ETV Bharat / state

रवि किशन के नामांकन प्रक्रिया पर सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए : सुरेश खन्ना

गोरखपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन के नामांकन प्रक्रिया पर सवाल उठने पर उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की अपनी व्यवस्था है और वह नियमानुसार काम करता है. इस पर कोई प्रश्नचिह्न नहीं उठाया जाना चाहिए.

ईटीवी भारत से बातचीत करते कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना.
author img

By

Published : May 4, 2019, 8:51 PM IST

गोरखपुर : प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना जनपद में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रवि किशन के पक्ष में प्रचार करने आए हुए थे. इस दौरान ईटीवी भारत के संवाददाता ने उनसे कई विषयों पर बातचीत की.

ईटीवी भारत से बातचीत करते कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना.

जानें, क्या कहा कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने

  • हम अपने उम्मीदवार के लिए गोरखपुर प्रचार करने आए हैं, क्योंकि यह सीट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि है.
  • मुख्यमंत्री ने इस क्षेत्र में बहुत सारे विकास कार्य किए हैं.
  • पूरे प्रदेश में गोरखपुर चर्चित है.
  • सीएम योगी आदित्यनाथ पांच बार यहां से सांसद चुने गए हैं.
  • गोरखपुर की जनता का मान-सम्मान इस बात से बढ़ा है कि यहां के एक व्यक्ति को, जिसकी कर्मभूमि गोरखपुर रही, उसे प्रदेश के सर्वोच्च सिंहासन पर बैठाया गया है.

बाहरी व्यक्ति को सीट पर उतारे जाने पर क्या कहा कैबिनेट मंत्री ने

यह पूछे जाने पर कि क्या कारण है कि बाहरी व्यक्ति को इतने बड़े सीट से बीजेपी ने चुनाव मैदान में उतारा है? उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि देखिए केंद्रीय संसदीय बोर्ड का निर्णय है. इसके ऊपर हम कोई टिप्पणी नहीं कर सकते. जो उन्होंने कैंडिडेट दिया है, उनके निर्णय को हम मानकर उसी के पक्ष में प्रचार करने आए हुए हैं.

रवि किशन बाहरी नहीं, यहीं के हैं

वहीं, यह पूछे जाने पर कि कार्यकर्ताओं में इस बात को लेकर काफी आक्रोश है. उसी डैमेज कंट्रोल को आप सही करने को आए हुए हैं . इस पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. रवि किशन सेल्फ मेड मैन है. उन्होंने तेलुगू, तमिल फिल्मों में भी काम किया है. बहुत अच्छा उनका कैरियर रहा है. वह इसी धरती से जुड़े हैं. उनका परिवार भी यहीं का है. इसके ऊपर प्रश्न चिन्ह नहीं उठाना चाहिए. जो आदमी यहीं का रहने वाला है. यहां से रचा बसा हो. भोजपुरी समाज से आत्मसात कर चुका हो अपने आप को, इस पर सवाल नहीं होना चाहिए.

रवि किशन के नामांकन पर यह बोले कैबिनेट मंत्री

बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन के नामांकन प्रक्रिया पर विपक्षी पार्टियों की तरफ से सवालिया निशान लगाने पर सुरेश खन्ना ने कहा कि चुनाव आयोग की अपनी व्यवस्था है और वह नियमानुसार काम करता है. उन्होंने कहा कि चुनाव पूरी तरह नियमित कानून सम्मत है. जो भी उन्हें अधिकार है, उस अधिकार के तहत वो कार्य कर रहे हैं. इस पर कोई प्रश्न चिह्न नहीं उठाना चाहिए. जो भी कानून प्रक्रिया है, उसी आधार पर कार्य किया जाता है.

विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग पर उठाया सवाल
बता दें कि, गोरखपुर सदर 64 लोकसभा क्षेत्र से कुल 31 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था, लेकिन गोरखपुर के रिटर्निंग ऑफिसर ने 21 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों को खारिज कर दिया. इसे लेकर तमाम उम्मीदवारों ने चुनाव आयोग पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रवि किशन के नामांकन पत्र में भी गड़बड़ी पाई गई है, लेकिन रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा उनके नामांकन पत्र को जायज ठहराते हुए किसी भी गड़बड़ी से साफ मना कर दिया गया है.

गोरखपुर : प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना जनपद में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रवि किशन के पक्ष में प्रचार करने आए हुए थे. इस दौरान ईटीवी भारत के संवाददाता ने उनसे कई विषयों पर बातचीत की.

ईटीवी भारत से बातचीत करते कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना.

जानें, क्या कहा कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने

  • हम अपने उम्मीदवार के लिए गोरखपुर प्रचार करने आए हैं, क्योंकि यह सीट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि है.
  • मुख्यमंत्री ने इस क्षेत्र में बहुत सारे विकास कार्य किए हैं.
  • पूरे प्रदेश में गोरखपुर चर्चित है.
  • सीएम योगी आदित्यनाथ पांच बार यहां से सांसद चुने गए हैं.
  • गोरखपुर की जनता का मान-सम्मान इस बात से बढ़ा है कि यहां के एक व्यक्ति को, जिसकी कर्मभूमि गोरखपुर रही, उसे प्रदेश के सर्वोच्च सिंहासन पर बैठाया गया है.

बाहरी व्यक्ति को सीट पर उतारे जाने पर क्या कहा कैबिनेट मंत्री ने

यह पूछे जाने पर कि क्या कारण है कि बाहरी व्यक्ति को इतने बड़े सीट से बीजेपी ने चुनाव मैदान में उतारा है? उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि देखिए केंद्रीय संसदीय बोर्ड का निर्णय है. इसके ऊपर हम कोई टिप्पणी नहीं कर सकते. जो उन्होंने कैंडिडेट दिया है, उनके निर्णय को हम मानकर उसी के पक्ष में प्रचार करने आए हुए हैं.

रवि किशन बाहरी नहीं, यहीं के हैं

वहीं, यह पूछे जाने पर कि कार्यकर्ताओं में इस बात को लेकर काफी आक्रोश है. उसी डैमेज कंट्रोल को आप सही करने को आए हुए हैं . इस पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. रवि किशन सेल्फ मेड मैन है. उन्होंने तेलुगू, तमिल फिल्मों में भी काम किया है. बहुत अच्छा उनका कैरियर रहा है. वह इसी धरती से जुड़े हैं. उनका परिवार भी यहीं का है. इसके ऊपर प्रश्न चिन्ह नहीं उठाना चाहिए. जो आदमी यहीं का रहने वाला है. यहां से रचा बसा हो. भोजपुरी समाज से आत्मसात कर चुका हो अपने आप को, इस पर सवाल नहीं होना चाहिए.

रवि किशन के नामांकन पर यह बोले कैबिनेट मंत्री

बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन के नामांकन प्रक्रिया पर विपक्षी पार्टियों की तरफ से सवालिया निशान लगाने पर सुरेश खन्ना ने कहा कि चुनाव आयोग की अपनी व्यवस्था है और वह नियमानुसार काम करता है. उन्होंने कहा कि चुनाव पूरी तरह नियमित कानून सम्मत है. जो भी उन्हें अधिकार है, उस अधिकार के तहत वो कार्य कर रहे हैं. इस पर कोई प्रश्न चिह्न नहीं उठाना चाहिए. जो भी कानून प्रक्रिया है, उसी आधार पर कार्य किया जाता है.

विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग पर उठाया सवाल
बता दें कि, गोरखपुर सदर 64 लोकसभा क्षेत्र से कुल 31 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था, लेकिन गोरखपुर के रिटर्निंग ऑफिसर ने 21 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों को खारिज कर दिया. इसे लेकर तमाम उम्मीदवारों ने चुनाव आयोग पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रवि किशन के नामांकन पत्र में भी गड़बड़ी पाई गई है, लेकिन रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा उनके नामांकन पत्र को जायज ठहराते हुए किसी भी गड़बड़ी से साफ मना कर दिया गया है.

