ETV Bharat / state

कोरोना के कारण उड़ानों पर ब्रेक: यात्रियों की संख्या में आई गिरावट, 7 फ्लाइट कैंसिल

कोरोना महामारी की वजह से गोरखपुर एयरपोर्ट से देश के कई बड़े शहरों के लिए होने वाली उड़ानों में कुल 7 फ्लाइट कैंसिल चल रही हैं. वहीं यात्रियों की संख्या में भी करीब 50 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है. इसकी वजह से विमानन कंपनियां घाटे में चल रही हैं.

कोरोना के कारण उड़ानों पर ब्रेक
कोरोना के कारण उड़ानों पर ब्रेक
author img

By

Published : May 31, 2021, 4:28 PM IST

गोरखपुर: कोरोना महामारी की वजह से उड़ानों पर भी काफी असर पड़ा है. गोरखपुर एयरपोर्ट से देश के कई बड़े शहरों के लिए होने वाली उड़ानों में कुल 7 फ्लाइट कैंसिल चल रही हैं, तो यात्रियों की संख्या में भी करीब 50 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है. इसकी वजह से एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ-साथ निजी विमानन कंपनियां भी घाटे में चल रही हैं. लेकिन यात्री सुविधा देने और अपने व्यवसाय में निरंतरता बनाए रखने के लिए चाहे एयर इंडिया के विमान हों या फिर स्पाइसजेट, इंडिगो, सभी की उड़ान चल रही है.

कोरोना के कारण उड़ानों पर ब्रेक

कोलकाता, मुंबई जाने वाले यात्री आरटीपीसीआर रिपोर्ट हर हाल में साथ लेकर जाएं
गोरखपुर एयरपोर्ट से दिल्ली मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, हैदराबाद, कोलकाता, प्रयागराज जैसे शहरों को नियमित उड़ानें होती थीं, जो कोरोना महामारी में की वजह से नहीं हो पा रही हैं. अभी भी मुंबई और कोलकाता की जाने वाले यात्रियों को आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट को साथ में ले जाना बेहद जरूरी है. नहीं तो उन्हें मुंबई एयरपोर्ट उतरने ही नहीं दिया जाएगा. गोरखपुर एयरपोर्ट के निदेशक प्रभाकर बाजपेयी ने बचाया कि जो भी यात्री इन दो शहरों के लिए उड़ान भरने वाले हों वह अपने साथ आरटीपीसीआर की रिपोर्ट जरूर लेकर आएं. नहीं तो उन्हें फ्लाइट में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी. उन्होंने माना कि कोरोनाकाल ने उड़ानों को काफी प्रभावित किया है. कुल 13 उड़ानों में 7 फ्लाइट कैंसिल चल रही हैं. इस बीच आने जाने वाले यात्रियों की निगरानी, उनसे कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराना एयरपोर्ट प्रबंधन के लिए भी काफी बड़ा टास्क है. उन्होंने बताया कि अक्सर जो फ्लाइट कैंसिलेशन में आ रही है, उनमें दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद की फ्लाइट है. कोलकाता की फ्लाइट भी कैंसिल हुई है. उन्होंने आर्थिक नुकसान के सवाल पर कहा कि यह एयरपोर्ट अथॉरिटी का मामला है, जिसका जवाब और रिकॉर्ड देना फिलहाल संभव नहीं है.

इसे भी पढ़ें-Lucknow Airport: यात्रियों की संख्या में कमी से एयरलाइंस कंपनियों को हुआ भारी नुकसान

बीते एक वर्ष में गोरखपुर से 5536 फ्लाइटों ने उड़ान भरा
सोमवार 31 मई को गोरखपुर एयरपोर्ट से इंडिगो का जो विमान बेंगलुरु के लिए उड़ान भरा उसमें कुल 130 यात्रियों ने सफर किया. इसी दिन मुंबई के लिए लगभग 165 यात्रियों ने उड़ान भरी. जबकि हैदराबाद की फ्लाइट से 180 यात्रियों ने अपनी यात्रा की. इंडिगो के मैनेजर गोविंद जी का कहना था कि बुकिंग स्टेटस को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. क्योंकि पहले के दिनों में हमारी यह फ्लाइट आधे से भी कम संख्या में यात्रियों को लेकर आ-जा रही थी, लेकिन जिस प्रकार सोमवार को यात्रियों की संख्या बढ़ी है वह उन्हें राहत देने वाली है. पिछले एक साल अप्रैल 2020 से अप्रैल 2021 के बीच फ्लाइटों की होने वाली उड़ान के बारे में बात करें, तो गोरखपुर से विभिन्न शहरों के लिए कुल 5536 फ्लाइटों ने अप- डाउन किया. जिसमें सर्वाधिक संख्या अक्टूबर 2020 में रही. इस महीने में करीब 574 फ्लाइटों ने गोरखपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरीं. यात्री संख्या की बात करें तो 1 अप्रैल 2020 से लेकर 30 अप्रैल 2021 तक कुल यात्रियों की 5 लाख 71 हजार 775 है. जिसमें आने- जाने वाले सभी यात्री शामिल हैं. सबसे अधिक यात्री अप्रैल 2021 के महीने में आए, जिनकी संख्या 40623 थी. जबकि जाने वालों की संख्या मात्र 20738 ही रही. आपको जानकर हैरानी होगी कि अप्रैल 2020 में मात्र 8 यात्रियों का आगमन हुआ और जाने वालों की संख्या शून्य रही.

