गोरखपुर: 01 जुलाई यानी आज भारतीय स्टेट बैंक का 65वां स्थापना दिवस है. बैंक इस दिवस पर कोई आयोजन न करके कोविड-19 की महामारी में मददगार बनने जा रहा है. एसबीआई बीआरडी मेडिकल कॉलेज को दो वेंटिलेटर सेट सौंपेगा. स्टेट बैंक निरन्तर अपने उत्कृष्ट बैंकिंग उत्पाद व सेवाओं से देशवासियों की वित्तीय जरूरतें पूर्ण करने के अलावा सामाजिक सरोकार से जुड़ी विभिन्न कार्यक्रमों में भी सक्रिय प्रतिभागिता करता रहा है.
डीएम भी रहेंगे मौजूद
प्रतिवर्ष 01 जुलाई को एसबीआई धूमधाम से अपना स्थापना दिवस मनाता है, लेकिन इस वर्ष कोरोना वायरस के चलते बैंक ने समस्त कार्यक्रम निरस्त कर लोगों की सहायता करने का फैसला लिया है. बैंक के उप महाप्रबंधक पीसी बरोड़ ने बताया कि 01 जुलाई को तारामंडल रोड स्थित बैंक के प्रशासनिक कार्यालय भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल श्री गणेश कुमार को 20 लाख की लागत वाली दो वेंटिलेटर सेट दिया जाएगा. कार्यक्रम में जिलाधिकारी विजयेन्द्र पांडियन की उपस्थिति भी होगी.
पूर्व में भी किए सराहनीय कार्य
पीसी बरोड़ ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में स्टेट बैंक ने ग्राहकों को हर संभव बैंकिंग सेवाएं देने का प्रयास किया है. साथ ही सरकार के लागू लॉकडाउन अवधि के दौरान पीड़ित लोगों को खाद्य सामग्री के अलावा सैनिटाइजर व स्वच्छता किट का वितरण भी किया है. पुलिसकर्मियों को 10 हजार मास्क वितरण जैसे कार्य किए गए. 15 मई को बैंक द्वारा लॉकडाउन क्षेत्रों में धन निकासी की सुविधा के लिए गोरखपुर की मोबाइल एटीएम सुविधा की शुरुआत की गई. चिकित्साकर्मियों द्वारा सुरक्षित तरीके से इलाज व 16 जून को लगभग 4 लाख रुपये की लागत से 200 किट, उच्च गुणवत्तायुक्त सिट्रा सर्टिफायड जिला प्रशासन को सौंपा गया था.
वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़ेंगे अधिकारी
बरोड़ ने कहा कि आगे भी भारतीय स्टेट बैंक समाज सेवा के लिए हर संभव प्रयास करता रहेगा. इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रधान कार्यालय लखनऊ के मुख्य महाप्रबंधक अजय कुमार खन्ना, महाप्रबंधक जीएस राणा, क्षेत्रीय प्रबंधक मयंक शेखर ठाकुर, मनीष मठपाल, संजय जायसवाल, संदीप सिंह पंवार,सहायक महाप्रबंधक विनोद कुमार, प्रसून कुमार, वी.पी त्रिपाठी, एलडीएम रामाधार और प्रशासनिक कार्यालय गोरखपुर के अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहेंगे.