गोरखपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता वाली परियोजनाओं में से एक शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान, गोरखपुर का निर्माण लोकार्पण इसी माह में बहुत जल्द होने वाला है. यही वजह है कि यहां जानवरों को लाये जाने की प्रक्रिया लगातर चल रही है. करीब 180 की संख्या में विभिन्न तरह के जानवर यहां लाये जाएंगे, जिसके लिए नवनिर्मित प्राणि उद्यान में विभिन्न प्राणि उद्यानों से कुल 54 प्रजातियों के वन्य प्राणियों को लाया जा चुका है, जिसके लिए कुल 33 बाड़ों का निर्माण कराया गया है. 11 फरवरी से प्राणि उद्यान के निदेशक डॉ. एच राजमोहन के कुशल निर्देशन में प्राणि उद्यान हेतु प्रथम चरण के वन्य जीवों का स्थानांतरण प्रारम्भ कर दिया गया है. यह कार्य विशेष रूप से पशुपालन विभाग के वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ. आर के सिंह की विशेष देखरेख में गोरखपुर ज़ू के पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ योगेश प्रताप सिंह द्वारा सम्पन्न कराया जा रहा है.
जल्द शुरू होगा गोरखपुर का शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान - शेर के जोड़ों को लाया गया
यूपी के गोरखपुर जिले में बन रहे शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में जानवरों को लाए जाने की प्रक्रिया चल रही है. इसी क्रम में इटावा सफारी पार्क से दो बब्बर शेर 'पटौदी' और 'मरियम' के स्थानांतरण की प्रक्रिया वन्य जीव विशेषज्ञों के निर्देशन में सफलतापूर्वक पूर्ण की गई.
गोरखपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता वाली परियोजनाओं में से एक शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान, गोरखपुर का निर्माण लोकार्पण इसी माह में बहुत जल्द होने वाला है. यही वजह है कि यहां जानवरों को लाये जाने की प्रक्रिया लगातर चल रही है. करीब 180 की संख्या में विभिन्न तरह के जानवर यहां लाये जाएंगे, जिसके लिए नवनिर्मित प्राणि उद्यान में विभिन्न प्राणि उद्यानों से कुल 54 प्रजातियों के वन्य प्राणियों को लाया जा चुका है, जिसके लिए कुल 33 बाड़ों का निर्माण कराया गया है. 11 फरवरी से प्राणि उद्यान के निदेशक डॉ. एच राजमोहन के कुशल निर्देशन में प्राणि उद्यान हेतु प्रथम चरण के वन्य जीवों का स्थानांतरण प्रारम्भ कर दिया गया है. यह कार्य विशेष रूप से पशुपालन विभाग के वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ. आर के सिंह की विशेष देखरेख में गोरखपुर ज़ू के पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ योगेश प्रताप सिंह द्वारा सम्पन्न कराया जा रहा है.