ETV Bharat / state

रणजीत हत्याकांड: जानिए, टीन शेड में रहने से लेकर दूसरी शादी तक की पूरी कहानी - up police

अखिल भारतीय हिन्‍दू महासभा के प्रदेश अध्‍यक्ष रणजीत बच्‍चन की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक रणजीत बच्चन का जीवन विवादों से भरा रहा. उन पर करप्शन और दुष्कर्म जैसे कई संगीन धाराओं पर मुकदमा भी दर्ज हैं.

etv bharat
रणजीत बच्चन (फाइल फोटो).
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 9:03 PM IST

Updated : Feb 2, 2020, 9:29 PM IST

गोरखपुर: अखिल भारतीय हिन्‍दू महासभा के प्रदेश अध्‍यक्ष रणजीत बच्‍चन की लखनऊ में गोली मारकर रविवार को हत्‍या कर दी गई. रणजीत बच्चन पर करीबी रिश्तेदार के साथ दुष्कर्म का आरोपी भी है. रणजीत गोरखपुर में आलीशान मकान भी बनवा रहे थे. रणजीत बच्चन की हत्‍या से गांव के लोग सकते में हैं. वहीं निर्माणाधीन मकान के पीछे का टीन शेड उनके पुरानी दिनों की माली हालत को भी बयां करता है. इसके बावजूद रणजीत बच्चन ने दो शादियां की थीं. पहली पत्‍नी गोरखपुर और दूसरी लखनऊ में साथ रहती थी.

जानकारी देते गुलरिहा के ग्राम प्रधान.

चार देशों में निकाली थी साइकिल यात्रा
गोरखपुर के गोला बाजार के अहिरौली गांव का रहने वाले रणजीत बच्‍चन उर्फ रणजीत श्रीवास्‍तव डेढ़ दशक पहले उस समय सुर्खियों में आए, जब कालिंदी शर्मा के साथ चार देशों की सा‍इकिल यात्रा की थी. साइकिल यात्रा पूरी होने के बाद दोनों ने शादी कर ली. 25 साल पहले रणजीत के पिता हीरालाल श्रीवास्‍तव गांव से आकर गुलरिहा इलाके के गुंलरिहा गांव में आकर बस गए. इस दौरान वह नलकूप विभाग में आपरेटर रहे. उन्‍हें एंटी करप्शन की टीम ने घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा था. उसके बाद उनको जेल भेज दिया गया और उनकी नौकरी भी चली गई थी.

ये भी पढ़ें- रणजीत बच्चन हत्याकांड: कल मनाया जन्मदिन, आज हो गई हत्या

अमिताभ के स्टाइल से थे प्रेरित
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन के बड़े प्रशंसक रणजीत का हेयर स्‍टाइल और लुक भी डेढ़ दशक पहले उनसे ही प्रेरित रहा. गोरखपुर के लोग उन्‍हें गोरखपुर का अमिताभ बच्‍चन के नाम से पुकारते रहे. शांति और सद्भाव के लिए भारत समेत चार देशों की यात्रा करने वाले रणजीत और कालिंदी ने उस समय खूब नाम और शोहरत भी कमाई, लेकिन माली हालत जस की त‍स रही. इसके बाद रणजीत सपा के करीब आ गए और लखनऊ में सपा के बड़े नेताओं के साथ आना-जाना हो गया.

करीबी रिश्तेदार के साथ दुष्कर्म मामले में मुकदमा दर्ज
कुछ साल बाद उन्होंने अखिल भारतीय हिन्‍दू महासभा ज्‍वॉइन कर लिया. इस बीच उन्होंने दूसरी शादी भी कर ली. पहली पत्‍नी कालिंदी निर्मल बच्‍चन से इस बात को लेकर विवाद हो गया. तलाक का मुकदमा भी चला, लेकिन बाद में फिर ये दोनों एक हो गए. इस बीच रणजीत ने सबसे करीबी रिश्तेदार को भी अपने जाल में फांस लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इस मामले में रणजीत के खिलाफ शाहपुर थाने में साल 2017 में मुकदमा दर्ज हुआ, जो बाद में गंभीर धारा 376 में तरमीम हुआ.

