गोरखपुर: रामगढ़ ताल पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी के 7 वाहनों को बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि बदमाश जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से वाहनों की चोरी करते थे. उसके बाद उन्हें बेचकर अपने शौक पूरा करते थे.
गोरखपुर में आए दिन हो रही वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस इन वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में लगी हुई थी. इसी कड़ी में बुधवार को रामगढ़ ताल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर रामपुर तिराहे के पासे दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया. उनकी निशानदेही पर सात चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है. ये शातिर चोर मोटरसाइकिल की चोरी करते थे और उस पैसे से अपने शौक को पूरा करते थे.
गिरफ्तार बदमाशों के नाम आलोक मिश्रा और प्रभुनाथ प्रसाद है. आरोपी आलोक इसके पहले भी गोरखपुर और संत कबीर नगर जनपद से वाहन चोरी के घटनाओं में जेल जा चुका है. वहीं दूसरा आरोपी प्रभुनाथ प्रसाद इसके साथ मिलकर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करता था. पुलिस इनसे पूछताछ कर इन वाहन चोरी की घटनाओं में शामिल और लोगों की गिरफ्तारी में लगी हुई है.
यह शातिर चोर का सक्रिय गैंग के सदस्य हैं. कई वर्षों से यह वाहनों की चोरी को अंजाम दे रहे थे. गोरखपुर पुलिस लगातार इन्हें पकड़ने के लिए कई टीमें लगाई हुई थी. रामगढ़ थाना प्रभारी को सूचना मिलते ही उन्होंने अपनी पोस्ट के साथ पहुंचकर शातिर चोरों को पकड़ लिया.
-जोगिंदर सिंह, एसएसपी गोरखपुर