गोरखपुरः जनपद के नार्मल स्थित दरगाह हजरत मुबारक खां शहीद के तंजीम उलेमा-ए-अहले सुन्नत चांद कमेटी ने शुक्रवार को माह-ए-रमजान का चांद देखने का दावा किया है. चांद देखे जाने की दुआ पढ़ने के बाद सभी देशवासियों को रमजान की मुबारकबाद दी गई. कमेटी ने लिखित पत्र जारी कर चांद देखे जाने का ऐलान किया.
जनपद के तंजीमे उलेमा ए अहले सुन्नत ने चांद देखने के दावा पत्र जारी कर किया. आज पहला रोजा रखा जाएगा. लोगों ने चांद देखते समय सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा. माह-ए-रमजान की मुबारकबाद पेश करते हुए कमेटी ने जनता से अपील की है कि, लॉकडाउन में नमाज घर मेंअदा करें. साथ ही उन्होंने गरीब व जरूरतमंदों की मदद करने की भी अपील की. किसी भी समस्या के लिए तंजीम के रमजान हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल करें.
कमेटी ने सभी लोगों से अपील की कि, आप का पड़ोसी किसी भी हाल में भूखा न सोने पाए इस बात का सभी ख्याल रखें. इफ्तार पार्टी न दें और न ही शिरकत हों. बल्कि इफ्तार पार्टी में खर्च होने वाले पैसों से गरीबों की मदद करें. देश हित में सरकार व प्रशासन का सहयोग करें.
इस मौके पर शहर के नायब काजी मुफ्ती मोहम्मद अजहर शम्सी, मौलाना मकसूद आलम मिस्बाही, कारी शराफत हुसैन कादरी, कारी महबूब रज़ा, इकरार अहमद, मनोव्वर अहमद आदि धर्म गुरु और समुदाय के लोग मौजूद रहे.