ETV Bharat / state

बोले रवि किशन, विरोधियों से हार का बदला लेने के लिए जाग गया है गोरखपुर - सीएम योगी

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन ने सोमवार को पिपराइच विधानसभा क्षेत्र में रोड शो कर जनता से अपने पक्ष मे वोट डालने का अपील की. बता दें कि रवि किशन सीएम योगी अदित्यनाथ की सांसदीय सीट गोरखपुर से चुनाव लड़ रहे हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत करते भाजपा प्रत्याशी रवि किशन
author img

By

Published : Apr 23, 2019, 5:07 AM IST

गोरखपुर: गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी और भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार रवि किशन ने सोमवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत की. बातचीत में रवि किशन ने ईटीवी भारत के दर्शकों और मतदाताओं को विशेष संदेश दिया. रवि किशन ने कहा कि उपचुनाव में हार की जो पीड़ा है, उसी का बदला लेने का झलक गोरखपुर में दिखाई दे रही है. उनसे हार का बदला लेने के लिए गोरखपुर जाग गया है.

इस दौरान रवि किशन ने पीएम मोदी पर भोजपुरी में गाना सुनाने से पहले उन्होंने मोदी को बलवान और शेर बताते हुए शक्तिशाली एवं निस्वार्थ कहा. रवि किशन ने कहा कि पीएम मोदी चायवाले से एक प्रधानमंत्री बने हैं. उनके सुनदरता पर नजर न लगे, इसको लेकर उन्होंने इस पर गाना भी गाकर सुनाया.

ईटीवी भारत से बातचीत करते भाजपा प्रत्याशी रवि किशन

रवि किशन ने कहा कि गुरु गोरक्षनाथ पीठ की पावन धरा की सीट हमारे गुरु महराज योगी अदित्यनाथ की ऐतिहासिक जीत की सीट है. उपचुनाव में हार की जो पीड़ा है, उसी का बदला लेने का झलक गोरखपुर में दिखाई दे रही है. 2018 में सेंधमारी कर छलावे से इस सीट को जिन्होंने जीता था. उनसे हार का बदला लेने के लिए गोरखपुर जाग गया है. रवि किशन ने कहा कि इस बार पुर्वांचल सहित प्रदेश की 74 प्लस सीटों पर जीत दिलाने का हमारे मुख्यमंत्री ने जो प्रण लिया है, वही भारतीय जनता पार्टी और हिंदू युवा वाहिनी समेत कई संगठनों ने लिया है.

रवि किशन ने कहा कि पीएम मोदी का चुनाव राष्ट्र प्रेम और देश प्रेम का चुनाव है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ है. टुकड़े-टुकड़े करने वाले एक गैंग के खिलाफ है, जो इस देश में साजिश रच रहा है. रवि किशन ने कहा कि इन सबका जो झुंड आया पीएम मोदी को हराने के लिए, कृपया आप सब उसको पराजित करें. ये झुंड वंशवाद का और परिवारवाद का है.

गोरखपुर: गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी और भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार रवि किशन ने सोमवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत की. बातचीत में रवि किशन ने ईटीवी भारत के दर्शकों और मतदाताओं को विशेष संदेश दिया. रवि किशन ने कहा कि उपचुनाव में हार की जो पीड़ा है, उसी का बदला लेने का झलक गोरखपुर में दिखाई दे रही है. उनसे हार का बदला लेने के लिए गोरखपुर जाग गया है.

इस दौरान रवि किशन ने पीएम मोदी पर भोजपुरी में गाना सुनाने से पहले उन्होंने मोदी को बलवान और शेर बताते हुए शक्तिशाली एवं निस्वार्थ कहा. रवि किशन ने कहा कि पीएम मोदी चायवाले से एक प्रधानमंत्री बने हैं. उनके सुनदरता पर नजर न लगे, इसको लेकर उन्होंने इस पर गाना भी गाकर सुनाया.

ईटीवी भारत से बातचीत करते भाजपा प्रत्याशी रवि किशन

रवि किशन ने कहा कि गुरु गोरक्षनाथ पीठ की पावन धरा की सीट हमारे गुरु महराज योगी अदित्यनाथ की ऐतिहासिक जीत की सीट है. उपचुनाव में हार की जो पीड़ा है, उसी का बदला लेने का झलक गोरखपुर में दिखाई दे रही है. 2018 में सेंधमारी कर छलावे से इस सीट को जिन्होंने जीता था. उनसे हार का बदला लेने के लिए गोरखपुर जाग गया है. रवि किशन ने कहा कि इस बार पुर्वांचल सहित प्रदेश की 74 प्लस सीटों पर जीत दिलाने का हमारे मुख्यमंत्री ने जो प्रण लिया है, वही भारतीय जनता पार्टी और हिंदू युवा वाहिनी समेत कई संगठनों ने लिया है.