ये भी पढ़ें- रणजीत बच्चन हत्या मामले में चौकी इंचार्ज सहित 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड, गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन

पहली शादी के बाद चले गए लखनऊ
गुलरिहा गांव के रहने वाले नितेश निषाद बताते हैं कि वे तीन साल पहले तक यहां आते रहे हैं. टीनशेड के मकान में रणजीत और कालिंदी रहते थे. चार देशों की साइकिल यात्रा के बाद वे शादी के बंधन में बंध गए. उसके बाद रणजीत लखनऊ चले गए और किसी महिला के साथ दूसरी शादी भी कर ली. नितेश की मानें तो उनके खिलाफ कुछ मुकदमे भी दर्ज हैं और यहां पर विवाद भी हुआ था. उन्‍होंने बताया कि छह माह पहले ही कालिंदी निर्मल बच्‍चन ने निर्माणाधीन मकान की छत ढलवाई है.

सपा में रहते हुए की थी दूसरी शादी
गांव के प्रधान राजेश निषाद और ग्रामीण राजू कहते हैं कि वे पाक-साफ छवि के रहे हैं. जब वे साइकिल यात्रा पूरी करके आए उनका स्‍वागत किया गया. उन्‍होंने बताया कि पारिवारिक समस्‍या थी, जिसको सुलझा लिया था. उनका कोई दुश्‍मन नहीं था. कालिंदी शर्मा से लव मैरिज किया. सपा ज्‍वॉइन करने के बाद एक अन्य महिला से भी शादी कर ली. कालिंदी और रणजीत यहां पर साथ में रहते रहे हैं. यहां पर टीनशेड डालकर रहते थे.

गोरखपुर: अखिल भारतीय हिन्‍दू महासभा के प्रदेश अध्‍यक्ष रणजीत बच्‍चन की लखनऊ में गोली मारकर रविवार को हत्‍या कर दी गई. रणजीत बच्चन पर करीबी रिश्तेदार के साथ दुष्कर्म का आरोपी भी है. रणजीत गोरखपुर में आलीशान मकान भी बनवा रहे थे. रणजीत बच्चन की हत्‍या से गांव के लोग सकते में हैं. वहीं निर्माणाधीन मकान के पीछे का टीन शेड उनके पुरानी दिनों की माली हालत को भी बयां करता है. इसके बावजूद रणजीत बच्चन ने दो शादियां की थीं. पहली पत्‍नी गोरखपुर और दूसरी लखनऊ में साथ रहती थी.

जानकारी देते गुलरिहा के ग्राम प्रधान.

चार देशों में निकाली थी साइकिल यात्रा
गोरखपुर के गोला बाजार के अहिरौली गांव का रहने वाले रणजीत बच्‍चन उर्फ रणजीत श्रीवास्‍तव डेढ़ दशक पहले उस समय सुर्खियों में आए, जब कालिंदी शर्मा के साथ चार देशों की सा‍इकिल यात्रा की थी. साइकिल यात्रा पूरी होने के बाद दोनों ने शादी कर ली. 25 साल पहले रणजीत के पिता हीरालाल श्रीवास्‍तव गांव से आकर गुलरिहा इलाके के गुंलरिहा गांव में आकर बस गए. इस दौरान वह नलकूप विभाग में आपरेटर रहे. उन्‍हें एंटी करप्शन की टीम ने घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा था. उसके बाद उनको जेल भेज दिया गया और उनकी नौकरी भी चली गई थी.

ये भी पढ़ें- रणजीत बच्चन हत्याकांड: कल मनाया जन्मदिन, आज हो गई हत्या

अमिताभ के स्टाइल से थे प्रेरित
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन के बड़े प्रशंसक रणजीत का हेयर स्‍टाइल और लुक भी डेढ़ दशक पहले उनसे ही प्रेरित रहा. गोरखपुर के लोग उन्‍हें गोरखपुर का अमिताभ बच्‍चन के नाम से पुकारते रहे. शांति और सद्भाव के लिए भारत समेत चार देशों की यात्रा करने वाले रणजीत और कालिंदी ने उस समय खूब नाम और शोहरत भी कमाई, लेकिन माली हालत जस की त‍स रही. इसके बाद रणजीत सपा के करीब आ गए और लखनऊ में सपा के बड़े नेताओं के साथ आना-जाना हो गया.

