गोरखपुर: पूर्वांचल सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में समाजवादी पार्टी की सरकार में घोषित और जारी बजट के साथ आगे बढ़ी योजनाओं का फीता काटकर मौजूदा समय में अपनी उपलब्धियों का ढोल पीटने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके ही शहर गोरखपुर के समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष नगीना साहनी ने निशाने पर लिया है.
सपा जिलाध्यक्ष ने सीएम योगी से सवाल किया है कि क्या सीएम उन्हें बताएं कि प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद अपनी पहली कैबिनेट बैठक में उन्होंने गोरखपुर के मेट्रो रेल परियोजना शुरू करने का एलान किया था. आखिर उनका यह ऐलान क्यों नहीं पूरा हो पा रहा, जबकि उनके नेतृत्व में सरकार 5 साल का कार्यकाल भी पूरा करने जा रही है.
सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी सरकार का इतिहास रहा है कि जो भी परियोजनाएं उसकी शुरू हुई वे समय से पूरी हुईं हैं. लखनऊ में सिर्फ मेट्रो परियोजना शुरू ही नहीं हुई व धरातल पर भी पूरी तरह उत्तरी.
आगरा एक्सप्रेस-वे 22 महीने में बनकर तैयार हुआ तो फिर योगी की सरकार में उनकी ही महत्वपूर्ण घोषणा गोरखपुर में जमीन पर क्यों नहीं उतर पाई. ईटीवी भारत से खास बातचीत में नगीना साहनी ने साफ तौर पर कहा कि भाजपा और उसके नेताओं के पास अपनी उपलब्धियां गिनाने के लिए कुछ भी नहीं है.
वे सिर्फ झूठ बोलते हैं और सपा की योजनाओं को अपना गिनाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं, जबकि जनता चाहे तो आरटीआई से उन योजनाओं की जानकारी कर सकती है. जिसे अखिलेश यादव की सरकार ने शुरू कराया और भाजपा उसे अपना बता रही है.