ETV Bharat / state

SBI की डोरस्‍टेप बैंकिंग सेवा के तहत अब आपके घर आएगा बैंक - गोरखपुर न्यूज

कोरोना काल में देश के सबसे बड़े और सबसे भरोसे मंद बैंक एसबीआई ने अपनी 5048 चुनिंदा शाखाओं पर डोर स्टेप बैंकिंग सर्विस शुरू की है. इस सेवा के माध्मय से भारतीय स्‍टेट बैंक अपने ग्राहकों को घर ही बैंकिंग सर्विस उपलब्ध कराएगा. गोरखपुर और उसके आसपास एसबीआई की 35 शाखाओं में भी ये सेवा शुरू की गई है.

sbi
sbi
author img

By

Published : May 21, 2021, 8:16 PM IST

गोरखपुर: कारोना काल में लोगों का घर से निकलना बेहद जोखिमपूर्ण और मुश्किल हो गया है. संकट के इस दौर में हमेशा की तरह भारतीय स्‍टेट बैंक अपने ग्राहकों को उत्‍कृष्ट बैंकिंग सेवाएं उपलब्‍ध करा रहा है. जिससे ग्राहकों को कम से कम नकदी संकट न हो. इसके लिए भारतीय स्‍टेट बैंक ने अपनी बैंकिंग सेवाओं को और आसान बनाने के लिए डोर स्‍टेप बैंकिंग सर्विस शुरू की है. इस सेवा के तहत बैंक निर्धारित शाखाओं के माध्यम से ग्राहकों के घर पर बैंकिंग सुविधा पहुंचा रहा है. एसबीआई की ये सेवा देशभर की 5048 चुनिंदा शाखाओं पर उपलब्ध है. गोरखपुर और उसके आसपास की 35 शाखाओं पर भी भारतीय स्‍टेट बैंक की डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस शुरू की गई है. इस सुविधा का उद्देश्‍य ग्राहकों को कोरोना काल में आसानी से उनके घर पर बैंकिंग सेवाएं पहुंचाना है.


डोरस्टेप बैंकिंग के तहत 1 से 10 हजार निकालने की सुविधा
गोरखपुर में भारतीय स्टेट बैंक के प्रशासनिक कार्यालय के डीजीएम पीसी बरोड़ ने बताया कि इस सेवा के अन्‍तर्गत वित्‍तीय सेवाओं के तहत एक बार में 1 हजार से लेकर 10 हजार तक की नकदी निकासी घर बैठे की जा सकती है. इसके अलावा पिकअप सेवाओं के तहत चेक क्‍लीयरिंग और क्‍लेक्‍शन, चेक बुक अनुरोध पर्ची, चेक सहित आयकर/सरकारी/जीएसटी चालान, स्‍थायी अनुदेश, जीवन प्रमाणपत्र तथा डिलीवरी सेवाओं के तहत खाता विवरणी, टर्म डिपॉजिट एडवाइस, टीडीएस एवं फार्म-16 प्रमाणपत्र जारी करना, प्रीपेड इंस्‍टूमेंट/गिफ्ट कार्ड आदि सेवाएं बैंक द्वारा ग्राहकों को घर बैठे उपलब्‍ध कराई जाएंगी.

साथ ही उन्होंने कहा कि ग्राहकों को घर बैठे बैंकिंग सेवाएं उपलब्‍ध कराने के लिए बैंक ने मेसर्स इटेग्रा (M/s Integra) और मेसर्स अतयाति (M/s Atyati) नामक दो आउससोर्स एजेंसी को नियुक्त किया है. मेसर्स अयाति टैक्‍नोलॉजी नामक कंपनी गोरखपुर की शाखाओं में डोरस्‍टेप बैंकिंग सुविधा उपलब्‍ध करा रही है. गूगल प्‍लेस्‍टोर से M/s Atyati Doorstep Banking नामक ऐप डाउनलोड कर इन सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि इस ऐप पर अनुरोध करने पर एजेंट ग्राहकों के पास पहुंचकर 75 रुपये का शुल्क (जीएसटी अतिरिक्‍त) लेकर उपर्युक्‍त सेवाएं उपलब्‍ध कराएंगे. वेंडरों ने इस सेवा का लाभ उठाने में ग्राहकों की सहायता हेतु दो टोल फ्री नम्‍बर 18001037188 और 18001213721 भी जारी किए हैं. जिनपर ग्राहक आवश्‍यकता पड़ने पर संपर्क कर सकते हैं.


गोरखपुर में इन SBI ब्रांच पर उपलब्ध हैं सेवा
गोरखपुर में ये सेवाएं SBI की रेलवे कॉलोनी, फर्टिलाइजर टाउनशिप, अलीनगर, इंजीनियरिंग कॉलेज, बीआरडी मेडिकल कॉलेज, उर्दू बाजार, गोलघर, बैंक रोड स्थित पीबीबीशाखा, झुंगिया शाखा, पादरी बाजार शाखा, रेती रोड स्थित माया बाजार शाखा, धर्मशाला बाजार, सूरजकुण्‍ड, बशारतपुर, बेतियाहाता, गोरखनाथ, गोरखपुर विश्‍वविद्यालय, असुरन रोड, अल्‍यूमीनियम फैक्‍ट्री, तारामंडल शाखा, तिवारीपुर, पीबीबी चरगांवा, राजेन्‍द्र नगर, बिछिया, एयरफोर्स स्थित डिफेंस बैंकिंग शाखा, मोहद्दीपुर, सोनबरसा, खूनीपुर-इस्‍माइलपुर, महेवा चुंगी, महेवा मंडी शाखा, गिरधरगंज, सिक्‍टौर, दाउदपुर, स्‍पेशल कामर्शियल शाखा सहित कुल 35 से अधिक शाखाओं के ग्राहकों के लिए उपलब्‍ध हैं.

