गोरखपुर: कोरोना संकट को देखते हुए पूरे देश में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. शुक्रवार को लॉकडाउन के तीन दिन पूरे हो गए. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सभी लोग अपने-अपने घरों में स्वेच्छा से रह रहे हैं. वही दूसरी तरफ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में लोगों तक सभी सुविधाओं को घर तक पहुंचाने के लिए गांवों में 6 से अधिक टीमों को लगाया गया है, जिसमें सरकारी विभाग के आलाव दो-दो वालेंटियर्स भी बनाएं गए हैं.
चौरी-चौरा में उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता, तहसीलदार रत्नेश तिवारी, क्षेत्राधिकारी रचना मिश्रा के अलावा ब्रह्मपुर व सरदारनगर ब्लॉक के खण्ड विकास अधिकारी, चिकित्सा प्रभारी, सभी ग्राम पंचायतों के सचिव, संयुक्त टीम के अलावा विभिन्न गांवों के ग्राम प्रधान, मेडिकल स्टोर, किराना स्टोर, सरकारी राशन के दुकानदार, रोजगार सेवक, वालिंटियर लोगों को उनके घरों तक सभी सुविधाएं पहुंचा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद दिहाड़ी मजदूरों की मदद को आगे आई पुलिस
तहसील क्षेत्र के सौ से अधिक गांवों में दूसरे देश से आए लोगों की पर्याप्त संख्या भी है, जिनको चिह्नित कर उनके घर पर जाकर परीक्षण कर घर पर ही सेल्फ आइसोलेशन में रखा जा रहा है. सभी गांवों में नियमित सफाई, फॉगिंग और दवा का छिड़काव भी किया जा रहा है.
उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता ने कहा कि सभी गांवों में वालिंटियर घर-घर जाकर सामानों का वितरण करेंगे. किसी को भी सड़क पर आने की जरूरत नहीं है. सामान की कोई कमी नहीं है. वॉलिंटियर्स की कोई कमी नहीं है. कोई भी समस्या आने नहीं दी जाएगी.