ETV Bharat / state

पीएम मोदी गोरखपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने गोरखपुर के दौरे के दौरान गोरखपुर रेलवे जंक्शन से 2 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, जिसमें सरकार की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं से जुड़ी प्रतियोगिता जीतने वाले विशेष यात्रियों को भी शामिल किया जाएगा.

PM flagged off Vande Bharat train Gorakhpur
PM flagged off Vande Bharat train Gorakhpur
author img

By

Published : Jul 7, 2023, 7:24 AM IST

Updated : Jul 7, 2023, 3:04 PM IST

पीएम मोदी गोरखपुर में वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

गोरखपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (7 जुलाई) शुक्रवार को गोरखपुर पहुंच गये हैं. इस दौरान वो गोरखपुर रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1 से भारत की बहुप्रतीक्षित सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत की सौगात देंगे. पीएम इस दौरान 2 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. पहली ट्रेन गोरखपुर से खुलकर खलीलाबाद, बस्ती, अयोध्या होते हुए लखनऊ पहुंचेगी. वहीं, दूसरी जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती) वंदे भारत एक्सप्रेस भी रवाना होगी. इसके बाद पीएम मोदी गोरखपुर गीता प्रेस के शाताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे.

पीएम मोदी के स्वागत की तैयारियों में जुटे कलाकार

गौरतलब है कि पीएम के गोरखपुर आगमन को लेकर सभी प्रकार के सुरक्षा मानकों के साथ तैयारियां पूरी कर ली गई है. वंदे भारत ट्रेन में कुछ विशेष यात्री भी शामिल होंगे, जो स्कूली छात्र-छात्राएं हैं. इनमें गोरखपुर की पहली वंदे भारत ट्रेन में यात्रा करने को लेकर काफी उत्सुकता है. वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन यात्रा में इन छात्र-छात्राओं को रेलवे ने पेंटिंग, कविता और स्लोगन प्रतियोगिता के जरिए चुना है.

PM flagged off Vande Bharat train Gorakhpur
पूर्वोत्तर रेलवे ने स्कूलों में प्रतियोगिता के माध्यम से किया बच्चों का चयन

यात्रा में छात्र-छात्राओं के चयन के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने हायर सेकेंडरी स्कूल, एनई रेलवे गर्ल्स इंटर कॉलेज और एनई रेलवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार की शाम यह प्रतियोगिता आयोजित की. इसमें वंदे भारत ट्रेन, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, आजादी का अमृत महोत्सव, एक भारत श्रेष्ठ भारत जैसे विषय पर काव्य और कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें कुल 118 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था.

PM flagged off Vande Bharat train Gorakhpur
पेटिंग प्रतियोगित में छात्रा ने बनाया वंदे भारत ट्रेन

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि, इन प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को वंदे भारत ट्रेन में यात्रा करने का अवसर प्रदान किया गया है. इनकी संख्या करीब चालीस है. पूर्वोत्तर रेलवे पीआरओ ने बताया कि प्रधानमंत्री गोरखपुर रेलवे स्टेशन से दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसमें गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस और जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती) वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल है.

PM flagged off Vande Bharat train Gorakhpur
बुलंद भारत की बुंलद तस्वीर कैप्सन के साथ छात्र ने बनाया स्केच

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही प्रधानमंत्री गोरखपुर रेलवे स्टेशन पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे. लगभग 498 करोड़ रुपये की लागत से गोरखपुर स्टेशन का पुनर्विकास किया जाएगा. जो विश्व स्तरीय यात्री सुविधाएं प्रदान करेगा. बता दें कि प्रधानमंत्री वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने के बाद गीता प्रेस जाएंगे. यहां वह शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में भाग लेंगे. कार्यक्रम के दौरान पीएम चित्रमय शिव पुराण ग्रंथ का विमोचन करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री गीता प्रेस में लीला चित्र मंदिर भी जाएंगे.

PM flagged off Vande Bharat train Gorakhpur
पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करती छात्राएं

ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी गोरखपुर में दिखाएंगे वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी, जानिए कब-कब होगा संचालन

पीएम मोदी गोरखपुर में वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

गोरखपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (7 जुलाई) शुक्रवार को गोरखपुर पहुंच गये हैं. इस दौरान वो गोरखपुर रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1 से भारत की बहुप्रतीक्षित सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत की सौगात देंगे. पीएम इस दौरान 2 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. पहली ट्रेन गोरखपुर से खुलकर खलीलाबाद, बस्ती, अयोध्या होते हुए लखनऊ पहुंचेगी. वहीं, दूसरी जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती) वंदे भारत एक्सप्रेस भी रवाना होगी. इसके बाद पीएम मोदी गोरखपुर गीता प्रेस के शाताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे.

पीएम मोदी के स्वागत की तैयारियों में जुटे कलाकार

गौरतलब है कि पीएम के गोरखपुर आगमन को लेकर सभी प्रकार के सुरक्षा मानकों के साथ तैयारियां पूरी कर ली गई है. वंदे भारत ट्रेन में कुछ विशेष यात्री भी शामिल होंगे, जो स्कूली छात्र-छात्राएं हैं. इनमें गोरखपुर की पहली वंदे भारत ट्रेन में यात्रा करने को लेकर काफी उत्सुकता है. वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन यात्रा में इन छात्र-छात्राओं को रेलवे ने पेंटिंग, कविता और स्लोगन प्रतियोगिता के जरिए चुना है.

PM flagged off Vande Bharat train Gorakhpur
पूर्वोत्तर रेलवे ने स्कूलों में प्रतियोगिता के माध्यम से किया बच्चों का चयन

यात्रा में छात्र-छात्राओं के चयन के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने हायर सेकेंडरी स्कूल, एनई रेलवे गर्ल्स इंटर कॉलेज और एनई रेलवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार की शाम यह प्रतियोगिता आयोजित की. इसमें वंदे भारत ट्रेन, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, आजादी का अमृत महोत्सव, एक भारत श्रेष्ठ भारत जैसे विषय पर काव्य और कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें कुल 118 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था.

PM flagged off Vande Bharat train Gorakhpur
पेटिंग प्रतियोगित में छात्रा ने बनाया वंदे भारत ट्रेन

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि, इन प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को वंदे भारत ट्रेन में यात्रा करने का अवसर प्रदान किया गया है. इनकी संख्या करीब चालीस है. पूर्वोत्तर रेलवे पीआरओ ने बताया कि प्रधानमंत्री गोरखपुर रेलवे स्टेशन से दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसमें गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस और जोधपुर-अहमदाबाद (साबरमती) वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल है.

PM flagged off Vande Bharat train Gorakhpur
बुलंद भारत की बुंलद तस्वीर कैप्सन के साथ छात्र ने बनाया स्केच

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही प्रधानमंत्री गोरखपुर रेलवे स्टेशन पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे. लगभग 498 करोड़ रुपये की लागत से गोरखपुर स्टेशन का पुनर्विकास किया जाएगा. जो विश्व स्तरीय यात्री सुविधाएं प्रदान करेगा. बता दें कि प्रधानमंत्री वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने के बाद गीता प्रेस जाएंगे. यहां वह शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में भाग लेंगे. कार्यक्रम के दौरान पीएम चित्रमय शिव पुराण ग्रंथ का विमोचन करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री गीता प्रेस में लीला चित्र मंदिर भी जाएंगे.

PM flagged off Vande Bharat train Gorakhpur
पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करती छात्राएं

ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी गोरखपुर में दिखाएंगे वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी, जानिए कब-कब होगा संचालन

Last Updated : Jul 7, 2023, 3:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.