रवि किशन ने कहा कि पीएम मोदी का चुनाव राष्ट्र प्रेम और देश प्रेम का चुनाव है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ है. टुकड़े-टुकड़े करने वाले एक गैंग के खिलाफ है, जो इस देश में साजिश रच रहा है. रवि किशन ने कहा कि इन सबका जो झुंड आया पीएम मोदी को हराने के लिए, कृपया आप सब उसको पराजित करें. ये झुंड वंशवाद का और परिवारवाद का है.

Intro:भोजपुरी फिल्मों के बेहतरीन अदाकार और सीएम योगी अदित्यनाथ के सांसदीय सीट गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी रविकिशन ने पिपराइच विधानसभा क्षेत्र में रोड शो कर जनता से अपने पक्ष मे वोट डालने का दरख्वास्त किया.

गोरखपुर-पिपराइचः गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी और भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार रविकिशन ने सोमवार को ईटीवी भारत के माध्य से अपने दर्शकों तथा मतदाताओं विशेष संदेश दिया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का चुनाव राष्ट्र प्रेम का चुनाव व देश प्रेम का चुनाव है, यह चुनाव आतंकवाद के खिलाफ है, पाकिस्तान के खिलाफ है, टूकडे-टूकडे करनेवाली एक गैंग के खिलाफ जो इस देश में शाजिश रच रही हैं और एक प्रधानमंत्री कश्मीर में चाहरही है इन सबके खिलाफ है. इनका जो झुण्ड आया मोदी जी को हराने, कृपया आप उसको पराजित करें. वो झुण्ड स्वास्थ्य का है, वो झुण्ड वंशवाद का और परिवार वाद का है.

भोजपुरी गाना सुनाने से पहले उन्होंने मोदी को बलवान और शेर बताते हुए मोदी को शक्तिशाली एवं निस्वार्थ कहा. चायवाले से एक प्रधानमंत्री बने है उनके सुनदरता पर नजर न लगे इस पर गाना भी गा कर सुनाया.Body:भोजपुरी गाना सुनाने से पहले उन्होंने मोदी को बलवान और शेर बताते हुए मोदी को शक्तिशाली एवं निस्वार्थ कहा. चायवाले से एक प्रधानमंत्री बने है उनके सुनदरता पर नजर न लगे इस पर गाना भी गा कर सुनाया.

भोजपुरी फिल्मों के अदाकारा रविकिशन ने कहा कि गुरु गोरक्षनाथ पीठ की पावन धरा की सीट हमारे गुरु महराज योगी अदित्यनाथ के एक इतिहासिक जीत की सीट है. उपचुनाव में हार की जो पीड़ा है उसीका बदला लेने का झलक गोरखपुर में दिखाई दे रहा है. वर्ष 2018 में सेंधमारी कर छलावे से इस सीट को जिन्होंने जीता था. उनसे हार का बदला लेने के लिए गोरखपुर जाग गया. इस बार पुर्वांचल सहित प्रदेश के 74 सीटों पर जीत दिलाने का हमारे मुख्यमंत्री ने जो प्रण लिया है, वही भारतीय जनतापार्टी और हियुवा की संगठनों ने भी प्रण लिया. उपचुनाव में हार की जो पीड़ा है उसीका बदला लेने का झलक गोरखपुर में दिखाई दे रहा है।
Conclusion:रोड शो का आगाज उन्होंने चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र के सोनबरसा किया था. इसके उपरांत पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के बेलाकांटा होते हुए पिपराइच कस्बे में उनके समर्थकों ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत अभिनन्दन किया. पिपराइच से अचाकन गोरखपुर चले गये वहां उन्होंने नामांकन के लिए पर्चा खरीदा. पुनः खजांची होते हुए बीआरडी मेडिकल कालेज होते हुए भटहट कस्बा में पहूंचे। वहा उन्होंने कम्बाईन मशीन पर खडा होकर मतदान के लिए लोंगो जागरुक किया. फिर रामनगर होते सुई बांसस्थान मंदिर पर पहूंच कर बामन्त मां का दर्शन किया. इस दौरान पिपराइच विधायक महेन्द्र पाल सिंह, बीजप्रयाणीकर संस्थान के उपाध्यक्ष राधेश्याम सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष जनार्दन तिवारी जी रोड शो में शामिल रहे।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.