ETV Bharat / state

गोरखपुर: MMMTU में प्रवेश लेने के लिए 27 सितंबर तक कराएं रजिस्ट्रेशन, प्रक्रिया शुरू

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को 27 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करना है. इसके लिए छात्रों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर अपना डाटा अपलोड करना होगा.

etv bharat
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय.
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 5:30 PM IST

गोरखपुर: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को 27 सितंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. इससे अभियर्थियों के प्रवेश को वैधता मिल सकेगी. रजिस्ट्रेशन में बीबीए, बीसीए, बीटेक, एमटेक, एमएससी और बीटेक लिटरेरी सेकंड ईयर में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. रजिस्ट्रेशन में प्रवेशार्थी को सभी अंक पत्र प्रमाण पत्रों को अपलोड करना है. इसके बाद विश्वविद्यालय 30 सितंबर को काउंसलिंग के बाद पहली सूची अभ्यर्थियों की जारी करेगा. सूची जारी होने के बाद अभियर्थियों को 3 अक्टूबर तक कंफर्मेशन शुल्क जमा करना होगा.

प्रवेशार्थियों को सारी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.mmmut.ac.in पर उपलब्ध कराई जाएगी. वेबसाइट पर प्रवेश की तिथि और प्रक्रिया से संबंधित सभी निर्देश अपलोड कर दिए गए हैं. अभ्यर्थियों के सारे दस्तावेजों की जांच 29 सितंबर की शाम 5 बजे तक की जाएगी. 30 सितंबर को पहली सूची में चयनित अभ्यर्थियों के नाम 3 बजे तक घोषित कर दिए जाएंगे. सभी प्रवेशार्थी को 3 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक कंफर्मेशन शुल्क जमा करना होगा. सीटों की उपलब्धता पर 4 अक्टूबर को काउंसलिंग होगी और आवंटन की दूसरी सूची भी घोषित कर दी जाएगी.

काउंसलिंग में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को 2 हजार रुपए ऑनलाइन शुल्क जमा करना है. पूरी प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. बीटेक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए काउंसलिंग की तिथि अभी तय नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि 5 अक्टूबर से इसकी काउंसलिंग की जाएगी. इसका भी शेड्यूल जल्द घोषित कर दिया जाएगा. कोरोना महामारी के बीच अगस्त के महीने में 13 जिलों के 40 सेंटरों पर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया संपन्न हुई थी. परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को प्रवेश देने के लिए विश्वविद्यालय ने रजिस्ट्रेशन तिथि से लेकर काउंसलिंग की डेट घोषित कर दी है.

गोरखपुर: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को 27 सितंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. इससे अभियर्थियों के प्रवेश को वैधता मिल सकेगी. रजिस्ट्रेशन में बीबीए, बीसीए, बीटेक, एमटेक, एमएससी और बीटेक लिटरेरी सेकंड ईयर में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. रजिस्ट्रेशन में प्रवेशार्थी को सभी अंक पत्र प्रमाण पत्रों को अपलोड करना है. इसके बाद विश्वविद्यालय 30 सितंबर को काउंसलिंग के बाद पहली सूची अभ्यर्थियों की जारी करेगा. सूची जारी होने के बाद अभियर्थियों को 3 अक्टूबर तक कंफर्मेशन शुल्क जमा करना होगा.

प्रवेशार्थियों को सारी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.mmmut.ac.in पर उपलब्ध कराई जाएगी. वेबसाइट पर प्रवेश की तिथि और प्रक्रिया से संबंधित सभी निर्देश अपलोड कर दिए गए हैं. अभ्यर्थियों के सारे दस्तावेजों की जांच 29 सितंबर की शाम 5 बजे तक की जाएगी. 30 सितंबर को पहली सूची में चयनित अभ्यर्थियों के नाम 3 बजे तक घोषित कर दिए जाएंगे. सभी प्रवेशार्थी को 3 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक कंफर्मेशन शुल्क जमा करना होगा. सीटों की उपलब्धता पर 4 अक्टूबर को काउंसलिंग होगी और आवंटन की दूसरी सूची भी घोषित कर दी जाएगी.

काउंसलिंग में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को 2 हजार रुपए ऑनलाइन शुल्क जमा करना है. पूरी प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. बीटेक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए काउंसलिंग की तिथि अभी तय नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि 5 अक्टूबर से इसकी काउंसलिंग की जाएगी. इसका भी शेड्यूल जल्द घोषित कर दिया जाएगा. कोरोना महामारी के बीच अगस्त के महीने में 13 जिलों के 40 सेंटरों पर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया संपन्न हुई थी. परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को प्रवेश देने के लिए विश्वविद्यालय ने रजिस्ट्रेशन तिथि से लेकर काउंसलिंग की डेट घोषित कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.