गोरखपुर: अभी समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर चर्चाएं हो ही रही हैं कि इतने में प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने अपने पहले प्रत्याशी का नाम घोषित कर सबको हैरान कर दिया है. गोरखपुर की नौ विधानसभा सीटों में से एक सीट पर शिवपाल यादव ने अपने प्रत्याशी का नाम घोषित किया है. जिले की चौरी चौरा विधानसभा क्षेत्र से उन्होंने अम्बरीष यादव को बतौर प्रत्याशी मैदान में उतारने का निर्णय लिया है.
वहीं, जिले समाजिक परिवर्तन रथ यात्रा लेकर पहुंचे शिवपाल यादव ने कहा कि जिस नौजवान के लिए माताएं घर से निकल पड़ी हों, वहां आसानी से समझा जा सकता है कि उसका संघर्ष और व्यवहार लोगों के दिलों तक अपना स्थान बना चुका है.
इसे भी पढ़ें - गरमाई पूर्वांचल की सियासत, रथयात्रा लेकर कुछ ही देर में गोरखपुर पहुंचेंगे अखिलेश यादव
प्रत्याशी घोषित होने के बाद अम्बरीष यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उनके ऊपर भरोसा जताया है और वे उनके भरोसे पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे. साथ ही इस सीट पर प्रसपा को जीत दिलाने को कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे.
बता दें कि अम्बरीष यादव चौरी चौरा क्षेत्र में एक जन सेवक के रूप में अपनी पहचान रखते हैं. बाढ़ की आपदा हो या फिर कोरोना का भीषण काल. अम्बरीष ने लोगों तक अपनी पहुंच और मदद बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी थी. इसके अलावा भी वे लगातार लोगों के बीच बने रहते हैं.
यही वजह है कि जब शिवपाल यादव गोरखपुर अपनी रथ यात्रा को लेकर पहुंचे तो चौरी चौरा विधानसभा क्षेत्र में अम्बरीष यादव ने उनका जो भव्य स्वागत किया, उससे शिवपाल अभिभूत होकर जिले में पहले प्रत्याशी के रूप में उनके नाम की घोषणा कर दी.
यही नहीं उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सपा से गठबंधन होने पर भी चौरी चौरा विधानसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी के रूप में अम्बरीष यादव ही चुनाव लड़ेंगे. वहीं, अम्बरीष यादव ने कहा कि उनके ऊपर पार्टी ने जो भरोसा जताया है, उसे वह अपनी मां के आशीर्वाद से पूरा करने में सफल होंगे.
उनकी मां इस दुनिया में तो नहीं है, लेकिन उनकी याद में वह क्षेत्र की हर उस मां की आंख का आंसू पोछने का कार्य करते हैं, जो किसी भी कारण दुखों से लड़ती रहती हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप