से होकर गुजारते हुए सघन तलाशी लेने के बाद ही मन्दिर में जाने दिया जाय. मंदिर परिसर में आने वाले हर शख्स पर विशेष नजर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से रखी जाए.
एसएसपी ने कहा कि मंदिर परिसर में एलआईयू और पुलिस के जवान सादी वर्दी में हर आने जाने वाले व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखें. साथ ही डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते की मदद से जांच कराई जाए. इसके अलावा एसएसपी ने मौजूद सुरक्षाकर्मियों को अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान गोरखनाथ क्षेत्राधिकारी प्रवीण कुमार सिंह और मंदिर सुरक्षा में लगे हुए सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे.
बता दें कि बीते दिनों डायल 112 के वाट्सऐप नंबर पर सीएम योगी को जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद एक युवक को यूपी एसटीएफ ने मुंबई से गिरफ्तार किया था. इसक बाद दोबारा सीएम योगी समेत कई मंदिर और उनके आवास को उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद पुलिस गोरखपुर में सख्त है.