गोरखपुरः जिले के चरगांवा ब्लॉक के जंगल धूषण में जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) हिमांशु शेखर ठाकुर ने शौचालय निर्माण का मुआयना किया. मजदूर स्वच्छ भारत मिशन के मानक के अनुरूप गड्ढा नहीं खोद पा रहे थे. जिसे समझाने के लिए खुद डीपीआरओ ने फावड़ा लेकर गड्ढा खोदना शुरू कर दिया.
बुधवार को सीडीओ ने शौचालय के निर्माण में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही थी. इसी क्रम में डीपीआरओ खुद रुके निर्माण की पड़ताल करने निकल पड़े. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत चरगांवा ब्लॉक में एनओएलबी में 152 शौचालय बनाए जाने थे, जिसमें मात्र 35 शौचालय का ही निर्माण कराया गया है. खराब प्रगति पर जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने कड़ी आपत्ति जाहिर की.
डीपीआरओ ने प्रधान और सचिव को कड़ा निर्देश दिया कि 31 मई तक अपने गांव में सभी शौचालय के निर्माण को पूर्ण करें. मजदूरों को शौचालय का गड्ढा खोदना नहीं आ रहा है तो मौके पर जाकर खुद खुदवाएं.