करीबी रिश्तेदार के साथ दुष्कर्म मामले में मुकदमा दर्ज
कुछ साल बाद उन्होंने अखिल भारतीय हिन्‍दू महासभा ज्‍वॉइन कर लिया. इस बीच उन्होंने दूसरी शादी भी कर ली. पहली पत्‍नी कालिंदी निर्मल बच्‍चन से इस बात को लेकर विवाद हो गया. तलाक का मुकदमा भी चला, लेकिन बाद में फिर ये दोनों एक हो गए. इस बीच रणजीत ने सबसे करीबी रिश्तेदार को भी अपने जाल में फांस लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इस मामले में रणजीत के खिलाफ शाहपुर थाने में साल 2017 में मुकदमा दर्ज हुआ, जो बाद में गंभीर धारा 376 में तरमीम हुआ.

ये भी पढ़ें- रणजीत बच्चन हत्या मामले में चौकी इंचार्ज सहित 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड, गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन

पहली शादी के बाद चले गए लखनऊ
गुलरिहा गांव के रहने वाले नितेश निषाद बताते हैं कि वे तीन साल पहले तक यहां आते रहे हैं. टीनशेड के मकान में रणजीत और कालिंदी रहते थे. चार देशों की साइकिल यात्रा के बाद वे शादी के बंधन में बंध गए. उसके बाद रणजीत लखनऊ चले गए और किसी महिला के साथ दूसरी शादी भी कर ली. नितेश की मानें तो उनके खिलाफ कुछ मुकदमे भी दर्ज हैं और यहां पर विवाद भी हुआ था. उन्‍होंने बताया कि छह माह पहले ही कालिंदी निर्मल बच्‍चन ने निर्माणाधीन मकान की छत ढलवाई है.

सपा में रहते हुए की थी दूसरी शादी
गांव के प्रधान राजेश निषाद और ग्रामीण राजू कहते हैं कि वे पाक-साफ छवि के रहे हैं. जब वे साइकिल यात्रा पूरी करके आए उनका स्‍वागत किया गया. उन्‍होंने बताया कि पारिवारिक समस्‍या थी, जिसको सुलझा लिया था. उनका कोई दुश्‍मन नहीं था. कालिंदी शर्मा से लव मैरिज किया. सपा ज्‍वॉइन करने के बाद एक अन्य महिला से भी शादी कर ली. कालिंदी और रणजीत यहां पर साथ में रहते रहे हैं. यहां पर टीनशेड डालकर रहते थे.

Intro:गोरखपुर। अखिल भारतीय हिन्‍दू महासभा के जिस तथाकथित अध्‍यक्ष रणजीत बच्‍चन की लखनऊ में गोली मारकर रविवार के तड़के हत्‍या हुई है, वो अपनी ही साली के साथ रेप का आरोपी भी है. वो गोरखपुर में आलीशान मकान भी बनवा रहा है. इसकी हत्‍या से जहां गांव के लोग सकते में हैं. तो वहीं निर्माणाधीन मकान के पीछे का टीनशेड इसकी माली हालत को भी बयां करता है. लेकिन, इसके बावजूद उसकी अय्याशी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसने दो शादियां की थी. पहली पत्‍नी गोरखपुर तो दूसरी लखनऊ में साथ रहती रही है.

Body:गोरखपुर के गोला बाजार के अहिरौली गांव का रहने वाला रणजीत बच्‍चन उर्फ रणजीत श्रीवास्‍तव डेढ़ दशक पहले उस समय सुर्खियों में आया था, जब उसे कालिंदी शर्मा के साथ चार देशों की सा‍इकिल यात्रा की थी. साइकिल यात्रा के पूरा होने के बाद दोनों ने शादी कर ली. 25 साल पहले रणजीत के पिता हीरालाल श्रीवास्‍तव गांव से आकर गुलरिहा इलाके के गुंलरिहा गांव में आकर बस गए. वे नलकूप विभाग में आपरेटर रहे हैं. उन्‍हें एंटी करप्शन की टीम ने इनको घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा था. उसके बाद वे जेल चले गए और उनकी नौकरी भी चली गई थी.

