गोरखपुरः कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी का वर्चुअल संबोधन शनिवार को नहीं हो सका. इससे गोरखपुर के कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष निराश दिखे. गौरतलब है कि कार्यकर्ताओं में जोश भरने के इरादे से जिले के गोला तहसील के वीएसएवी पीजी काॅलेज के परिसर में कांग्रेस के पूर्वांचल जोन के ब्लॉक अध्यक्षों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शनिवार से शुरू हुआ. इसका शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने किया. प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस सेवा दल के झंडे को फहराकर और दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया. पूर्व ब्लॉक प्रमुख और पूर्व जिला पंचायत सदस्य डाॅ. विजयानंद तिवारी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया. शिविर में पूर्वांचल के 11 जिलों के 155 ब्लॉक अध्यक्ष उपस्थित रहे. प्रशिक्षकों के द्वारा कांग्रेस के इतिहास, देश निर्माण में कांग्रेस की भूमिका, कांग्रेस के सभी प्रधानमंत्रियों के कार्यों की जानकारी दी गई. साथ ही संगठन निर्माण पर भी मंथन किया गया.
इसे भी पढ़ेंः महिला दिवस पर कांग्रेस नेत्री का अपमान, प्रियंका गांधी से की शिकायत
प्रथम दिन था प्रियंका गांधी का संबोधन
प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी का भी बैठक को वर्चुअल संबोधन करने का कार्यक्रम था, लेकिन किन्ही कारणों से संबोधन नहीं हो सका. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि वर्चुअल संबोधन का कार्यक्रम रविवार को होगा. इसके पीछे तकनीकी गड़बड़ी की बात कही जा रही है. कार्यक्रम सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित था, जहां नेटवर्क की समस्या थी.
![गोरखपुर में बैठक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-gkp-05-congress-workers-disappointed-could-not-get-priyanka-gandhis-virtual-address-pic-7201177_13032021191043_1303f_1615642843_553.jpg)
गांधी जी के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाएगी कांग्रेस
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष लल्लू ने कहा कि गांधी जी के सिद्धांतों को कांग्रेस जन-जन तक पहुंचाएगी. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि संगठन को ग्रामीण स्तर पर मजबूत बनाने के लिए प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने पदाधिकारियों को गांव स्तर तक जुड़ने का निर्देश दिया है. भाजपा और आरएसएस ने समाजिक ताने बाने को बुरी तरह से समाप्त कर दिया है.
![गोरखपुर में बैठक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-gkp-05-congress-workers-disappointed-could-not-get-priyanka-gandhis-virtual-address-pic-7201177_13032021191043_1303f_1615642843_655.jpg)
ये रहे उपस्थित
शिविर में सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पाण्डेय, प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, शर्मा नंद मिश्र, जितेंद्र मोहन गुप्त, प्रदेश ध्वज प्रभारी, सुशील तिवारी, रमा शंकर यादव, सदानन्द गौड़, प्रेम शंकर तिवारी, प्रदेश सचिव कौशल त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान,जिला महासचिव सुनील तिवारी और साहिल विक्रम तिवारी, महेंद्र नाथ मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे.