गोरखपुर : यूपी विधानसभा चुनाव-2022 का महासंग्राम जारी है. इस बार के चुनाव में कई दिग्गज आमने-सामने हैं, जिसकी वजह से चुनावी मुकाबला दिलचस्प हो गया है. यूपी चुनाव में पूर्वांचल की वीआईपी सीटों में शुमार देवरिया जिले की पथरदेवा विधानसभा सीट भी इस बार बेहद खास हो गई है.
देवरिया जिले की पथरदेवा विधानसभा सीट से बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और योगी सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही प्रत्याशी हैं. इस सीट पर यूपी सरकार के मंत्री का मुकाबला सपा की सरकार में मंत्री रहे सपा प्रत्याशी ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी से है. इन दोनों प्रत्याशियों के आमने-सामने होने मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है. हालांकि दोनों प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.
इस चुनावी समर के बीच ईटीवी भारत की टीम ने सपा प्रत्याशी ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान सपा नेता व प्रत्याशी ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी ने कहा कि बीजेपी की सरकार में पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र में विकास नहीं हुआ है. क्षेत्र के किसानों का समय से गेहूं और धान नहीं खरीदा गया है.
किसानों को खाद-बीज और पानी भी नहीं मिला है. ब्रह्मा शंकर ने कहा कि जब-जब इस क्षेत्र की जनता ने उन्हें विधायक बनाया, तब उन्होंने जनता की आवाज उठाई. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की जनता एक बार फिर उन्हें समर्थन दे रही है. इस बार सपा की सरकार बनते ही वह संकल्प पत्र के 22 संकल्पों को पूरा करेंगे.
सपा प्रत्याशी ब्रह्मा शंकर ने कहा कि सपा की सरकार बनने पर वह शिक्षा में सुधार और नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कार्य करेंगे. सरकार बनने के बाद एक बड़ी चीनी मिल की स्थापना कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी मंदिर-मस्जिद के नाम पर लोगों को लड़ाती है. जबकि समाजवादी सरकार में शिक्षा पर जोर दिया गया, लैपटॉप से छात्रों को आधुनिक पढ़ाई से जोड़ा गया.
इसे पढ़ें- मोदी-योगी सरकार में रायबरेली के साथ सौतेला व्यवहार : सोनिया गांधी