ETV Bharat / state

गोरखपुर की 851 ग्राम पंचायतें हुईं आरक्षित, देर रात हुई सूची प्रकाशित

गोरखपुर के 20 ब्‍लॉकों में 1294 ग्राम प्रधानों की आरक्षण सूची जारी कर दी गई है. इसमें 437 अनारक्षित वर्ग के प्रधान बनेंगे. 208 गांव महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. 356 पिछड़ी जाति, 287 अनुसूचित जाति, 6 अनुसूचित जनजाति की सीट आरक्षित होगी. जिला पंचायत सदस्‍य के लिए 68 सीटें घोषित की गई हैं. इनमें 23 अनारक्षित, 11 महिला, 18 पिछड़ी जाति, 16 अनुस‍ूचित जाति की सीटें हैं.

गोरखपुर की 851 ग्राम पंचायतें हुईं आरक्षित
गोरखपुर की 851 ग्राम पंचायतें हुईं आरक्षित
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 1:03 PM IST

गोरखपुर: जिला प्रशासन ने मंगलवार की देर शाम ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्‍य, ब्‍लाक प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदस्‍य और ग्राम पंचायत सदस्‍य की अनंतिम सूची प्रकाशित कर दी है. आमजन को देखने के लिए इसे जिला मुख्यालय के साथ ही ब्लाकों पर भी चस्पा कर दिया गया है. शासन की तरफ से अनंतिम सूची के प्रकाशन के लिए दो और तीन मार्च की तारीख तय की गई थी. एक दिन पहले ही प्रशासन ने सूची का प्रकाशन कर दिया. पंचायतीराज विभाग के मुताबिक चार से आठ मार्च तक आरक्षण सूची को लेकर आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है.

आपको बता दें कि गोरखपुर में पंचायत चुनाव की अनंतिम आरक्षण सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. गोरखपुर के मुख्‍य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि गोरखपुर के 20 ब्‍लॉकों में 1294 ग्राम प्रधानों की आरक्षण सूची जारी कर दी गई है. इसमें 437 अनारक्षित वर्ग के प्रधान बनेंगे. 208 गांव महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. 356 पिछड़ी जाति, 287 अनुसूचित जाति, 6 अनुसूचित जनजाति की सीट आरक्षित होगी. जिला पंचायत सदस्‍य के लिए 68 सीटें घोषित की गई हैं. इनमें 23 अनारक्षित, 11 महिला, 18 पिछड़ी जाति, 16 अनुस‍ूचित जाति की सीटें हैं.


क्षेत्र पंचायत के 1700 पदों में 572 हुए अनारक्षित

गोरखपुर के ब्‍लॉक प्रमुख के 20 पदों का प्रकाशन किया गया है. इनमें 7 अनारक्षित, 3 महिला, 6 पिछड़ी और 4 अनुसूचित जाति की सीटें हैं. क्षेत्र पंचायत सदस्‍य (बीडीसी) की 1700 अनंतिम सूची जारी की गई है. इनमें 572 अनारक्षित, 272 महिला, 449 पिछड़ा और 405 अनुसूचित जाति और 2 अनुसूचित जनजाति की सीटें हैं. वहीं ग्राम पंचायत सदस्‍य के 16,372 सीटों का प्रकाशन किया गया. इनमें 6193 अनारक्षित, 2502 महिला, 3640 पिछड़ी जाति, 3996 अनुसूचित जाति और 41 अनुसूचित जनजाति की सीटें हैं.

मुख्‍य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता जिला मुख्यालय के अलावा ब्लाकों में भी आवेदन पत्र दे सकते हैं. 9 से 12 मार्च तक आपत्तियों का निस्तारण होगा. जबकि 14 मार्च को आरक्षण की फाइनल यानी अंतिम सूची प्रकाशित कर दी जाएगी. 15 मार्च को इसे पंचायतीराज निदेशालय को भेज दिया जाएगा.


शासन की तरफ से इस बार कुल 1294 ग्राम पंचायतों में से प्रधान पद के एससी, एसटी एवं ओबीसी के लिए 649 गांवों को आरक्षित किया गया है. इसके अलावा महिला के लिए 208 ग्राम पंचायतें आरक्षित रहेंगी. जबकि 437 गांव अनारक्षित हैं. अनारक्षित पंचायतों में किसी भी जाति वर्ग का उम्मीदवार प्रधान पद के लिए अपनी किस्मत आजमा सकेगा. अनुसूचित जनजाति के लिए इस बार छह गांव आरक्षित हैं. इनमें से तीन महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. ये गांव जंगल कौड़िया, ब्रह्मपुर और कौड़ीराम ब्लाकों के हैं. वहीं ब्लाक प्रमुख के 20 पदों में से सात पद अनारक्षित हैं.


जिला पंचायत के 68 वार्ड में 23 अनारक्षित, 11 महिलाओं के लिए

ब्लाकवार प्रधान पद के लिए आरक्षित गांवों की संख्या के मुताबिक जिले के उरुवां ब्लाक के सर्वाधिक गांव आरक्षित हैं. यहां कुल 95 पंचायतों में से एससी महिला के लिए आठ, एससी के लिए 14, ओबीसी महिला के लिए नौ, ओबीसी के लिए 16, सामान्य महिला के लिए 15 गांव आरक्षित हैं. जबकि 33 गांव अनारक्षित हैं. ब्लाक प्रमुख के लिए जारी आरक्षण सूची के मुताबिक जिले में 20 पद के लिए एसटी का कोई उम्मीदवार नहीं होगा. अनुसचित जाति महिला के लिए दो और पुरूष के लिए दो पद आरक्षित हैं.

इसी तरह अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए दो और पुरूष के लिए चार यानी कुल छह पद और महिला के लिए तीन जबकि सात पद अनारक्षित हैं. सीडीओ (मुख्‍य विकास अधिकारी) इंद्रजीत सिंह ने बताया आरक्षण की अनंतिम सूची प्रकाशित कर दी गई है. इसे जिला मुख्यालय और ब्लाकों पर चस्पा किया जा रहा है. किसी को भी इस पर आपत्ति होगी तो वह चार से आठ मार्च के बीच आवेदन कर सकता है. नौ से 12 मार्च तक आपत्तियों का निस्तारण होगा. 14 मार्च को अंतिम सूची जारी की जाएगी. 15 मार्च को इसे निदेशालय को उपलब्ध करा दिया जाएगा.

गोरखपुर: जिला प्रशासन ने मंगलवार की देर शाम ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्‍य, ब्‍लाक प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदस्‍य और ग्राम पंचायत सदस्‍य की अनंतिम सूची प्रकाशित कर दी है. आमजन को देखने के लिए इसे जिला मुख्यालय के साथ ही ब्लाकों पर भी चस्पा कर दिया गया है. शासन की तरफ से अनंतिम सूची के प्रकाशन के लिए दो और तीन मार्च की तारीख तय की गई थी. एक दिन पहले ही प्रशासन ने सूची का प्रकाशन कर दिया. पंचायतीराज विभाग के मुताबिक चार से आठ मार्च तक आरक्षण सूची को लेकर आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है.

आपको बता दें कि गोरखपुर में पंचायत चुनाव की अनंतिम आरक्षण सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. गोरखपुर के मुख्‍य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि गोरखपुर के 20 ब्‍लॉकों में 1294 ग्राम प्रधानों की आरक्षण सूची जारी कर दी गई है. इसमें 437 अनारक्षित वर्ग के प्रधान बनेंगे. 208 गांव महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. 356 पिछड़ी जाति, 287 अनुसूचित जाति, 6 अनुसूचित जनजाति की सीट आरक्षित होगी. जिला पंचायत सदस्‍य के लिए 68 सीटें घोषित की गई हैं. इनमें 23 अनारक्षित, 11 महिला, 18 पिछड़ी जाति, 16 अनुस‍ूचित जाति की सीटें हैं.


क्षेत्र पंचायत के 1700 पदों में 572 हुए अनारक्षित

गोरखपुर के ब्‍लॉक प्रमुख के 20 पदों का प्रकाशन किया गया है. इनमें 7 अनारक्षित, 3 महिला, 6 पिछड़ी और 4 अनुसूचित जाति की सीटें हैं. क्षेत्र पंचायत सदस्‍य (बीडीसी) की 1700 अनंतिम सूची जारी की गई है. इनमें 572 अनारक्षित, 272 महिला, 449 पिछड़ा और 405 अनुसूचित जाति और 2 अनुसूचित जनजाति की सीटें हैं. वहीं ग्राम पंचायत सदस्‍य के 16,372 सीटों का प्रकाशन किया गया. इनमें 6193 अनारक्षित, 2502 महिला, 3640 पिछड़ी जाति, 3996 अनुसूचित जाति और 41 अनुसूचित जनजाति की सीटें हैं.

मुख्‍य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता जिला मुख्यालय के अलावा ब्लाकों में भी आवेदन पत्र दे सकते हैं. 9 से 12 मार्च तक आपत्तियों का निस्तारण होगा. जबकि 14 मार्च को आरक्षण की फाइनल यानी अंतिम सूची प्रकाशित कर दी जाएगी. 15 मार्च को इसे पंचायतीराज निदेशालय को भेज दिया जाएगा.


शासन की तरफ से इस बार कुल 1294 ग्राम पंचायतों में से प्रधान पद के एससी, एसटी एवं ओबीसी के लिए 649 गांवों को आरक्षित किया गया है. इसके अलावा महिला के लिए 208 ग्राम पंचायतें आरक्षित रहेंगी. जबकि 437 गांव अनारक्षित हैं. अनारक्षित पंचायतों में किसी भी जाति वर्ग का उम्मीदवार प्रधान पद के लिए अपनी किस्मत आजमा सकेगा. अनुसूचित जनजाति के लिए इस बार छह गांव आरक्षित हैं. इनमें से तीन महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. ये गांव जंगल कौड़िया, ब्रह्मपुर और कौड़ीराम ब्लाकों के हैं. वहीं ब्लाक प्रमुख के 20 पदों में से सात पद अनारक्षित हैं.


जिला पंचायत के 68 वार्ड में 23 अनारक्षित, 11 महिलाओं के लिए

ब्लाकवार प्रधान पद के लिए आरक्षित गांवों की संख्या के मुताबिक जिले के उरुवां ब्लाक के सर्वाधिक गांव आरक्षित हैं. यहां कुल 95 पंचायतों में से एससी महिला के लिए आठ, एससी के लिए 14, ओबीसी महिला के लिए नौ, ओबीसी के लिए 16, सामान्य महिला के लिए 15 गांव आरक्षित हैं. जबकि 33 गांव अनारक्षित हैं. ब्लाक प्रमुख के लिए जारी आरक्षण सूची के मुताबिक जिले में 20 पद के लिए एसटी का कोई उम्मीदवार नहीं होगा. अनुसचित जाति महिला के लिए दो और पुरूष के लिए दो पद आरक्षित हैं.

इसी तरह अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिए दो और पुरूष के लिए चार यानी कुल छह पद और महिला के लिए तीन जबकि सात पद अनारक्षित हैं. सीडीओ (मुख्‍य विकास अधिकारी) इंद्रजीत सिंह ने बताया आरक्षण की अनंतिम सूची प्रकाशित कर दी गई है. इसे जिला मुख्यालय और ब्लाकों पर चस्पा किया जा रहा है. किसी को भी इस पर आपत्ति होगी तो वह चार से आठ मार्च के बीच आवेदन कर सकता है. नौ से 12 मार्च तक आपत्तियों का निस्तारण होगा. 14 मार्च को अंतिम सूची जारी की जाएगी. 15 मार्च को इसे निदेशालय को उपलब्ध करा दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.