गोरखपुर: देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ रहा है. अब इसका असर गोरखपुर में भी सुनाई देने लगी है. खासकर गैर राज्यों से आने वाले लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो रही है. हालांकि रेलवे ने अभी यात्रियों की जांच शुरू नहीं की है, जबकि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के निर्देश पर गोरखपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की जांच शुरू हो गई है.
रविवार को एक यात्री पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद एयरपोर्ट पर सतर्कता बढ़ा दी गई है. इससे पूर्व मुंबई से आए दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी. खासकर पंचायत चुनाव और होली के मद्देनजर दूसरे राज्यों से बड़ी संख्या में लोगों के आने का अनुमान है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग और एयरपोर्ट अथॉरिटी मिलकर इसके बचाव के खातिर जांच में जुट गए हैं.
इसे भी पढ़ें-विदेश से आए कई यात्री हैदराबाद हवाई अड्डे पर जांच में पॉजिटिव पाए गए
एयरपोर्ट पर बाहर से आने वाले यात्रियों की हो रही कोरोना जांच
रविवार को कोरोना संक्रमण के नमूनों की जांच में 1934 नेगेटिव मामले तो 7 में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसमें एक नमूना एयरपोर्ट से लिया गया है. कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग के जरिए सोमवार (आज) पता किया जाएगा कि वह यात्री कहां से आया है और कहां का रहने वाला है. हालांकि एयरपोर्ट पर आने वाले हर यात्री को कंट्रोल रूम से फोन कर 14 दिन होम क्वारंटाइन होने की सलाह दी जा रही है. फिर भी एहतियात के तौर पर आए यात्री के यहां स्वास्थ्य टीम जाएगी और उन्हें विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश देगी.
इसे भी पढ़ें-वैक्सीन लगवाने के 15वें दिन डॉक्टर को हुआ कोरोना
मुंबई, गुजरात से आने वाले यात्रियों पर विशेष नजर
सीएमओ डॉक्टर सुधाकर पांडेय ने बताया कि संक्रमित में अगर कोई लक्षण नजर आए तो उनकी जीनोम टेस्टिंग भी कराई जाएगी. जांच के लिए नमूना किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ भेजा जाएगा. 7 मरीजों में से मरीज एक एयरपोर्ट पर मिला है. बाकी 6 मरीजों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. मुंबई और गुजरात से आने वाले यात्रियों पर विशेष निगरानी बरती जा रही है. सीएमओ ने कहा है कि जिन परिवारों को कोरोना से बचना है, वो घर आने वाले सदस्यों को 14 दिन के लिए अलग कमरे में ही रखें. उनसे कोई भेदभाव न करें, लेकिन सतर्कता जरूर बरतें.