गोरखपुर: कारोना काल में लोगों का घर से निकलना बेहद जोखिमपूर्ण और मुश्किल हो गया है. संकट के इस दौर में हमेशा की तरह भारतीय स्‍टेट बैंक अपने ग्राहकों को उत्‍कृष्ट बैंकिंग सेवाएं उपलब्‍ध करा रहा है. जिससे ग्राहकों को कम से कम नकदी संकट न हो. इसके लिए भारतीय स्‍टेट बैंक ने अपनी बैंकिंग सेवाओं को और आसान बनाने के लिए डोर स्‍टेप बैंकिंग सर्विस शुरू की है. इस सेवा के तहत बैंक निर्धारित शाखाओं के माध्यम से ग्राहकों के घर पर बैंकिंग सुविधा पहुंचा रहा है. एसबीआई की ये सेवा देशभर की 5048 चुनिंदा शाखाओं पर उपलब्ध है. गोरखपुर और उसके आसपास की 35 शाखाओं पर भी भारतीय स्‍टेट बैंक की डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस शुरू की गई है. इस सुविधा का उद्देश्‍य ग्राहकों को कोरोना काल में आसानी से उनके घर पर बैंकिंग सेवाएं पहुंचाना है.


डोरस्टेप बैंकिंग के तहत 1 से 10 हजार निकालने की सुविधा
गोरखपुर में भारतीय स्टेट बैंक के प्रशासनिक कार्यालय के डीजीएम पीसी बरोड़ ने बताया कि इस सेवा के अन्‍तर्गत वित्‍तीय सेवाओं के तहत एक बार में 1 हजार से लेकर 10 हजार तक की नकदी निकासी घर बैठे की जा सकती है. इसके अलावा पिकअप सेवाओं के तहत चेक क्‍लीयरिंग और क्‍लेक्‍शन, चेक बुक अनुरोध पर्ची, चेक सहित आयकर/सरकारी/जीएसटी चालान, स्‍थायी अनुदेश, जीवन प्रमाणपत्र तथा डिलीवरी सेवाओं के तहत खाता विवरणी, टर्म डिपॉजिट एडवाइस, टीडीएस एवं फार्म-16 प्रमाणपत्र जारी करना, प्रीपेड इंस्‍टूमेंट/गिफ्ट कार्ड आदि सेवाएं बैंक द्वारा ग्राहकों को घर बैठे उपलब्‍ध कराई जाएंगी.

साथ ही उन्होंने कहा कि ग्राहकों को घर बैठे बैंकिंग सेवाएं उपलब्‍ध कराने के लिए बैंक ने मेसर्स इटेग्रा (M/s Integra) और मेसर्स अतयाति (M/s Atyati) नामक दो आउससोर्स एजेंसी को नियुक्त किया है. मेसर्स अयाति टैक्‍नोलॉजी नामक कंपनी गोरखपुर की शाखाओं में डोरस्‍टेप बैंकिंग सुविधा उपलब्‍ध करा रही है. गूगल प्‍लेस्‍टोर से M/s Atyati Doorstep Banking नामक ऐप डाउनलोड कर इन सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि इस ऐप पर अनुरोध करने पर एजेंट ग्राहकों के पास पहुंचकर 75 रुपये का शुल्क (जीएसटी अतिरिक्‍त) लेकर उपर्युक्‍त सेवाएं उपलब्‍ध कराएंगे. वेंडरों ने इस सेवा का लाभ उठाने में ग्राहकों की सहायता हेतु दो टोल फ्री नम्‍बर 18001037188 और 18001213721 भी जारी किए हैं. जिनपर ग्राहक आवश्‍यकता पड़ने पर संपर्क कर सकते हैं.


गोरखपुर में इन SBI ब्रांच पर उपलब्ध हैं सेवा
गोरखपुर में ये सेवाएं SBI की रेलवे कॉलोनी, फर्टिलाइजर टाउनशिप, अलीनगर, इंजीनियरिंग कॉलेज, बीआरडी मेडिकल कॉलेज, उर्दू बाजार, गोलघर, बैंक रोड स्थित पीबीबीशाखा, झुंगिया शाखा, पादरी बाजार शाखा, रेती रोड स्थित माया बाजार शाखा, धर्मशाला बाजार, सूरजकुण्‍ड, बशारतपुर, बेतियाहाता, गोरखनाथ, गोरखपुर विश्‍वविद्यालय, असुरन रोड, अल्‍यूमीनियम फैक्‍ट्री, तारामंडल शाखा, तिवारीपुर, पीबीबी चरगांवा, राजेन्‍द्र नगर, बिछिया, एयरफोर्स स्थित डिफेंस बैंकिंग शाखा, मोहद्दीपुर, सोनबरसा, खूनीपुर-इस्‍माइलपुर, महेवा चुंगी, महेवा मंडी शाखा, गिरधरगंज, सिक्‍टौर, दाउदपुर, स्‍पेशल कामर्शियल शाखा सहित कुल 35 से अधिक शाखाओं के ग्राहकों के लिए उपलब्‍ध हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.