ETV Bharat / state

5 लोगों के खिलाफ PCPNDT Act के तहत मुकदमा दर्ज - pcpndt act

गोरखपुर जिले के चौरी चौरा तहसील के भोपा बाजार चौराहे पर स्थित यस पॉली क्लीनिक पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की. इस दौरान लिंग परीक्षण करने की मशीन को सील किया गया. साथ ही 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

5 लोगों के खिलाफ PCPNDT Act के तहत मुकदमा दर्ज
5 लोगों के खिलाफ PCPNDT Act के तहत मुकदमा दर्ज
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 5:48 AM IST

गोरखपुर: जिले में चौरी चौरा तहसील के भोपा बाजार चौराहे पर स्थित यस पॉली क्लीनिक पर जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन के आदेश पर अपर उपजिलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की. लिंग परीक्षण करने की मशीन के साथ 5 लोगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करने के लिए चौरी चौरा पुलिस को सूचित किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पीसीपीएनडीटी अधिनियम (PCPNDT Act) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

जानें क्या है पूरा मामला

गोरखपुर देवरिया मुख्य मार्ग पर चौरी चौरा के भोपा बाजार चौराहे पर एस पॉली क्लिनिक सेंटर पर गुरुवार को जिलाधिकारी के विजेंद्र पांडियन के निर्देश पर अपर उपजिलाधिकारी अनुपन कुमार मिश्र, सुनीता पटेल उप जिला स्वास्थ्य और सूचना अधिकारी गोरखपुर के नेतृत्व में 4 सदस्यों की टीम ने छापेमारी की. साथ ही भ्रूण जांच के आरोप में 5 लोगों के खिलाफ चौरी चौरा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. वहीं मौके से एक जांच मशीन को भी सील किया गया.

5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

छापेमारी कर 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए शिकायत दी गई है, जिसमें डॉ. प्रतिमा सहित 4 अन्य सहयोगी शामिल हैं. मैनुद्दीन, देवरिया के प्रकाश पांडेय, चौरी चौरा की 2 सगी बहनें जो भोपा बाजार की रहने वाली हैं. इन सभी आरोपियों पर पूर्व गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (PCPNDT) एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. चौरी चौरा थाना प्रभारी सन्तोष अवस्थी ने इसकी पुष्टि की है.

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर-लखनऊ फ्लाइट सेवा शुरू, हरदीप सिंह पुरी ने हरी झंडी दिखाई

गोरखपुर: जिले में चौरी चौरा तहसील के भोपा बाजार चौराहे पर स्थित यस पॉली क्लीनिक पर जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन के आदेश पर अपर उपजिलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की. लिंग परीक्षण करने की मशीन के साथ 5 लोगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करने के लिए चौरी चौरा पुलिस को सूचित किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ पीसीपीएनडीटी अधिनियम (PCPNDT Act) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

जानें क्या है पूरा मामला

गोरखपुर देवरिया मुख्य मार्ग पर चौरी चौरा के भोपा बाजार चौराहे पर एस पॉली क्लिनिक सेंटर पर गुरुवार को जिलाधिकारी के विजेंद्र पांडियन के निर्देश पर अपर उपजिलाधिकारी अनुपन कुमार मिश्र, सुनीता पटेल उप जिला स्वास्थ्य और सूचना अधिकारी गोरखपुर के नेतृत्व में 4 सदस्यों की टीम ने छापेमारी की. साथ ही भ्रूण जांच के आरोप में 5 लोगों के खिलाफ चौरी चौरा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. वहीं मौके से एक जांच मशीन को भी सील किया गया.

5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

छापेमारी कर 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए शिकायत दी गई है, जिसमें डॉ. प्रतिमा सहित 4 अन्य सहयोगी शामिल हैं. मैनुद्दीन, देवरिया के प्रकाश पांडेय, चौरी चौरा की 2 सगी बहनें जो भोपा बाजार की रहने वाली हैं. इन सभी आरोपियों पर पूर्व गर्भाधान और प्रसव पूर्व निदान तकनीक (PCPNDT) एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. चौरी चौरा थाना प्रभारी सन्तोष अवस्थी ने इसकी पुष्टि की है.

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर-लखनऊ फ्लाइट सेवा शुरू, हरदीप सिंह पुरी ने हरी झंडी दिखाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.