गोरखपुर: कोरोना महामारी की वजह से उड़ानों पर भी काफी असर पड़ा है. गोरखपुर एयरपोर्ट से देश के कई बड़े शहरों के लिए होने वाली उड़ानों में कुल 7 फ्लाइट कैंसिल चल रही हैं, तो यात्रियों की संख्या में भी करीब 50 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है. इसकी वजह से एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ-साथ निजी विमानन कंपनियां भी घाटे में चल रही हैं. लेकिन यात्री सुविधा देने और अपने व्यवसाय में निरंतरता बनाए रखने के लिए चाहे एयर इंडिया के विमान हों या फिर स्पाइसजेट, इंडिगो, सभी की उड़ान चल रही है.

कोरोना के कारण उड़ानों पर ब्रेक

कोलकाता, मुंबई जाने वाले यात्री आरटीपीसीआर रिपोर्ट हर हाल में साथ लेकर जाएं
गोरखपुर एयरपोर्ट से दिल्ली मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, हैदराबाद, कोलकाता, प्रयागराज जैसे शहरों को नियमित उड़ानें होती थीं, जो कोरोना महामारी में की वजह से नहीं हो पा रही हैं. अभी भी मुंबई और कोलकाता की जाने वाले यात्रियों को आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट को साथ में ले जाना बेहद जरूरी है. नहीं तो उन्हें मुंबई एयरपोर्ट उतरने ही नहीं दिया जाएगा. गोरखपुर एयरपोर्ट के निदेशक प्रभाकर बाजपेयी ने बचाया कि जो भी यात्री इन दो शहरों के लिए उड़ान भरने वाले हों वह अपने साथ आरटीपीसीआर की रिपोर्ट जरूर लेकर आएं. नहीं तो उन्हें फ्लाइट में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी. उन्होंने माना कि कोरोनाकाल ने उड़ानों को काफी प्रभावित किया है. कुल 13 उड़ानों में 7 फ्लाइट कैंसिल चल रही हैं. इस बीच आने जाने वाले यात्रियों की निगरानी, उनसे कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराना एयरपोर्ट प्रबंधन के लिए भी काफी बड़ा टास्क है. उन्होंने बताया कि अक्सर जो फ्लाइट कैंसिलेशन में आ रही है, उनमें दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद की फ्लाइट है. कोलकाता की फ्लाइट भी कैंसिल हुई है. उन्होंने आर्थिक नुकसान के सवाल पर कहा कि यह एयरपोर्ट अथॉरिटी का मामला है, जिसका जवाब और रिकॉर्ड देना फिलहाल संभव नहीं है.

इसे भी पढ़ें-Lucknow Airport: यात्रियों की संख्या में कमी से एयरलाइंस कंपनियों को हुआ भारी नुकसान

बीते एक वर्ष में गोरखपुर से 5536 फ्लाइटों ने उड़ान भरा
सोमवार 31 मई को गोरखपुर एयरपोर्ट से इंडिगो का जो विमान बेंगलुरु के लिए उड़ान भरा उसमें कुल 130 यात्रियों ने सफर किया. इसी दिन मुंबई के लिए लगभग 165 यात्रियों ने उड़ान भरी. जबकि हैदराबाद की फ्लाइट से 180 यात्रियों ने अपनी यात्रा की. इंडिगो के मैनेजर गोविंद जी का कहना था कि बुकिंग स्टेटस को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. क्योंकि पहले के दिनों में हमारी यह फ्लाइट आधे से भी कम संख्या में यात्रियों को लेकर आ-जा रही थी, लेकिन जिस प्रकार सोमवार को यात्रियों की संख्या बढ़ी है वह उन्हें राहत देने वाली है. पिछले एक साल अप्रैल 2020 से अप्रैल 2021 के बीच फ्लाइटों की होने वाली उड़ान के बारे में बात करें, तो गोरखपुर से विभिन्न शहरों के लिए कुल 5536 फ्लाइटों ने अप- डाउन किया. जिसमें सर्वाधिक संख्या अक्टूबर 2020 में रही. इस महीने में करीब 574 फ्लाइटों ने गोरखपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरीं. यात्री संख्या की बात करें तो 1 अप्रैल 2020 से लेकर 30 अप्रैल 2021 तक कुल यात्रियों की 5 लाख 71 हजार 775 है. जिसमें आने- जाने वाले सभी यात्री शामिल हैं. सबसे अधिक यात्री अप्रैल 2021 के महीने में आए, जिनकी संख्या 40623 थी. जबकि जाने वालों की संख्या मात्र 20738 ही रही. आपको जानकर हैरानी होगी कि अप्रैल 2020 में मात्र 8 यात्रियों का आगमन हुआ और जाने वालों की संख्या शून्य रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.