गोरखपुर: जिले के आठ पुलिसकर्मियों को उनके अच्छे कार्यों के लिए डीजीपी की तरफ से प्रशंसा पत्र और सिल्वर मेडल दिया जाएगा. गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले सम्मान समारोह की सूची बृहस्पतिवार को शासन द्वारा जारी कर दी गई है. सूची में मेडल मिलने की जानकारी के बाद विभाग के अधिकारियों ने भी इन पुलिसवालों को बधाई दी.
इन्हें किया जाएगा सम्मानित
जानकारी के मुताबिक सिल्वर मेडल पाने वालों में एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता, सीओ क्राइम प्रवीण सिंह और उनकी टीम के एसआई धीरेंद्र राय, सिपाही सनातन सिंह तथा नमित मिश्र शामिल हैं. एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता, सीओ और उनकी टीम को बदमाशों की गिरफ्तारी तथा कई अनसुलझे मामलों के पर्दाफाश के बाद पदक के लिए चुना गया है. इनके अलावा जिले से इंस्पेक्टर कैंट रवि राय और एसआई कलेक्ट्रेट शेष कुमार शर्मा को भी इस पुरस्कार से नवाजा जाएगा. इन्हें फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले के खुलासे के बाद इस पुरस्कार के लिए चुना गया है.
खास ढंग से मनााया जाएगा गणतंत्र दिवस
शाहजहांपुर में हर बार की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस बेहद खास ढंग से मनाया जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारिया शुरू कर दी हैं. जिले के प्रमुख चौराहों पर राष्ट्रीय गीत बजाए जाएंगे.
गणतंत्र दिवस 935 रायफलों को दी जाएगी विदाई
मैनपुरी में गणतंत्र दिवस के अवसर पर 75 साल से लगातार सेवा दे रही थ्री नोट थ्री की 935 रायफलों को विदाई दे दी जाएगी. शनिवार को जनपद के रिजर्व पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस की तैयारियों के दौरान एसपी अजय कुमार ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इन रायफलों ने प्रथम विश्व युद्ध के दौरान अहम भूमिका निभाई थी. जब 2001 में संसद पर आतंकी हमला हुआ था तो इस राइफल ने आतंकियों के मंसूबों को नेस्तनाबूद कर दिया था. आधुनिक पुलिस के पास स्वचालित हथियार हैं. इसीलिए गणतंत्र दिवस के दिन इन रायफलों को सेवानिवृत्ति किया जा रहा है.
जिला प्रशासन ने आयोजित कराईं प्रतियोगिताएं
सीतापुर में गणतंत्र दिवस के एक दिन पहले से ही कार्यक्रमों की धूम शुरू हो गई है. जिला प्रशासन की ओर से स्कूली बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इन सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.