ETV Bharat / state

एसपी प्रदेश अध्यक्ष ने ईटीवी भारत से की एक्सक्लूसिव बातचीत, कहा- बीजेपी सरकार हर मुद्दे पर फेल - गोरखपुर की न्यूज़

एसपी की किसान नौजवान पटेल यात्रा रविवार को नेपाल क्लब पहुंची. जहां एसपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एसपी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का जोरदार स्वागत किया.

author img

By

Published : Sep 12, 2021, 10:37 PM IST

गोरखपुरः एसपी की किसान नौजवान पटेल यात्रा का एसपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. जिसके बाद एसपी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर ये यात्रा निकाली गई है. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य खेत खलिहान बचाओ और युवाओं को रोजगार देने की मांग है.

ईटीवी भारत संवाददाता से एक्सक्लूसिव बातचीत में सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि इस यात्रा का आज 14वां दिन है. जिस तरह से किसानों नौजवानों की भीड़ बढ़ रही है, जनता बीजेपी से नाराज है. बीजेपी ने किसानों नौजवानों को धोखा दिया है. उन्होंने कहा था कि दो करोड़ रोजगार देंगे. लेकिन अभी तक पूरे देश में एक करोड़ लोगों को रोजगार नहीं मिला है. 15 हजार करोड़ गन्ने का भुगतान बकाया है. बीजेपी ने कहा एमएसपी देंगे. लेकिन 92 फीसदी किसानों को एमएसपी नहीं मिली है. हम किसानों की मांग का समर्थन करते हैं. इस देश में जातिगत जनगणना होनी चाहिए. लेकिन भाजपा नहीं कर रही. सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने पेंशन देने की बात बीजेपी ने कही थी. सपा की 2022 में सरकार बनती है तो गरीब महिलाओं को 2,000 हर महीने पेंशन दी जाएगी. किसानों की गारंटी फसल लाभ के अनुसार वाजिब मूल्य दिया जाएगा. इसके साथ ही किसानों को रोजगार दिया जाएगा.

ईटीवी भारत पर एक्सक्लूसिव एसपी प्रदेश अध्यक्ष
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व किसी भी बड़ी पार्टी से अलायंस नहीं करेगा. वह छोटी-छोटी पार्टियों को इकट्ठा कर इस बार विधानसभा चुनाव में उतरेगा. जिसके परिणाम भी काफी सार्थक होंगे.
एसपी की किसान नौजवान पटेल यात्रा
एसपी की किसान नौजवान पटेल यात्रा

इसे भी पढ़ें- मिशन 2022 के लिए BSP का नया प्लान, महिलाओं को पार्टी से जोड़ने की बनाई रणनीति

उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री का शहर नहीं, बल्कि ये जनता का शहर है. यहां के लोगों का शहर है. यहां पर सड़कें टूटी हुई हैं. बिजली नहीं आ रही, बाढ़ की समस्या से लोग ग्रसित हैं. ऐसे में हवा हवाई दावे और सर्वेक्षण से जनता को लाभ नहीं मिलता. इसके लिए जनता के बीच जाना होता है. केवल फोटो खिंचवाने का कार्य यह सरकार कर रही है. जमीनी स्तर पर लोग त्रस्त और परेशान हैं. लेकिन सरकार कागजों में योजनाओं को चलाकर लोगों को लाभ दे रही है.

इसे भी पढ़ें- सपा के बाद पश्चिम बंगाल के काम को भी अपना बताने में जुटी भाजपा: अखिलेश यादव

गोरखपुरः एसपी की किसान नौजवान पटेल यात्रा का एसपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. जिसके बाद एसपी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर ये यात्रा निकाली गई है. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य खेत खलिहान बचाओ और युवाओं को रोजगार देने की मांग है.

ईटीवी भारत संवाददाता से एक्सक्लूसिव बातचीत में सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि इस यात्रा का आज 14वां दिन है. जिस तरह से किसानों नौजवानों की भीड़ बढ़ रही है, जनता बीजेपी से नाराज है. बीजेपी ने किसानों नौजवानों को धोखा दिया है. उन्होंने कहा था कि दो करोड़ रोजगार देंगे. लेकिन अभी तक पूरे देश में एक करोड़ लोगों को रोजगार नहीं मिला है. 15 हजार करोड़ गन्ने का भुगतान बकाया है. बीजेपी ने कहा एमएसपी देंगे. लेकिन 92 फीसदी किसानों को एमएसपी नहीं मिली है. हम किसानों की मांग का समर्थन करते हैं. इस देश में जातिगत जनगणना होनी चाहिए. लेकिन भाजपा नहीं कर रही. सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने पेंशन देने की बात बीजेपी ने कही थी. सपा की 2022 में सरकार बनती है तो गरीब महिलाओं को 2,000 हर महीने पेंशन दी जाएगी. किसानों की गारंटी फसल लाभ के अनुसार वाजिब मूल्य दिया जाएगा. इसके साथ ही किसानों को रोजगार दिया जाएगा.

ईटीवी भारत पर एक्सक्लूसिव एसपी प्रदेश अध्यक्ष
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व किसी भी बड़ी पार्टी से अलायंस नहीं करेगा. वह छोटी-छोटी पार्टियों को इकट्ठा कर इस बार विधानसभा चुनाव में उतरेगा. जिसके परिणाम भी काफी सार्थक होंगे.
एसपी की किसान नौजवान पटेल यात्रा
एसपी की किसान नौजवान पटेल यात्रा

इसे भी पढ़ें- मिशन 2022 के लिए BSP का नया प्लान, महिलाओं को पार्टी से जोड़ने की बनाई रणनीति

उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री का शहर नहीं, बल्कि ये जनता का शहर है. यहां के लोगों का शहर है. यहां पर सड़कें टूटी हुई हैं. बिजली नहीं आ रही, बाढ़ की समस्या से लोग ग्रसित हैं. ऐसे में हवा हवाई दावे और सर्वेक्षण से जनता को लाभ नहीं मिलता. इसके लिए जनता के बीच जाना होता है. केवल फोटो खिंचवाने का कार्य यह सरकार कर रही है. जमीनी स्तर पर लोग त्रस्त और परेशान हैं. लेकिन सरकार कागजों में योजनाओं को चलाकर लोगों को लाभ दे रही है.

इसे भी पढ़ें- सपा के बाद पश्चिम बंगाल के काम को भी अपना बताने में जुटी भाजपा: अखिलेश यादव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.