Intro:गोरखपुर। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना गोरखपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रवि किशन के पक्ष में प्रचार करने आए हुए थे, इस दौरान ईटीवी भारत संवाददाता ने उनसे उनके नामांकन पत्र को लेकर चल रही चर्चा के विषय पर सवाल जवाब किया।

बता दे कि गोरखपुर सदर 64 लोकसभा क्षेत्र से कुल 31 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था लेकिन गोरखपुर के रिटर्निंग ऑफिसर ने 21 उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों को खारिज कर दिया। जिसको लेकर तमाम उम्मीदवारों ने चुनाव आयोग पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है, ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रवि किशन नामांकन पत्र कोई भी गड़बड़ी पाई गई है लेकिन रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा उनके नामांकन पत्र को जायज ठहराते हुए किसी भी गड़बड़ी से साफ मना कर दिया गया।


Body:ईटीवी भारत के संवादाता से विशेष बातचीत में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि हम गोरखपुर प्रचार करने आए हैं, अपने उम्मीदवार के लिए क्योंकि ये सीट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि है। मुख्यमंत्री ने इस क्षेत्र में बहुत सारे विकास कार्य किए हैं, पूरे प्रदेश में गोरखपुर चर्चित है। 5 बार से यहां बीजेपी के सांसद को चुना गया है, गोरखपुर की जनता का मान-सम्मान इस बात से बड़ा है कि यहां के एक व्यक्ति को जिसके कर्मभूमि गोरखपुर रही प्रदेश के सर्वोच्च सिंहासन पर बैठाया गया।

वहीं संवाददाता द्वारा ये पूछे जाने पर कि क्या कारण है कि बाहरी व्यक्ति को इतने बड़े सीट से बीजेपी ने चुनाव मैदान में उतारा है।
उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि देखिए केंद्रीय संसदीय बोर्ड का निर्णय है, इसके ऊपर हम कोई टिप्पणी नहीं कर सकते जो उन्होंने कैंडिडेट दिया है। उनके निर्णय को हम मानकर उसी के पक्ष में प्रचार करने आए हुए हैं।

वहीं संवाददाता द्वारा पूछे जाने पर कि कार्यकर्ताओं में इस बात को लेकर काफी आक्रोश है उसी डैमेज कंट्रोल को आप सही करने को नहीं आए हुए हैं... उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है रवि किशन सेल्फ मेड मैन है। उन्होंने तेलुगू, तमिल फिल्मों में भी काम किया है। बहुत अच्छा उनका कैरियर रहा है, वह इसी धरती से जुड़े हैं। उनका परिवार भी यहीं का है, इसके ऊपर प्रश्न चिन्ह नहीं उठाना चाहिए। जो आदमी यही का रहने वाला है, यहां से रचा बसा हो, भोजपुरी समाज से आत्मसात कर चुके हैं अपने आप को और उसमें उनको बहुत से अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है, इस पर सवाल नहीं होना चाहिए।

वही सबसे अहम सवाल बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन के नामांकन प्रक्रिया पर सवालिया निशान विपक्षी पार्टियां लगा रही है। कोर्ट जाने की बात कह रही है... उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि चुनाव आयोग की अपनी व्यवस्था है और वह नियमानुसार काम करता है। उन्होंने कहा कि चुनाव पूरी तरह नियमित कानून सम्मत है, जो भी उन्हें अधिकार है उस अधिकार के तहत जो कार्य कर रहे हैं। इस पर कोई प्रश्न छीन नहीं उठाना चाहिए, जो भी कानून प्रक्रिया है उसी आधार पर कार्य किया जाता है।


टिक टैक - कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना के साथ मे




निखिलेश प्रताप
गोरखपुर
9453623738


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.