गोरखपुरः जिले के दौरे पर गुरुवार को पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने योगी सरकार के 4 साल पूरे होने पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार झूठ के बुनियाद पर टिकी हुई सरकार है. इस सरकार में लगातार झूठ बोले जाते हैं. नौकरशाही पर सरकार का कोई अंकुश नहीं है. जिसकी वजह से सरकार पूरी तरह से असफल रही है.
प्रदेश में अपराध पर नियंत्रण नहीं
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा शिवपाल यादव ने कहा कि कि एक संत के रूप में योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री की कुर्सी पर जब बैठे थे तो उन्हें भी बड़ा गर्व महसूस हुआ था. लेकिन कुर्सी पर बैठने के बाद जिस तरह भाषा योगी बोल रहे हैं वह एक संत को शोभा नहीं देती. उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से अपराध नियंत्रण में असफल साबित हुई है. माफियाओं पर कार्रवाई तो अपनी जगह है उनसे जुड़े हुए रिश्तेदारों के भी घर गिरा देना कहां का न्याय है.
सेकुलर मोर्चा बनाकर पंचायत चुनाव लड़ेगी प्रसपा
शिवपाल यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार प्रदेश में रामराज्य की बात करती है, लेकिन चारों तरफ लूट और हत्याएं हो रही हैं. बेटियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म हो रहा है. भाजपा अच्छे दिन लाने का वादा करके सत्ता में आई थी. लेकिन भाजपा के सभी नारे 4 साल के अंदर पूरी तरह से खोखला साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि उनकी प्रसपा आगामी जिला पंचायत और ग्राम पंचायत का चुनाव सेकुलर दलों और अपनी विचारधारा के लोगों के साथ मिलकर लड़ेगी. यही नहीं 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में भी पार्टी अभी से जुट गई है.
यह भी पढ़ें-योगी सरकार को हराने के लिए शिवपाल करेंगे सपा से गठबंधन
सबका विश्वास जीतने में फेल योगी सरकार
शिवपाल ने कहा कि लगातार असफल होती बीजेपी की सरकार एक नारा और गढ़ने में कामयाब हुई थी 'सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास'. लेकिन सरकार अपने कर्मों की बदौलत किसी का भी विश्वास जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि महंगाई और भ्रष्टाचार चरम पर है. इसको रोकने का कोई उपाय नहीं हो रहा है. इस सरकार में आईएएस और पीसीएस अधिकारी लगातार झूठ बोल रहे हैं. यही वजह है जहां जनता परेशान है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार किसानों को पानी देने और परियोजनाओं को समय से चालू करने में भी फेल साबित हुई है. बुंदेलखंड में डैम बनाने का काम उन्होंने किया था लेकिन योगी सरकार अपना ढोल पीट रही है.