गोरखपुर: जिले के बीजेपी सांसद और भोजपुरी फिल्म स्टार रवि किशन मकर संक्रांति के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने गुरु गोरक्षनाथ को खिचड़ी चढ़ाई. इसके बाद उन्होंने सीएम योगी और गोरक्ष पीठाधीश्वर आदित्यनाथ का भी आशीर्वाद प्राप्त किया. रवि किशन के साथ उनकी धर्मपत्नी प्रीति शुक्ला और उनकी बेटी रीवा किशन भी मौजूद थीं.
गोरखपुर के सांसद रवि किशन भगवान भोलेनाथ के भक्त हैं और शिव अवतारी बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाकर वह बेहद आनंदित हुए. वह बुधवार को अपनी अभिनेत्री बेटी रीवा किशन और पत्नी प्रीति शुक्ला के साथ गोरक्षपीठ पहुंचे थे, जिसके बाद उन्होंने प्रदेशवासियों को इस अवसर पर बधाई भी दी. चुनाव जीतने के बाद पहली बार रवि किशन ने गोरक्षपीठ में खिचड़ी चढ़ाई है.
ये भी पढ़ें- गोरखपुर: कोहरे की चादर में लिपटा गोरखनाथ मंदिर, खिचड़ी चढ़ाने उमड़ रहे श्रद्धालु
भगवान शिव के भक्त रवि किशन ने जहां गोरखपुर सहित देश के लोगों की मंगलकामना की. वहीं उनकी बेटी ने गोरक्षनाथ से अपने फिल्मी कैरियर के लिए प्रार्थना की. रवि किशन और उनके परिवार ने दिवंगत महंत दिग्विजय नाथ जी और दिवंगत महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर जाकर पुष्प अर्पित किया और आशीर्वाद लिया. इसके बाद सांसद रवि किशन ने परिवार के साथ गोरक्षपीठाधीश्वर और सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया.