गोरखपुर: एक कार्यक्रम में शिरकत करने खेल और युवा कल्याण मंत्री चेतन चौहान गोरखपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने उन्नाव रेप केस और रामपुर में पूर्व मंत्री आजम खां पर कार्रवाई को लेकर कहा कि दोषी कोई भी हो, सरकार उसे बख्शेगी नहीं.
खेल मंत्री ने आजम खां पर साधा निशाना-
कोई भी राजनीतिक व्यक्ति चाहे आजम खां हो या फिर खनन में लिप्त वरिष्ठ अधिकारी किसी को यह सरकार बख्शेगी नहीं. जहां अनाथ, गरीब और किसान लोग रह रहे थे, आजम खां ने जबरन उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया. उनकी जमीन जबरदस्ती कौड़ियों के दाम पर हथिया ली. जो लोग जमीन देने को तैयार नहीं थे, उन पर पुलिसिया कार्रवाई की गई. उनमें हिंदू ही नहीं बड़ी संख्या में मुस्लिम भी थे. वहां पर किताबें बाहर से आई हैं तो उसकी रसीद होनी चाहिए, इन सब की जांच चल रही है.