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन के बड़े प्रशंसक रणजीत का हेयर स्‍टाइल और लुक भी डेढ़ दशक पहले उनसे ही प्रेरित रहा है. गोरखपुर के लोग उन्‍हें गोरखपुर का अमिताभ बच्‍चन के नाम से पुकारते रहे हैं. शांति और सद्भाव के लिए भारत सहित चार देशों की यात्रा करने वाले रणजीत और कालिंदी ने उस समय खूब नाम और शोहरत भी कमाई. लेकिन, माली हालत जस की त‍स रही. इसके बाद रणजीत सपा के करीब आ गया और लखनऊ में सपा के बड़े नेताओं का करीबी हो गया.

कुछ साल बाद उसने अखिल भारतीय हिन्‍दू महासभा ज्‍वाइन कर लिया और भगवा वस्‍त्र पहनने लगा. लेकिन, इस बीच जब इसने दूसरी शादी कर ली, तो पहली पत्‍नी कालिंदी निर्मल बच्‍चन से इसका विवाद हो गया. तलाक का मुकदमा भी चला. लेकिन, बाद में फिर ये दोनों एक हो गए. इस बीच रणजीत ने सबसे छोटी साली को भी अपने जाल में फांस लिया और उसका रेप कर दिया. उसकी साली ने रणजीत के खिलाफ शाहपुर थाने में साल 2017 में मुकदमा अपराध संख्‍या 460/17 आईपीसी की धारा 354, 324, 504, का केस दर्ज कराया. जो बाद में 376 में तरमीम हुआ. उसी के बाद से ये शाहपुर पुलिस की डायरी में फरार चल रहे थे. इसमें 83 की कार्रवाई भी हुई थी.

बाइट- रेप पीडि़ता साली

गुलरिहा गांव के रहने वाले नितेश निषाद बताते हैं कि वे तीन साल पहले यहां पर आते रहे हैं. टीनशेड के मकान में रणजीत और कालिंदी रहते रहे हैं. चार देशों की साइकिल यात्रा के बाद वे शादी के बंधन में बंध गए. उसके बाद वो लखनऊ चला गया और किसी महिला के साथ दूसरी शादी भी कर लिया. नितेश की मानें, तो उसके खिलाफ कुछ मुकदमें भी दर्ज रहे हैं और यहां पर विवाद भी हुआ था. उन्‍होंने बताया कि छह माह पहले ही कालिंदी निर्मल बच्‍चन ये निर्माणाधीन मकान का लिंटर डलवाया है. उन्‍होंने बताया कि ये मकान पांच साल से बन रहा है.

बाइट- नितेष निषाद, पड़ोसी

वहीं गांव के प्रधान राजेश निषाद और ग्रामीण राजू कहते हैं कि वे पाक-साफ छवि के रहे हैं. जब वे साइकिल यात्रा पूरी करके आए उनका स्‍वागत किया गया. उन्‍होंने बताया कि पारिवारिक समस्‍या थी, जिसे सुलझा लिए थे. उनका कोई दुश्‍मन नहीं था. कालिंदी शर्मा से लव मैरिज किए. जब सपा ज्‍वाइन किए, तो सपा की एक महिला नेत्री से उन्‍होंने शादी कर ली. वे यहां पर नहीं रहते थे. कालिंदी और रणजीत यहां पर साथ में रहते रहे हैं. यहां पर टीनशेड डालकर रहते थे. उसके बाद लखनऊ रहने लगे थे. वे हिन्‍दूवादी नेता रहे हैं. वे जहां पर भी खड़े होते थे, वहां भीड़ जुट जाती थी.

बाइट- राजेश निषाद ग्राम प्रधान गुलरिहा गांव और राजू निषाद ग्रामीण


निखिलेश प्रताप
गोरखपुर
9453623738Conclusion:
Last Updated : Feb 2, 2020, 9:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.