गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट कहे जाने वाला रामगढ़ताल परियोजना अपनी विभिन्न ख्यातियों के लिए जाना जाता है. इस समय रामगढ़ताल पर पर्यटकों की भारी भीड़ पहुंचती है. लेकिन सुरक्षा के इंतजाम नाकाफी हैं. भारी संख्या में यहां आने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए कुछ पुलिसकर्मी तैनात हैं. वहीं बोटिंग का आनंद लेने वाले लोगों की सुरक्षा तो भगवान भरोसे ही है.
दरअसल रामगढ़ताल में रविवार की शाम स्पीड बोट चला रहे युवक ने शिकारा में टक्कर मार दी. अनियंत्रित होकर शिकारा पलटने से उसमें सवार एक परिवार के छह लोगों के साथ ही चार गोताखोर पानी में चले गए. प्लेटफार्म करीब हादसा होने की वजह से दूसरे बोट की मदद से 10 मिनट के भीतर सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया. खोराबार के जगदीशपुर का रहने वाला परिवार पुलिस को सूचना दिए बिना ही घर चला गया. शिकारा में टक्कर मारने के बाद स्पीड बोट चला रहा युवक फरार हो गया.