गोरखपुर: लोकसभा चुनाव 2019 में गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी बनाए गए फिल्म अभिनेता रवि किशन ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया. वहीं बांसगांव लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी कमलेश पासवान ने भी अपना नामांकन दाखिल किया. इन सबके बीच निर्दल प्रत्याशियों ने भी अपना नामांकन किया और अपने अपने सपने और लक्ष्य के साथ चुनावी मैदान में उतर गए.
रवि किशन के नामांकन में नहीं पहुंचे मुख्यमंत्री..........
- रवि किशन ने दिन के करीब 1:30 बजे नामांकन दाखिल किया तो कमलेश पासवान का नामांकन 2:30 बजे के करीब हुआ.
- भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन में मुख्यमंत्री को पहुंचने की सूचना थी लेकिन वह नहीं आ सके.
- नामांकन से पहले रवि किशन ने गोरखनाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया तो बांसगांव के प्रत्याशी कमलेश पासवान ने मेडिकल कॉलेज रोड स्थित अपने आवास पर रुद्राभिषेक कर प्रभु से जीत की कामना के साथ नामांकन को आगे बढ़े.
- रविकिशन के नामांकन में प्रदेश सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही और क्षेत्रीय प्रभारी, प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह शरीक हुये. लेकिन इनके चार प्रस्तावकों में बीजेपी का सिर्फ एक विधायक शामिल हुआ.
- बाकी तीन प्रस्तावक सीएम योगी के करीबी लोग थे, जिनमें ब्लॉक प्रमुख बृजेश यादव, पूर्व प्राचार्य रामजन्म सिंह और उत्तर प्रदेश मत्स्य निगम के अध्यक्ष रमाकांत निषाद शामिल थे.
कमलेश पासवान ने भरा पर्चा...
- वहीं बांसगांव लोकसभा सीट से नामांकन करने पहुंचे कमलेश पासवान तीसरी बार चुनाव जीतने के लिए मैदान में उतरे हैं उनके साथ उनके क्षेत्र की विधायक संगीता यादव और सुरेश तिवारी शामिल थे तो पार्टी के भी वरिष्ठ नेताओं का उनके साथ जमावड़ा था.
- वहीं गोरखपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी के रूप में व्यापारी समाज के नेता नवल किशोर नाथानी ने भी आज अपना नामांकन दाखिल किया.
- गोरखपुर में आज तक जो नहीं हो सका है वैसा कुछ करने की सोच के साथ सांसद के चुनाव में भाग्य आजमा रहा हूं वह निर्धन है और निर्दल हैं उनके साथ और समाज के लोग हैं.
- 24 अप्रैल समाजवादी और बसपा गठबंधन के प्रत्याशियों के नामांकन का होगा.
वह भारत सरकार के लिए होने वाले चुनाव में हिस्सा लेने जा रहे हैं, इसके लिए वह शपथ लिए हैं, यह बड़ी जिम्मेदारी है.
रवि किशन , बीजेपी प्रत्याशी