गोरखपुरः प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने मंगलवार को एक निजी कार्यक्रम के चलते गोरखपुर पहुंचे. यहां मीडिया से बात करते हुए एक बार फिर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखिलेश चापलूसों से घिर गए हैं, जबकि उनके साथ जो समाजवादी लोग हैं उनसे हमारी ही असली समाजवादी पार्टी है. उनके यहां कोई लालची नहीं है.
मैनपुरी के लोकसभा उपचुनाव पर शिवपाल ने कहा कि यह देश और प्रदेश के तकदीर का फैसला करेगा. तेज प्रताप के नाम के समर्थन पर शिवपाल ने गोलमोल जवाब दिया. उन्होंने कहा कि पहले सपा की तरफ नाम आ जाने दो. खुद के चुनाव मैदान में उतारने पर कहा कि अभी ऐसा को फैसला नहीं लिया है. अपर्णा यादव के भाजपा से मैनपुरी से चुनाव लड़ने पर शिवपाल ने कुछ भी नहीं बोला. मीडिया से सवाल हुआ कि अगर भारतीय जनता पार्टी आपको ही समर्थन देकर यूपी लोकसभा चुनाव लड़ा दे तो आप तैयार हैं. आप समय-समय पर योगी की तारीफ करते हैं. इस पर शिवपाल ने कहा हम तो योगी जी को सुझाव भी देते हैं समय आने दीजिए सब बताएंगे.
उन्होंने यह भी कहा कि यूपी में होने जा रहे नगर निकाय चुनाव में उनकी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव में उतरेगी. उन्होंने हर जिले और शहर में पार्टी के पदाधिकारियों को इसके लिए अधिकृत कर दिया है कि वह कार्यकर्ताओं का चयन कर उन्हें चुनाव में उतारें. हर सीट पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की मजबूत उपस्थिति हो ऐसा दिखे. शिवपाल ने यह भी दावा किया कि नगर निकाय चुनाव में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी.
पढ़ेंः शिवपाल यादव बोले- मैनपुरी और रामपुर उपचुनाव में बड़ों के फैसले का कर रहे इंतजार