ETV Bharat / state

माफियाओं में गोरखपुर पुलिस का कहर, करोड़ों की संपत्तियां सीज - Crores of illegal property seized in Gorakhpur

गोरखपुर में पुलिस ने साल 2022 में माफियाओं पर शिकंजा कसा है. गैंगस्टर में निरुद्ध और जेल जाने के साथ कई संपत्तियां सीज (Illegal property seized in Gorakhpur) की गई हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 4:22 PM IST

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कैसे हुई गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई

गोरखपुर: गैंगस्टर एक्ट साल 2022 में अपराधियों और भू माफियाओं के लिए मुसीबत बन गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की सरकार में इस एक्ट को और मजबूती दी गई है. आरोपियों की अवैध संपत्तियों को जब्त किया गया है.

जिले में गैंगस्टर एक्ट (Gangster act in Gorakhpur) के तहत साल 2022 में पुलिस प्रशासन ने मिलकर बड़ी कार्रवाई की हैं. इससे अपराधियों और भूमाफियाओं में हड़कंप मच गया है. 1 से लेकर करीब 500 करोड़ तक की संपत्तियों को सीज करने का अभियान गोरखपुर पुलिस प्रशासन ने मिलकर चलाया था. छापेमारी और जब्ती की कार्रवाई ने गोरखपुर से लेकर लखनऊ, झारखंड, दिल्ली तक अपराधियों के नेटवर्क को ध्वस्त करने दिया. खोराबार पुलिस ने गैंगेस्टर के आरोपी जवाहर यादव की 200 सौ करोड़ की संपत्ति को कर लिया था. 19 दिसंबर को 41.40 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई. वहीं, 18 दिसंबर को 88 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई.

अभी 400 करोड़ की संपत्ति जब्त (Property seized of land mafia in Gorakhpur) की गई. जिसमें जंगल सिकरी, राम अवध नगर स्थित दफ्तर, रानीडीहा स्थित दफ्तर व सिकटौर स्थित 6 प्लॉट को जब्त किया गया था. इससे पहले सुबाबाजार स्थित 7 आवासीय जमीन, सिकटौर करमहिया स्थित एक जमीन, 3 आवासीय जमीन व कार जब्त की गई है. अब पुलिस लखनऊ और झारखंड में भी इनकी संपत्तियों जब्त करने निकल पड़ी है. वहीं, हत्या समेत कई अन्य संगीन मामलों के आरोपी सुधीर सिंह की सैकड़ों करोड़ की संपत्ति को पुलिस ने जब्त कर लिया है. एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गैंगस्टर के इन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. आरोपी जवाहर और उनके बेटों की 4 सौ करोड़ से अधिक की संपत्तियां जब्त होनी है.


हत्या और जालसाजी करने वाले 6 अभियुक्तों के खिलाफ 22 दिसंबर को गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन पर की गई है. गोरखपुर में 28 थाना क्षेत्र में जहां भी नये और पुराने आरोपी अपराध में लिप्त पाए जा रहे हैं. उन पर गैंगस्टर एक्ट लगाया जा रहा है. इसमें सबसे बड़ी कार्रवाई 18 दिसंबर 2022 को हुई. जिसमें आरोपी जवाहर यादव और उसके बेटों को गैंगस्टर एक्ट का आरोपी बनाया गया था. उसके बाद उसकी सैकड़ों करोड़ की संपत्ति जप्त (Property seized under gangster act in Gorakhpur) कर दी गई.

पढ़ें- पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, यात्री सुविधाओं का लिया जायजा

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कैसे हुई गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई

गोरखपुर: गैंगस्टर एक्ट साल 2022 में अपराधियों और भू माफियाओं के लिए मुसीबत बन गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की सरकार में इस एक्ट को और मजबूती दी गई है. आरोपियों की अवैध संपत्तियों को जब्त किया गया है.

जिले में गैंगस्टर एक्ट (Gangster act in Gorakhpur) के तहत साल 2022 में पुलिस प्रशासन ने मिलकर बड़ी कार्रवाई की हैं. इससे अपराधियों और भूमाफियाओं में हड़कंप मच गया है. 1 से लेकर करीब 500 करोड़ तक की संपत्तियों को सीज करने का अभियान गोरखपुर पुलिस प्रशासन ने मिलकर चलाया था. छापेमारी और जब्ती की कार्रवाई ने गोरखपुर से लेकर लखनऊ, झारखंड, दिल्ली तक अपराधियों के नेटवर्क को ध्वस्त करने दिया. खोराबार पुलिस ने गैंगेस्टर के आरोपी जवाहर यादव की 200 सौ करोड़ की संपत्ति को कर लिया था. 19 दिसंबर को 41.40 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई. वहीं, 18 दिसंबर को 88 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई.

अभी 400 करोड़ की संपत्ति जब्त (Property seized of land mafia in Gorakhpur) की गई. जिसमें जंगल सिकरी, राम अवध नगर स्थित दफ्तर, रानीडीहा स्थित दफ्तर व सिकटौर स्थित 6 प्लॉट को जब्त किया गया था. इससे पहले सुबाबाजार स्थित 7 आवासीय जमीन, सिकटौर करमहिया स्थित एक जमीन, 3 आवासीय जमीन व कार जब्त की गई है. अब पुलिस लखनऊ और झारखंड में भी इनकी संपत्तियों जब्त करने निकल पड़ी है. वहीं, हत्या समेत कई अन्य संगीन मामलों के आरोपी सुधीर सिंह की सैकड़ों करोड़ की संपत्ति को पुलिस ने जब्त कर लिया है. एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गैंगस्टर के इन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. आरोपी जवाहर और उनके बेटों की 4 सौ करोड़ से अधिक की संपत्तियां जब्त होनी है.


हत्या और जालसाजी करने वाले 6 अभियुक्तों के खिलाफ 22 दिसंबर को गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन पर की गई है. गोरखपुर में 28 थाना क्षेत्र में जहां भी नये और पुराने आरोपी अपराध में लिप्त पाए जा रहे हैं. उन पर गैंगस्टर एक्ट लगाया जा रहा है. इसमें सबसे बड़ी कार्रवाई 18 दिसंबर 2022 को हुई. जिसमें आरोपी जवाहर यादव और उसके बेटों को गैंगस्टर एक्ट का आरोपी बनाया गया था. उसके बाद उसकी सैकड़ों करोड़ की संपत्ति जप्त (Property seized under gangster act in Gorakhpur) कर दी गई.

पढ़ें- पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, यात्री सुविधाओं का लिया जायजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.